Find the Best ममत्व Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Nandini Rastogi
ममत्व का एहसास है जिंदगी । प्यार की मनुहार है जिंदगी । रोते को हंसाती है जिंदगी । खट्टा मीठा सा स्वाद है जिंदगी । । ©Nandini Rastogi #अहसास #ममत्व
Sonu Sharma
🌹🌹एक #स्त्री और #पुरुष की सच्ची #मित्रता किसी #शक की #मोहताज नही होती... #अपनी #सोच को #बदलिए,,, 🤔 #प्यार किया #पिता से तो #अच्छी #बेटी कहलाई, ❤️👉👳 #प्यार किया #भाई से तो #अच्छी# बहन कहलाई, ❤️👉👦 किया #पति से #प्यार तो #पतिव्रता कहलाई, ❤️👉🤴 #सेवा की जब #ससुर की तो #संस्कारी_बहू कहलाई, ❤️👉🎅 #ममत्व जताया #बेटो पर तो #ममता की #मूरत कहलाई, ❤️👉👩👦👦 एक #दोस्त बनाया दिल से 👫 तो वो क्यों #चरित्रहीन कहलाई. ©Sonu Sharma #parent
Aparna Singh
"माँ" सुंदरता की मूरत है वो सबसे खूबसूरत है वो हाथों में उसके है स्वाद करना सिखाए मीठे संवाद प्यार को उसके "ममता" का नाम मिला सब खोने पर भी उसका स्नेह साथ मिला उसके उल्लेखन को है शब्द भी कम से लगने लगे "माँ का समर्पण" है ही ऐसा जिसके सामने सागर भी कम गहरा लगने लगे ❤️ #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqhindipoems #माँ #ममता #ममत्व Best YQ Hindi Quotes
❤️ #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #yqhindipoetry #yqhindipoems #माँ #ममता #ममत्व Best YQ Hindi Quotes
read moreswati soni
(वात्सल्य की चाह ) संसार की पनाह में कितने राही आते जाते , कभी अपने कभी परायापन भी जो निभाते , सभी रिश्तों की डोर थामे एक सूत पिरोती बस एक ही राह , जिसको कहते हैं वात्सल्य की चाह , आओ बताऊँ सभी को वात्सल्य की भावना का सार , जो भी बंधु मानव और पशु जुड़े जब भावनाओं में , प्रेम की और अपनत्व की आभा ओढ़े दर्शायी जाए जो आश , बस एक वहीं है ममत्व रूपी वात्सल्य की बात , रूप अनेक है वात्सल्य तेरे , कभी बचपन की यादों में तो कभी हर रिश्ते को तु घेरे , मगर ममता की जो बात करने जाती हूँ , बस वहीं से वात्सल्य की सही परिभाषा पाती हूँ , सार है ममता का ,आधार है वात्सल्य , अपनी संतान के प्रति प्रेम अनुभूति की साख है , माँ बिन कोई न सींचें इस भाव को , माँ करुणा और प्रेम ममत्व की मूर्त , जिनकी कृपा से ही संसार में रिश्तों के प्रेम की बहार है । #स्वाति_की_कलम_से #nojotopoem by #swatikiqalumse #like#comments😎🙏 Satyaprem Internet Jockey
#nojotopoem by #swatikiqalumse #Likecomments😎🙏 Satyaprem Internet Jockey
read moreChoubey_Jii
माँ कैसे तुम हम बच्चों से अथाह प्रेम कर लेती हो #हमारी_बातें अधरों से नहीं नैनों से ही पढ़ लेती हो माँ क्यों तू नाराज नहीं होती, ऊंची तेरी आवाज नहीं होती माँ कैसे हमारी नादानियों को तुम सीने में दफ़न कर लेती हो माँ ममता की मूरत हो तुम, ऊपरवाले की सूरत हो तुम माँ हर दर्द को कैसे मेरे तुम आलिंगन से ही हर लेती हो माँ हम कितना तुम्हें सताते हैं, गुस्सा आने पर चिल्लाते हैं माँ तुम मुसकुरा कर गुस्से को मेरे अपने आंचल में भर लेती हो माँ क्यों इतनी अच्छी हो तुम, दिल की इतनी क्यों सच्ची हो तुम माँ तुम हर बुरी नजर को कैसे चूल्हे में ही भसम कर देती हो माँ नौ महीने कोख में पाला है मुँह से #उफ्फ तक ना निकाला है माँ सीने से अपने तुम दुग्ध पिला फिर हमको जीवंत कर देती हो माँ ममत्व का सागर हो तुम, अथाह प्रेम की गागर हो तुम माँ कैसे नैनों में गम को छुपा बस प्यार की बारिश कर लेती हो #चौबेजी #चौबेजी #माँ #मातृदिवस #mothersday #mother #ममत्व #mom
Choubey_Jii
औरत के हैं रूप कई पर माँ जैसा है कोई और नहीं उसकी ममता के टक्कर का इस दुनिया में कोई प्रेम नहीं माँ जब आलिंगन करती है माथे पर चुम्बन करती है खिल जाते हैं रूख़्सार मेरे अधरों पर मुस्कां आती है इन होठों पर छाई मुस्कां जो तेरे कारण आती है इन रूख़्सारों की रंगत की इस दुनिया में कोई होड़ नहीं औरत के हैं रूप कई पर माँ जैसा है कोई और नहीं गोद में मेरा सिर रखकर माँ जब प्यार से हाथ फिराती है दफ्तर की थकान सारी पल भर में गुम हो जाती है जो नींद तेर आंचल में तेरी लोरी सुनकर आती है महंगे गद्दों पर सोकर देखा कहीं आती है वो नींद नहीं औरत के हैं रूप कई पर माँ जैसा है कोई और नहीं #चौबेजी #चौबेजी #माँ #ममत्व #नोजोटो #नज्म #nojoto
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited