Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अमृता_प्रीतम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अमृता_प्रीतम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअमृता प्रीतम की शायरी, अमृता नाम की राशि, इमरोज़ अमृता की कहानी, अमृता की राशि, अमृता प्रीतम की कविताएँ,

  • 17 Followers
  • 15 Stories

HintsOfHeart.

Dhun

Monika Vimal

Chanchal Chaturvedi

रसीदी टिकट पढ़ने केे बाद केे ख्यालात

अमृता प्रितम केे बारे में कुछ भी कहने के लिये 
मैं बहुत छोटी हूँ.किसी के लिये भी अमृता होना 
मुमकिन नहीं.मगर इमरोज?इमरोज तो कोई 
हो ही नहीं सकता.कि कोई अमृता किसी इमरोज 
की पीठ पर किसी साहिर का नाम लिखे और 
इमरोज उतने ही प्यार से मुस्कुरा दे जैसे उसकी 
पीठ पर अमृता ने उसका ही नाम लिखा हो. 
जब की खबर है उसे ये साहिर का नाम है 
इमरोज का नहीं.और यूं ही 40 साल अपनी 
अमृता से अपनी पीठ पर साहिर का नाम 
मुस्कुरा कर लिखवाते हुए गुज़ार देना 
ये इमरोज हो जाना है.मगर कोई इमरोज तो 
हो ही नहीं सकता.

©Chanchal Chaturvedi #रसीदीटिकट #अमृता_प्रीतम #BookReview 

#peace

Siddharth kushwaha

काश! कि मैं साहिर
या इमरोज होता,
तुम मुहब्बत की निशानी
अमृता होती,
साहिर को ही ढूंढती हर पल
तुम्हारी निगाहें,
फिर हारकर इकरोज तुम
इमरोज की बाहों में होती।

©Siddharth kushwaha 💞
#साहिर_लुधियानवी #अमृता_प्रीतम #इमरोज #कानपुर

Chitra Chakraborty

#अमृता_प्रीतम मैं तुझे फिर मिलूँगी

read more

RAVINANDAN Tiwari

आगे क्या लिखा है
आज इन तक़दीरों से
कौन पूछने जायेगा...
उम्र के काग़ज़ पर —
तेरे इश्क़ ने अँगूठा लगाया,
हिसाब कौन चुकायेगा !
क़िस्मत ने एक नग़मा लिखा है
कहते हैं कोई आज रात
वही नग़मा गायेगा
-अमृता प्रीतम #अमृता_प्रीतम

Shashikant Kendre

#इंसान_अपने_अकेलेपन_से_निजात_पाने_के_लिए मुहब्बत करता है और मुहब्बत इस बात की तस्दीक करती है कि उसका अकेलापन अब ताउम्र कायम रहेगा. #अमृता_प्रीतम...~~❤️~~HBD #मेरा_दिल_शहतूत_का_पत्ता, तेरा इश्क रेशम का कीड़ा, सुबह शाम पत्ते को खाता और नरम रेशम बुनता

read more
इंसान_अपने_अकेलेपन_से_निजात_पाने_के_लिए मुहब्बत करता है और मुहब्बत इस बात की तस्दीक करती है कि उसका अकेलापन अब ताउम्र कायम रहेगा. 

अमृता_प्रीतम...~~❤️~~

मेरा_दिल_शहतूत_का_पत्ता,
तेरा इश्क रेशम का कीड़ा,
सुबह शाम पत्ते को खाता
और नरम रेशम बुनता #इंसान_अपने_अकेलेपन_से_निजात_पाने_के_लिए मुहब्बत करता है और मुहब्बत इस बात की तस्दीक करती है कि उसका अकेलापन अब ताउम्र कायम रहेगा. 

#अमृता_प्रीतम...~~❤️~~HBD

#मेरा_दिल_शहतूत_का_पत्ता,
तेरा इश्क रेशम का कीड़ा,
सुबह शाम पत्ते को खाता
और नरम रेशम बुनता

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

अमृता प्रीतम

read more
मैं वह लानत हूँ
जो इन्सान पर पड़ रही है
मैं उस वक़्त की पैदाइश हूँ
जब तारे टूट रहे थे
जब सूरज बुझ गया था
जब चाँद की आँख बेनूर थी
मेरी माँ की कोख मज़बूर थी

#अमृता_प्रीतम 
#जन्मजयंती अमृता प्रीतम

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile