Find the Best बेबफा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेबफा shayari, बेबफा सनम शायरी, बेबफा status, बेबफा सनम फिलम, बेबफा बेबफा डीजे सॉन्ग,
Suditi Jha
क्या बिगाड़ लेगी तू मेरा! ऐ जिंदगी हो जाएगी तू भी बेबफा एक दिन किसी अपने की तरह #qsstichonpic2049 #yqdidi #yqbaba #कोराकाग़ज़ #life #बेबफा #किसीतरह #ऐज़िन्दगी
Yashpal singh gusain badal'
बेबफा हरे हैं जख्म और वो खुश हैं ये देख-देख करके, हमारी बद्दुआएं काम आयी हैं आखिर एक-एक करके । उसने तो कहाँ छोड़ी थी कसर मुझे बर्बाद करने में, वो तो हम ही निकाल लाये खुद को, किसी तरह बचा करके। आखिर इंतकाम कितना अंधा बना देता है आदमी को, वही दुश्मन बन जाता है ,जिसे देखा था कभी प्यार करके। कितने भी सितम करलो "बादल", कभी तो इन्तहा होगी, सूरज भी जरूर निकलेगा कभी, बादलों को सुखा करके। मैंने भी नहीं छोड़ी है जिद, खाकर के लाखों ठोकर, कोंपलें भी फूटेंगी जरूर,रख बीजों को जरा भिगा करके। रखे हैं कितने उपवास उसने तिरी उम्र ए दराज के लिए, तुझे मिलेगा कैसे सुकून , उसके आंशू गिरा करके । रचना- यशपाल सिंह "बादल" ©Yashpal singh gusain badal' हरे हैं जख्म और वो खुश हैं ये देख-देख करके, हमारी बद्दुआएं काम आयी हैं आखिर एक-एक करके । उसने नहीं छोड़ी थी कसर मुझे बर्बाद करने में, मगर हम ही निकाल लाये खुद को, किसी तरह बचा करके। आखिर इंतकाम कितना अंधा बना देता है आदमी को, वही दुश्मन बन7 जाता है ,जिसे देखा था कभी प्यार करके।
हरे हैं जख्म और वो खुश हैं ये देख-देख करके, हमारी बद्दुआएं काम आयी हैं आखिर एक-एक करके । उसने नहीं छोड़ी थी कसर मुझे बर्बाद करने में, मगर हम ही निकाल लाये खुद को, किसी तरह बचा करके। आखिर इंतकाम कितना अंधा बना देता है आदमी को, वही दुश्मन बन7 जाता है ,जिसे देखा था कभी प्यार करके।
read moreAvi Oberoi
#प्यार ऐसा किसी से किया ना करो, हमनशीं #बेबफा तुम हुआ ना करो, #मैकशी का नशा,यार अच्छा नही, रात दिन #मैकदो में पिया ना करो, #पैग दो पैग तक तुम #संभल जाओगे, #इल्तिज़ा है गले तक #पिया ना करो, #जिंदगी से हुये आज #बेज़ार हम,, #जिंदगी की दुआ तुम #दिया ना करो, #Heart
Avi Oberoi
#प्यार ऐसा किसी से किया ना करो, हमनशीं #बेबफा तुम हुआ ना करो, #मैकशी का नशा,यार अच्छा नही, रात दिन #मैकदो में पिया ना करो, #पैग दो पैग तक तुम #संभल जाओगे, #इल्तिज़ा है गले तक #पिया ना करो, #जिंदगी से हुये आज #बेज़ार हम,, #जिंदगी की दुआ तुम #दिया ना करो, #alone
Rʌvɩ vɘʀɱʌ
तैरना🏊 हैं तो समुन्दर🏖️ में तैरो नदी-नालो👎 में क्या रखा है प्यार❤️ करना है तो मां- बाप👵👴 से करो इन बेबाफाओ👭 में क्या रखा हैं! ✍️_Ravi Verma #मांबाप #बेबफा #प्यार
शुभम जैन सिद्ध
जरूरत नही है इस दिल को तुम्हे मनाने की । दिल की तो आदत है बेबफा से दिल लगाने की । हम जानते है मोहब्बत तुम हमसे ही करती हो । ये तो आदत है तुम्हारी हमसे बेबफा कहलवाने की ।। शुभम जैन"सिध्द" Prinal Royal Saurabh Pandit KC Creationz रूहदार Akash Chendge
Prinal Royal Saurabh Pandit KC Creationz रूहदार Akash Chendge
read moreअंकुरनामा
जितनी ईमानदार तुम हो हमारे रिश्ते में उतनी ईमानदारी से में भी रिश्ता निभा रहा हूँ कुछ तुम बेबफा हो गई हो, कुछ में खुद को बेबफा बना रहा हूँ । #untoldpoetry
@satya381
ये साथी जाम भर भर कर देता जा, आज उसकी याद आई है। मुझे नफरत है जिसके नाम से भी उसी की याद में मेरी आँख क्यों?भर आयी है।। #बेबफा #यार मेरा Sachika Gupta Havaruni Dueby Kalika Jitendra Singh Laxmi Kumari Shambhu Kumar Gupta
Sudipta Mazumdar
छीना है दिल का सुकून तो गम नही मुझें मिटा ना पाया यादों को तेरे, मेरे दिल से बेबफाई की जो तूने ओ बेबफा नज़रों से खुद ही, खुद को गिराया #बेबफा
Chandrika Lodhi
एक किस्सा सुना देते है तख्लुफ उनकी मिटा देते है जब से दिदार उनका हुआ खुद को भुला बैठे उनको तो मालूम ही नही फिर दोस्त हमारे उनको बेबफा मान बैठे शायर है महफिले रोज जमती है फरमाएशे बेफाई की हर दिल से उठती है हम उनको बेबफा कैसे कह दे जो इस दिल की रानी है दिल तोड़े भी कैसे अभी हमारा इजहार और उनका इंकार बाकि है पर खफा हम महफिल में बैठे यारो को कैसे कर दे उनसे भी तो हमारी यारी है इसलिए किस्सा प्यार का पढना चाहते है आओ तुम जिंदा कर दो इस महफिल को आज हम भी महफिल में बैठ कुछ सुनना चाहते है प्यार पर लिखा बहुत है लेकिन आज महसूस करना चाहते है #NojotoQuote