Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बीते_लम्हे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बीते_लम्हे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 7 Stories

✍️Adi

हम शक्ल तो बहुत है 
 पर कोई हमसफ़र नहीं 

अफ़सोस,उम्मीद है हंसने की 
पर कई अरसे से हंसा  नहीं 

ना उम्मीद रख हंसने की ,
ऐ जिंदगी 
शायद कोई मिला  नहीं 

(✍️Adi......)

©Adi #बीते_लम्हे 
#कुछ_अल्फाज़

Ritu shrivastava

थी न कोई उम्मीद मगर,साथ मजबूत सहारे थे।
अश्कों की बूंद थी मगर सुकून के किनारे थे,
उड़ लेते थे हम भी आसमान में पंख पखारे ,
काश वो शाम फिर आ जाती जब हम तुम्हारे तुम हमारे थे।

©Ritu shrivastava #बीते_लम्हे

Rahul pareek(RP)

तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,  

मान लिया अब बदल गयी जिंदगी तेरी,,, पर मुझसे जुड़े दिल के तार और वो किया मुझसे बेइंतेहा प्यार,,
 मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें,, याद तो है ना 


अब मुझ पर भी थोड़ा तरस खालो यार,,, मै अकेला हु तेरे बिन मुझे भी कुछ बहला  दो यार 

वो अकेलेपन में साथ निभाना तो याद है ना 
मुझसे किये वो वादे, बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

तेरा मुझे वो हर बार पागल कहना,, हर बार मेरे साथ ही रहना  ,,, याद तो है ना,,,मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना. 

मै खुश हु तेरी ख़ुशी से,, पर मलाल तो है ना 
मेरे दिल में हो बेशक़ पर पास नहीं ये बड़ा सवाल तो है ना 
तुझे मेरा प्यार और मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें याद तो है ना 

अगर मुझे बार बार युही सताओगी,,, मै मर जाउगा और फिर पछताओगी,,, मेरे ये शब्द सुने होंगे जब हमने एक दूजे से वादे किये होंगे,,,
  मुझसे किये वादे, वो बीते लम्हे और रातें  याद तो है ना |
 
जिंदगी भर का वादा है तेरे लिए जीना  मरणा यही मेरा इरादा 


तुझे वो बात तो याद है ना,, वो बीते लम्हे और रात तो याद है ना,,,


RP #बीते_लम्हे

Sachin Chaudhari

अर्ज किया है..... 


रखे होंगे तुमने जब वहाँ कदम जहाँ हम मिलते थे कभी ,
यादों की एक धुंध सी छायी होगी...

तेरा न चाहते हुये भी हम दोनों की वो मुलाकातें याद तो आयी होंगी...

फिर मन में कसक लिए तेरी होंठों पर मुस्कान आयी होगी !! #याद#बीते_लम्हे#कसक#मुस्कान

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile