Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दहेज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दहेज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 37 Followers
  • 140 Stories

s bhardwaj

#दहेज़

read more

Sonam kuril

#दहेज़

read more
अजब रिवाज़ है साहेब,
जो लोग बहु के मायके से आये दहेज़ में खुश नहीं होते,
वही लोग बेटी के ससुराल वालो को दहेज़लोभी कहते है |

©Sonam kuril #दहेज़

Shahana Parveen

जिसको लाये थे पूरे समाज के सामने सजा संवार कर अपने घर
उसको ही एक दिन कर के बन्द कमरा आग से जला दिया 

यों तो कहा था कि ले ज रहे हैं बहू को बेटी बना कर 
पर बात जब दहेज़ की आई तो सब कुछ भुला दिया 

वो चीखती रही गिड़गिड़ाती रही सबको अपने अंदर  पनपती नन्हीं ज़िन्दगी की दुहाई दे कर
इंसान रूपी राक्षसों ने उसकी भी मौत की नींद सुला दिया  #दहेज़
#प्रथा
#आग
#मौत
#राक्षस
#social_evil
#stand_against_dowry
#take_a_step

Vijay Ratiya

#letter

read more
सब ने पूछा बहु #दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या #छोड़ आई🙏
#RespectGirls♥️

©Vijay Ratiya #letter

aman6.1

जली आग अज्ञान की इंसान लोभी होये,विवाह होये पवित्र बंधन दहेज़ में सौदा होये.भरे ना पापी पेट फिर औरत ही औरत को खाये,बनाया होवे जिसको बेटी उसी को ये तड़पायें,ना दे पावे ग़रीब बाप दहेज़ जब,तो ये फिर बहु को ज़िंदा जलायें। Follow more such stories on @Nojotoapp
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Rupam kumari Archna tiwari Bhupinder Kaur #suman# varsha swaroop  NQ Priyanka

Sonam kuril

#दहेज़, #कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है

read more
बेटियां  जल रही है दहेज के नाम पर ,
कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है ,
रूहे चीत्कार कर रही बहुओं की ,
कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है |
घर जल गए , शहर शमशान हो गए ,
धूमल पड़ गयी छाप सच्चे रिश्तों की ,
फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है |
 सदियां गुजर गयी , 
एक पिता जो बेटी को कन्यादान में देता था उपहार ,
आज खुद को मिटा कर दहेज़ देता है ,
अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए अपना आशियाना भी बेंच देता है ,
फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है ,
जो  कहते है दहेज़ एक कुरीति है ,
जो कहते है दहेज़ एक कुरीति है ,
पर सबसे छिपा कर खुद भी ,
ये काला व्यापार करता है ,
यूँ सड़कों पर होते हज़ारों तमाशे है ,
फिर कंधे पर दहेज में जाली लाश लिए ये कौन खड़ा है ,
बेटियां जल रही है दहेज़ के नाम पर ,
कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है |
वो कहते है हमे बेटी के सिवा कुछ नहीं चाहिए ,
फिर पीठ पीछे चुपके से ये मांग कौन करता है ,
जो आपकी मर्जी हो कहकर ,जो अपनी मांगे पूरी करता है,
जितना ऊँचा पद होगा , दहेज़ भी उतना ही महंगा होगा ,
वो निर्लज्ज. लोभी , सोच में उतना ही निचा होगा ,
आज कल तो सरकारी नौकर ,खुद का सीना थोक,शान से भीख मांगते है ,
कहते है मै सरकारी अफसर ,
फिर दौलत के नशे में चूर , कौड़ी में बिक जाते है ,
एक बाप कर्ज़ों में डूब गया और वो कहते है की तेरे बाप ने दिया क्या है ,
जाने कितनी जल गयी और जाने कितनी जल जाएँगी ,
इस दहेज़ की होली में ये सारी दुनिया जल  जाएगी ,
किसी की माँ ,किसी की बेटी ,
किसी की बहिन जल जाएगी,
ह्रदय दुखता आत्मा भी रोती है सोना की  ,
फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है | #दहेज़,
#कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है

Deepak usha mukund

read more
जब भी कोई आहट होती हैं
मेरे दरख्तों की साखों पर
एक चिड़िया याद आती है 
जो कभी मेरे घर की थी
जब भी कोई हरक़त होती हैं
मेरी इन किवाड़ों पर
एक गुड़िया बाबा बुलाती हैं
जो कभी मेरे घर की थी।।
था पाला नाज़ों से उसको
बचाया हर,कुरीति बुराई से
पर उसको ना बचा पाया मैंने
इस जमाने की प्रीत पराई से
बचपन मे बताया जो काम गलत
बीती किशोर चतुराई में
पर उसको न मैं बता सका
घाटे है बड़ी भलाई में
थी बातें उसकी बेबाक़ सभी
लड़ जाती गैरों के भी हक़ के लिए
जो सीखे उसने संस्कार सभी 
जहाँ गयी उधर भी छाप दिए
हुई गुड़िया बड़ी समय ससुराल हुआ
हुई शादी दांम्पत्य खुशहाल हुआ
उसे गये वहाँ अभी साल  हुआ
कान फूंका किसी ने बवाल हुआ
ससुराल वालों की मांगे अधूरी थी
कैसे भी करके मैंने पूरी की
लालच उनकी और बढ़ने लगी थी
दहेज़ की आग में गुड़िया जलने लगी थी
वो आग दहेज़ की अब बढ़ चुकी थी
मेरी गुड़िया उसकी सूली चढ़ चुकी थी
जो कहते थे देवी, गौरा उसको
जला दिये थे दहेज़ में
जो कभी फूलों की टोकरी में थी
अब सो गई थी कांटो की सेज में
याद जो आती हैं उसकी अब
किवाड़ों की ओर मैं तकता हुँ
कहदे आके बाबा मुझकों
उसकी राह मैं देखता हूं
अब जब भी कोई आहट होती हैं
मेरे दरख्तों की साखों पर
एक चिड़िया याद आती है 
जो कभी मेरे घर की थी
जब भी कोई हरक़त होती हैं
मेरी इन किवाड़ों पर
एक गुड़िया बाबा बुलाती हैं
जो कभी मेरे घर की थी।।














 #NojotoQuote

Amit Tiwari

#hansi #nojotohindi #Love #Family# kavishala #kalakaksh कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है  दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से  जीवित  हो जाती है  पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है  जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है 

read more
मुझे हस्सीआती है जब  कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है 

दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से  जीवित  हो जाती है 
पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है 

जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है 
मुझे हंसी आती है जब हमारा समाज ये देख कर चुप रहता है 
हर सामने वाले को दहेज़ बुरा है मत लेना कहता है 
और पीठ पीछे खुद बिछू बन डंक मार जाता है 
हमारा समाज हँसता है मुस्कुराता है 
मुझे हंसी आती है जब ये कुछ न कहता है ... न छुपाता है 
दहेज़ बुरा है , बुरा है कह कर बस मगरमछ वाले आंसू बहता है  #hansi #Nojoto #Nojotohindi #love #family# kavishala #kalakaksh
कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है 

दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से  जीवित  हो जाती है 

पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है 

जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है 

Aakhir

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile