Find the Best दहेज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
s bhardwaj
Nature Quotes कुदरत ने जरा सा अंतर क्या किया लड़की और लड़के में, ये खुदगर्ज इंसान तो उसकी कीमत लगा बैठे लड़के वाले हैं हम, हम क्यों झुके लड़की वाले हैं हम,हम कैसे उठे अपनी कमाई लगा दी बेटी तुझे पढ़ाने में अब तो कर्ज लेना ही पड़ेगा तेरी शादी कराने में वह तो लड़के वाले हैं, भाई उनका तो गुरुर है हम लड़की वाले हैं,भाई हम तो मजबूर हैं उनका लड़का है तो मांगने का पूरा हक है उनकी मांगे कब बढ़ जाए क्या इनमें कोई शक है तो क्या हुआ बेटी तेरी पढ़ाई में बराबरी का हिस्सा है वह लड़के वाले हैं उनका तो अलग ही किस्सा है वह लड़के वाले हैं कहीं हमसे रूठ न जाए उनकी खातिरदारी करने में कहीं हमसे कुछ छूट न जाए सृष्टि सिंह ✍️✍️✍️ ©Bindass writer #दहेज़
Sonam kuril
अजब रिवाज़ है साहेब, जो लोग बहु के मायके से आये दहेज़ में खुश नहीं होते, वही लोग बेटी के ससुराल वालो को दहेज़लोभी कहते है | ©Sonam kuril #दहेज़
Shahana Parveen
जिसको लाये थे पूरे समाज के सामने सजा संवार कर अपने घर उसको ही एक दिन कर के बन्द कमरा आग से जला दिया यों तो कहा था कि ले ज रहे हैं बहू को बेटी बना कर पर बात जब दहेज़ की आई तो सब कुछ भुला दिया वो चीखती रही गिड़गिड़ाती रही सबको अपने अंदर पनपती नन्हीं ज़िन्दगी की दुहाई दे कर इंसान रूपी राक्षसों ने उसकी भी मौत की नींद सुला दिया #दहेज़ #प्रथा #आग #मौत #राक्षस #social_evil #stand_against_dowry #take_a_step
Vijay Ratiya
सब ने पूछा बहु #दहेज़ में क्या-क्या ले आई, किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या #छोड़ आई🙏 #RespectGirls♥️ ©Vijay Ratiya #letter
aman6.1
जली आग अज्ञान की इंसान लोभी होये,विवाह होये पवित्र बंधन दहेज़ में सौदा होये.भरे ना पापी पेट फिर औरत ही औरत को खाये,बनाया होवे जिसको बेटी उसी को ये तड़पायें,ना दे पावे ग़रीब बाप दहेज़ जब,तो ये फिर बहु को ज़िंदा जलायें। Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Rupam kumari Archna tiwari Bhupinder Kaur #suman# varsha swaroop NQ Priyanka
Follow more such stories on @Nojotoapp #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #Poetry #Quote #wordporn #qotd #igwriters #nojotoapp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #Stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #Love #Thoughts #igwriterclub Rupam kumari Archna tiwari Bhupinder Kaur #SUMAN# varsha swaroop NQ Priyanka
read moreSonam kuril
बेटियां जल रही है दहेज के नाम पर , कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है , रूहे चीत्कार कर रही बहुओं की , कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है | घर जल गए , शहर शमशान हो गए , धूमल पड़ गयी छाप सच्चे रिश्तों की , फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है | सदियां गुजर गयी , एक पिता जो बेटी को कन्यादान में देता था उपहार , आज खुद को मिटा कर दहेज़ देता है , अपनी बेटी की ख़ुशी के लिए अपना आशियाना भी बेंच देता है , फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है , जो कहते है दहेज़ एक कुरीति है , जो कहते है दहेज़ एक कुरीति है , पर सबसे छिपा कर खुद भी , ये काला व्यापार करता है , यूँ सड़कों पर होते हज़ारों तमाशे है , फिर कंधे पर दहेज में जाली लाश लिए ये कौन खड़ा है , बेटियां जल रही है दहेज़ के नाम पर , कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है | वो कहते है हमे बेटी के सिवा कुछ नहीं चाहिए , फिर पीठ पीछे चुपके से ये मांग कौन करता है , जो आपकी मर्जी हो कहकर ,जो अपनी मांगे पूरी करता है, जितना ऊँचा पद होगा , दहेज़ भी उतना ही महंगा होगा , वो निर्लज्ज. लोभी , सोच में उतना ही निचा होगा , आज कल तो सरकारी नौकर ,खुद का सीना थोक,शान से भीख मांगते है , कहते है मै सरकारी अफसर , फिर दौलत के नशे में चूर , कौड़ी में बिक जाते है , एक बाप कर्ज़ों में डूब गया और वो कहते है की तेरे बाप ने दिया क्या है , जाने कितनी जल गयी और जाने कितनी जल जाएँगी , इस दहेज़ की होली में ये सारी दुनिया जल जाएगी , किसी की माँ ,किसी की बेटी , किसी की बहिन जल जाएगी, ह्रदय दुखता आत्मा भी रोती है सोना की , फिर कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है | #दहेज़, #कौन कहता है परिवर्तन आ रहा है
Deepak usha mukund
जब भी कोई आहट होती हैं मेरे दरख्तों की साखों पर एक चिड़िया याद आती है जो कभी मेरे घर की थी जब भी कोई हरक़त होती हैं मेरी इन किवाड़ों पर एक गुड़िया बाबा बुलाती हैं जो कभी मेरे घर की थी।। था पाला नाज़ों से उसको बचाया हर,कुरीति बुराई से पर उसको ना बचा पाया मैंने इस जमाने की प्रीत पराई से बचपन मे बताया जो काम गलत बीती किशोर चतुराई में पर उसको न मैं बता सका घाटे है बड़ी भलाई में थी बातें उसकी बेबाक़ सभी लड़ जाती गैरों के भी हक़ के लिए जो सीखे उसने संस्कार सभी जहाँ गयी उधर भी छाप दिए हुई गुड़िया बड़ी समय ससुराल हुआ हुई शादी दांम्पत्य खुशहाल हुआ उसे गये वहाँ अभी साल हुआ कान फूंका किसी ने बवाल हुआ ससुराल वालों की मांगे अधूरी थी कैसे भी करके मैंने पूरी की लालच उनकी और बढ़ने लगी थी दहेज़ की आग में गुड़िया जलने लगी थी वो आग दहेज़ की अब बढ़ चुकी थी मेरी गुड़िया उसकी सूली चढ़ चुकी थी जो कहते थे देवी, गौरा उसको जला दिये थे दहेज़ में जो कभी फूलों की टोकरी में थी अब सो गई थी कांटो की सेज में याद जो आती हैं उसकी अब किवाड़ों की ओर मैं तकता हुँ कहदे आके बाबा मुझकों उसकी राह मैं देखता हूं अब जब भी कोई आहट होती हैं मेरे दरख्तों की साखों पर एक चिड़िया याद आती है जो कभी मेरे घर की थी जब भी कोई हरक़त होती हैं मेरी इन किवाड़ों पर एक गुड़िया बाबा बुलाती हैं जो कभी मेरे घर की थी।। #NojotoQuote
Amit Tiwari
मुझे हस्सीआती है जब कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से जीवित हो जाती है पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है मुझे हंसी आती है जब हमारा समाज ये देख कर चुप रहता है हर सामने वाले को दहेज़ बुरा है मत लेना कहता है और पीठ पीछे खुद बिछू बन डंक मार जाता है हमारा समाज हँसता है मुस्कुराता है मुझे हंसी आती है जब ये कुछ न कहता है ... न छुपाता है दहेज़ बुरा है , बुरा है कह कर बस मगरमछ वाले आंसू बहता है #hansi #Nojoto #Nojotohindi #love #family# kavishala #kalakaksh कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से जीवित हो जाती है पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है
#hansi #nojotohindi #Love #Family# kavishala #kalakaksh कुरीतियों पर एक पिता की गाढ़ी कमाई खाली हो जाती है दहेज़ रूपी पूतना आज फिर से जीवित हो जाती है पिता के आत्मसम्मान के खातिर हर अपमान सेह जाती है जब हर गम को छुपाकर एक लड़की आदर्श नारी बन जाती है
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited