Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अपनापराया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अपनापराया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 15 Followers
  • 13 Stories

Pushpa Rai...

Poonam Ritu Sen

पन्ने पलटा दिए जातें हैं,
आगे की कहानी जारी रखने के लिए,
वैसे ही-
कुछ अपनों को पराया कर जाते हैं,
आगे की ज़िंदगी जारी रखने के लिए.. #पन्ने #अपनापराया #कहानी #ज़िंदगी  #prswrites

Neha Pathak

कैसे एक ही पल में मुझको तुमने, अपना पराया जता दिया। दिल में किसके है कितनी चाहत, भेद ये मुझको बता दिया।। सौजन्य से: काव्य पथिक™ 👉आइए आज लिखते हैं कुछ अपनो की परायी बातें, .... कृपया कोलाब करके Done✔️ कीजिए और अपने दोस्तों को भी कोलाब करने के लिए आमंत्रित कीजिए :- #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #अपनापराया #collabwithकाव्यपथिक

read more
मैंने जाना ना अपना पराया, जिसने मुझे खुब हँसाया जिसने सही गलत है बताया जिसने दुःख में है साथ निभाया, वो ही कहलाया अपना, जिसने मेरी हर स्थिति में मज़ाक बनाया वो ही था पराया!!  कैसे एक ही पल में मुझको तुमने, अपना पराया जता दिया।
दिल में किसके है कितनी चाहत, भेद ये मुझको बता दिया।।
सौजन्य से: काव्य पथिक™ 

👉आइए आज लिखते हैं कुछ अपनो की परायी बातें, ....

कृपया कोलाब करके Done✔️ कीजिए और अपने दोस्तों को भी कोलाब करने के लिए आमंत्रित कीजिए :-

sandy nai

किसी का मिलना अच्छी बात है.. 

कोई दिल से मिलता है कोई दिमाग से ,
पर मिलते जरुर है अपने अपने हिसाब से...

उनका मिलना इतेफाक नही किश्मत का जोर है,
जरूरते पूरी हो जाये फिर किसे याद है....

©sandy nai #अपनापराया #नजरिया_सोच_का 

#Health

Rishika Srivastava "Rishnit"

कौन अपना कौन पराया, 
हर दिल से रख नाता ,
मिट्टी की है काया...
साँसों की है बँधी डोर
क्या पता कब टूटे,
उड़ जाएगा ये पंछी,
रह जाएगी काया...

नाजुक होती है बड़ी ये रिश्तों की डोर,,
जो भावनाओं को समझे वो रिश्ते अनमोल,..
वक़्त की रेत पे सभी गिरते उठते है यहाँ,,..
कौन अपना कौन पराया कहाँ किसी को पता...
हर कोई सीने में दो दिल लिए घूम रहा है...
जो मुसीबत में साथ दे वही सच्चा साथी यहाँ..!

©rishika khushi #seashore  
#अपनापराया

NC

कौन अपना है तेरा जो रोता है जाने के बाद
पेड़ भी नए फूल खिलाता है पत्ते गिराने के बाद!! #nojotohindi#अपनापराया

KAVI RAMDAS GURJAR

अपना और पराया जख्म अपनों ने दिया है, गैरों ने मरहम लगाया है।
निकाला है अपनों ने दिल से, गैरों ने सीने लगाया है।।

कवि रामदास गुर्जर #अपनापराया

vaibhav sankrityayan

अपना और पराया जनाब मुश्किल में पड़िए आपको खुद अपने और पराए कि पहचान हो जाएगी। #अपनापराया

Maheshwar kurrey

अपना वो है जो कभी पराया नही हो सकता

पराया वह है जो कभी अपना नही हो सकता #अपनापराया

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

अपना और पराया धन दौलत चाहने वाली इस दुनियाँ ने 
बस यही सिखाया है
कि मुसीबत में जो काम आए वही अपना है 
बाकी हर शक्श मतलबी है और पराया है 
दिल के सच्चे और साफ इंसान को 
खुदा ने भी सरहाया है
जब कोई साथ नही देता तो 
वो बन के आया हमसाया है
मुसीबत में जो साथ दे बस वही अपना है
बाकी सब पराया है । #अपनापराया#Relationship: Fact of Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile