Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best panditain Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best panditain Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow to link pan with aadhaar, pan card status with pan number, pan link with aadhar card 6600, aadhaar link with pan, link aadhaar with pan card 33100,

  • 8 Followers
  • 12 Stories

मलंग

#panditain

read more
White सुनो पंडिताइन..❣️
तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ 
जैसे अंतर्मन में आत्मा..!!

#अज्ञात 

❣️❣️

©मलंग #panditain

Amresh Krishna

#panditain

read more
ऐ पंडिताइन सुनो ना,
ये जुल्फें हवाओं में उड़ाती क्यों हो ? 
अपनी खुश्बू इन फिजाओं में फैलाती क्यों हो ?

निगाहें झुका कर बिखरे बालों को कान के पीछे समेट लेना 
बताओ ये करके हमें अपना दीवाना बनाती क्यों हो ?
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #panditain

Amresh Krishna

#panditain

read more
सुनो पंडिताइन

तुमको नहीं पता तुम मेरे लिए क्या हो
भगवान का असीम वरदान हो तुम
कितनी भी बड़ी परेशानी हो 
तुम यूं ही हल कर देती हो
पता है जब तुम बोलती हो ना 
कि‌ कृष्णा हम हैं न तुम्हारे
कसम से अजब सा सुकून मिलता है 
पता नहीं मोहब्बत कहूं या इबादत 
बस तुमसे ही अच्छा लगता है 

कुछ अच्छे कर्मों का फल है शायद तभी तो
तुम जैसा दोस्त,हमसफ़र और प्यार मिला है
धन्यवाद तुमको करें या उस खुदा को
जो तुम जैसा मुझको इक यार मिला है
तुम ना बिल्कुल मेरी मां जैसी हो
गलत करने पर वो बड़ी बड़ी आंखें करना
पहले डांटना फिर प्यार से समझाना

          धन्यवाद पंडिताइन मेरी जिंदगी में आने के लिए ......
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #panditain

Ujjwal Kumar Mishra

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

#my #Dear #panditayin मैं चाहता हूँ की जब प्रेम लिखा जाए तो.. तुम्हें सबसे ऊपर लिखा जाए वो जो कहीं बैठ विधान लिख रहा है, मेरे हिस्से में तुम्हें लिख दे.. फिर जब विधि का विधान लिखा जाए तो उस हिस्से में सदैव तुम ही रहो.. मैं चाहता हूँ की जब मेरी मृत्यु का फ़रमान लिखा जाए तो..गरुड़ पुराण की जगह तुम्हारे वो शब्द सुनाए जाएँ जो तुमने मुझे कहे हैं.. साथ ही तुम्हारे काँधे पर टिकाए हुए उन क्षणों को फिर से पिरोया जाए.. रुदन ना हो..

read more
My dear panditayin
मैं चाहता हूँ की जब प्रेम लिखा जाए तो..
तुम्हें सबसे ऊपर लिखा जाए
वो जो कहीं बैठ विधान लिख रहा है, मेरे हिस्से में तुम्हें लिख दे..
फिर जब विधि का विधान लिखा जाए तो उस हिस्से में सदैव तुम ही रहो.. 
मैं चाहता हूँ की जब मेरी मृत्यु का फ़रमान लिखा जाए तो
..गरुड़ पुराण की जगह तुम्हारे वो शब्द सुनाए जाएँ जो तुमने मुझे कहे हैं.. 
साथ ही तुम्हारे काँधे पर टिकाए हुए उन क्षणों को फिर से पिरोया जाए..
रुदन ना हो.. 
हँस के विदा किया जाए..
लोहबन ना जलाया जाए.. उन चिट्ठियों को जो तुमने मुझे लिखी थीं.. बस उन्हें मेरे साथ ही जला दिया जाए..मैं चाहता हूँ की जब भी मेरा ज़िक्र आए तो..
उससे पहले तुम्हारा ज़िक्र किया जाए
नाम तो नहीं दे सका किंतु, तुम्हें अनाम भी ना रहने दिया जाए..
सवाल ना हों कोई भी बस.. 
तुम्हें मेरे साथ ही जोड़ दिया जाए..लांछन ना लगाया जाए कुछ भी, तुम्हारा मस्तक ऊँचा रहे और तुम्हें मेरा व सदैव मुझे तुम्हारा होना ही लिखा जाए.. 
वक़्त की ड्योढ़ी पर तुम्हें अभिमान के साथ ही समझा जाए.. 
तुम मर्यादा हो.. तुम्हें सदैव मर्यादा ही लिखा जाए... 
तुम शुभ हो तुम प्रेम हो, अनंत प्रेम है तुमसे लड़की..

©Ankur Mishra #My #dear #panditayin
मैं चाहता हूँ की जब प्रेम लिखा जाए तो..
तुम्हें सबसे ऊपर लिखा जाए
वो जो कहीं बैठ विधान लिख रहा है, मेरे हिस्से में तुम्हें लिख दे..
फिर जब विधि का विधान लिखा जाए तो उस हिस्से में सदैव तुम ही रहो.. 
मैं चाहता हूँ की जब मेरी मृत्यु का फ़रमान लिखा जाए तो..गरुड़ पुराण की जगह तुम्हारे वो शब्द सुनाए जाएँ जो तुमने मुझे कहे हैं.. 
साथ ही तुम्हारे काँधे पर टिकाए हुए उन क्षणों को फिर से पिरोया जाए..
रुदन ना हो..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile