Find the Best 14oct Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Priya Gour
Sukoon ki talash me bhatkate the hm har pal unka yuh hath thamna hme sukoon de gya... ©Priya Gour ❤🌸 #14oct 2:09 #Yaari
Priya Gour
पवनपुत्र से मिली सिया की सुधि सुन श्री राम अधीर हुए जाये, वानर सेना तैयार खड़ी जितनी जल्दी माँ को कष्टों से मुक्त कराये, पर बीच में समुद्र बाधा आखिर कैसे ये समुद्र पार कर लंका जाये, प्रभु राम सुझाये क्यों ना समुद्र देव से लंका का मार्ग माँगा जाये, पुरुषोत्तम राम आज जल अन्न छोड़ मांग रहे समुद्र से रास्ता, पर ये क्या समुंद्र नहीं स्वीकार किए जैसे उन्हें नहीं कोई वास्ता, आहत हो क्रोधित सभी राम धैर्य की सीमा पर तीर बाण उठाये, कहा अब होगा ब्रह्मास्त्र से वार बहुत मांगा मार्ग समुद्र देव घबराये, नल नील का नाम लिए कहे इनके फेंके पत्थर पानी पर तर जाये, जिससे आप प्रभु समुंद्र पर सेतु निर्माण कर लंका का मार्ग बनाये, सुनकर समुद्र देव की बात सेना सारी जोश में राम नाम लिये जाये, एक-एक पत्थर पर लिखा राम नाम विश्वकर्मा पुत्र चमत्कार दिखाये, पत्थर-2 रखते नल और नील सौ योजन समुद्र पर सेतु बनाये, उस सेतु पर आगे राम पीछे सारी सेना चल समुद्र पार कर पाये, राम प्रभु की लीला न्यारी सर्व ज्ञाता होकर भी अदभुत रचना भारी, आज भी हैं राम सेतु के साक्ष्य चमत्कार माने सब नर नारी। ©Priya Gour जय श्री राम 💞😍 suno प्यार की मौत पर महल बनाने वालों और महबूब या आशिक की मौत पर मर जाने वालों मेरे लिए प्रेम का असली आर्दश समुंद्र पर सेतु का निर्माण है, वो थोड़े ही प्यार जो बहाये किसी का रक्त ले किसीकी बदले की भावना में जान इससे बेहतर तो रक्तदान हैं । 💞जय सियाराम 💞 #NojotoRamleela #राम #Ram #nojotowriters
जय श्री राम 💞😍 suno प्यार की मौत पर महल बनाने वालों और महबूब या आशिक की मौत पर मर जाने वालों मेरे लिए प्रेम का असली आर्दश समुंद्र पर सेतु का निर्माण है, वो थोड़े ही प्यार जो बहाये किसी का रक्त ले किसीकी बदले की भावना में जान इससे बेहतर तो रक्तदान हैं । 💞जय सियाराम 💞 Ramleela #राम #Ram #nojotowriters
read morePriya Gour
बीता अब चौमासा भी तैयार सब वानर सेनाएं, सीता की सुधि लेने राम जी का संदेश सुनाने कौन जाये, निश्चय हुआ पवन पुत्र हनुमान ही ये काज कर पाये, बजरंग बली बना रुप विशाल सौ योजन पार किये जाये, सूक्ष्म रूप धर लंका की पहरी का कर उदार,लंका में प्रवेश लिये, लंका में सुन राम जाप विभीषण का परिचय भी पाये, अब हनुमान अशोक वाटिका में पधारे जहाँ रावण दे उलाहने, सूक्ष्म रूप में बैठ वृक्ष पर लंकेश की बात सुन नीर बहाये, जानकी माँ से मिलकर राम प्रभु की सेनानी दिखाये, किष्किंधा में है प्रभु पल पल आप ही उनको याद आये, सिया कहे हे पुत्र कहना प्रभु जल्दी आइये देख रही में राहे, आश्वासन दे माँ को वाटिका से फल खाने की इच्छा जताये, अनुमति पा फिर वो फल खूब खाये और वृक्ष समूल उखाड़े, लंकेश की सेना में हाहाकार की एक वानर को वश ना कर पाये, रावण का प्रिय पुत्र भी प्राण खोया मेघनाद अब वाटिका जाये, बजरंग बली को वश में करने ब्रह्मास्त्र का बाण चलाया, मान रखने ब्रह्मास्त्र का पवन पुत्र हाथ जोड़ शीश झुकाया, रावण के समस्त ले जाकर सब वानर कह उपहास उड़ाये, मान रखने बंधा बंधन में कपि श्रेष्ठ मुस्करा कर उनका भ्रम हटाये, सब सोचे आखिर इस राम दूत को क्या सजा दी जाये, वानर को होती हैं अपनी पूंछ प्रिय लंकेश विचार कर बताये, क्यों ना इस उद्दंडी वानर के पूछ में आग लगायी जाये, महाबली मुस्कुराकर पूंछ बढा़ते जाये सारी लंका को आग लगाये, सोने की लंका धू धू कर लपटों में जलती जाये, सिया माँ से ले आशीर्वाद फिर लौट किष्किंधा आये, मंदोतरी सोचे ये लंकेश क्या विपदा हैं लाये, वानर नहीं साधारण भय से सबके हदय कांपे। ©Priya Gour जय श्री राम 😍💞 बीता अब चौमासा भी तैयार सब वानर सेनाएं, सीता की सुधि लेने राम जी का संदेश सुनाने कौन जाये, निश्चय हुआ पवन पुत्र हनुमान ही ये काज कर पाये, बजरंग बली बना रुप विशाल सौ योजन पार किये जाये, सूक्ष्म रूप धर लंका की पहरी का कर उदार,लंका में प्रवेश लिये, लंका में सुन राम जाप विभीषण का परिचय पाये, अब हनुमान अशोक वाटिका में पधारे जहाँ रावण दे उलाहने,
जय श्री राम 😍💞 बीता अब चौमासा भी तैयार सब वानर सेनाएं, सीता की सुधि लेने राम जी का संदेश सुनाने कौन जाये, निश्चय हुआ पवन पुत्र हनुमान ही ये काज कर पाये, बजरंग बली बना रुप विशाल सौ योजन पार किये जाये, सूक्ष्म रूप धर लंका की पहरी का कर उदार,लंका में प्रवेश लिये, लंका में सुन राम जाप विभीषण का परिचय पाये, अब हनुमान अशोक वाटिका में पधारे जहाँ रावण दे उलाहने,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited