Find the Best fault Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutthe fault in our stars love quotes, my fault love poems, love fault quotes, fault love quotes, a summary for the fault in our stars,
Anuj Verma
White बस गलती करने की देर है जो मुंह पे अपना-अपना बोलते है वही हमें बुरा-बुरा कहने लगते है। 😎😎 ©Anuj Verma #Sad_shayri #fault
puja udeshi
White गलतियां....... हाँ की थी गलतियां मैने बार बार उम्र ही ऐसी थी भटकी थी मैं रास्ता, उडी थी मैं पँख लगाकर कई बार, जो नहीं करना था वो भी किया शायद थी मैं नादान, अब क्या फायदा सोच कर क्यो की समय निकल चुका कि उस होनी क़ो बदल पाती, कुंढा से मैं भर जाती और अपने आप क़ो कोसती कि काश फिर वो समय दोबारा आ जाए तो जी लू ज़िन्दगी..... फिर एक बार और,,, और सब कुछ ठीक कर दू जो बिगड़ा था पर समय चक्र रुकता नहीं किसी के लिए ठहरता नहीं,, अब तो बस कलम ही हैं मेरे पास जिस से मैं दूसरो क़ो समझा सकती हूँ कि गलती ना करो बार बार, life बड़ी कठिन हैं मिलती हैं एक बार बस गलतियां ना करो मेरे दोस्तों बार बार कि पछताना पड़े और हम सोच मे पड़ जिए कि ऐसा क्यो किया था बार बार..... ©PФФJД ЦDΞSHI #sad_dp very motivational #Life #fault #pujaudeshi Krishna G PRIYANKA GUPTA (gudiya) Kiຮhori (ᵔᴥᵔ) Vitthal Chavan neelu
#sad_dp very motivational Life #fault #pujaudeshi Krishna G PRIYANKA GUPTA (gudiya) Kiຮhori (ᵔᴥᵔ) Vitthal Chavan neelu
read morePoet Maddy
वो खफ़ा होकर भी हमको इन दिनों बहुत प्यारा लगता है......... उसकी उदासी भी अब तो, हमें अपना ही खसारा लगता है........ उसकी नाराज़गी का हम पर, इस कदर रहता है सितम अब.......... ग़लती उसकी होने के बाद भी, हमको तो कसूर हमारा लगता है....... ©Poet Maddy वो खफ़ा होकर भी हमको इन दिनों बहुत प्यारा लगता है......... #Sad#Look#Cute#Sadness#Feel#Sorrow#Anger#Effect#Remsin#Fault..........
Poet Maddy
उसके नाम की महफ़िल सजाई है मैंने, तो बेशक आज उसका ज़िक्र ज़रूर होगा........ गर मैं गुनहगार हूं उसकी नज़रों में तो, उससे दूर होने में सारा मेरा ही कसूर होगा....... ©Poet Maddy उसके नाम की महफ़िल सजाई है मैंने, तो बेशक आज उसका ज़िक्र ज़रूर होगा........ #Organize#Gathering#Name#Mention#Culprit#Eyes#Fault..........
Poet Maddy
तुम क्यों हमसे नाराज़ रहते हो, जान अब हमारी खता तो बता दो....... अब तो खयालों में भी नहीं आते, हमें ज़रा अपना पता तो बता दो......... ©Poet Maddy तुम क्यों हमसे नाराज़ रहते हो, जान अब हमारी खता तो बता दो....... #Angry#Dear#Tell#Fault#Come#Thoughts#Address..........
Shivayogaiah SO
follow me support me ©Shivayogaiah SO Fault #fault #faults
R.S.Meghwal
नींद से क्या शिकवा , जो आती नहीं रात भर कसूर तो उस चेहरे का हैं, जो सोने नहीं देता ...!! ©R.S.Meghwal #R.S.Meghwal #learn #sleep #does #come #Night #Long #fault #face #sleep
Poet Maddy
गुरूर भी उनका हमको, अब तो प्यारा लगता है........... ग़लती बेशक उनकी हो, हमें कसूर हमारा लगता है....... जब हमारी आंखों में यूं, वो गुस्से से भी देखते हैं.......... तो जनाब हमको तो वो भी, उनका इशारा लगता है........... ©Poet Maddy गुरूर भी उनका हमको, अब तो प्यारा लगता है........... #Look#Pride#Cute#Fault#Guilty#Eyes#Angrily#Gesture........
Poet Maddy
तुम अब आओगे न लौटकर कभी, इस दिल को समझाना मुश्किल है........ जान ग़लती मेरी थी या फ़िर तुम्हारी, अब इस मुश्किल में ये मेरा दिल है........ ©Poet Maddy तुम अब आओगे न लौटकर कभी, इस दिल को समझाना मुश्किल है........ #ComeBack#Difficult#Explain#Heart#Fault#Dear........
Poet Maddy
जब दीदार कर लेते हैं तुम्हारा, तो मंज़र बेहद प्यारा हो जाता है....... ये दिल है बड़ा सीधा-सादा सा, देखकर तुम्हें आवारा हो जाता है....... जब खो जाता है तुम्हारी यादों में, तब ये दिल बंजारा हो जाता है......... कत्ल करते हो तुम निगाहों से, और फ़िर कसूर हमारा हो जाता है..... ©Poet Maddy जब दीदार कर लेते हैं तुम्हारा, तो मंज़र बेहद प्यारा हो जाता है....... #Scene#Lovely#Heart#Wander#Lost#Memories#Barren#Kil#Eyes#Fault......