Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खाते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'जिस थाली में खाते हो quotes', कछुवा क्या खाते है, खाते की परिभाषा, जनधन खाते की लिस्ट, खाते की मीनिंग,

  • 73 Followers
  • 549 Stories

Shilpi Kumari

read more
🌮🌭जिस #रोटी को #डाइनिंग_टेबल_पर_बैठ कर #खाते हो न #साहब...🧀🌭
🌮🌭उसे #उगाने_वाला_देखिये_कहाँ_बैठकर_खाते 
हैं..🥞🧀🌭
           🍕🌭🌭

©Shilpi Kumari

राजन गोत्रा ( समर )

read more
हम मुरव्वत में मात खाते रहे
दर्द सह कर भी मुस्कुराते रहे

वो मेरी दसतरस में था ही नहीं
जिससे ख्वाबों में दिल लगाते रहे

दिल अमावस के चांद जैसा है
हम अंधेरों में मुंह छुपाते रहे

एक बस उसकी शादमानी को
ज़ख्म पे ज़ख्म दिल पे खाते रहे

उनको ही हम से कुछ गुरेज़ रहा
जानो दिल जिन पे हम लुटाते रहे

वो हर एहसास से रहा महरूम
और हम दास्तां सुनाते रहे

अब समर कोई मस्हला न रहा
दिल से जाना था जां से जाते रहे

Srishti Singh

कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो। वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो। वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।

read more
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।

वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो।
वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो।
वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।
वो अपने घर का दीपक है, तुम जलती हुई किटपतंगा हो ।
 
कितना भी तुम चीख़-चीख़ उन पर आरोप लगाओगी।
कैंडल मार्च करोगी पर इंसाफ़ कभी ना पाओगी।
वो आज़ाद निर्भीक घूमेगा,तुम दोगी दम तोड़ प्रिये ।
कैसे विकसित हो देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।

वो बेरोजगारी का लॉलीपॉप, तुम भूखे बेरोजगार प्रिये।
वो बिना पढ़े सत्ता भोगी,तुम पढ़ लिखकर बेकार प्रिये ।
वो 370 की धारा है,तुम पत्थर खाते जवान प्रिये ।
वो नेता जी की बेबाक बात,तुम बम में होते विस्फ़ोट प्रिये।

तुम देश की अर्थव्यवस्था हो,वो देश बेचकर खाते है ।
तुम भोली भाली जनता हो,वो नेता का झूठा वादा है।
तुम बीपीएल कार्ड का राशन हो,वो चोरी करता गल्ला है।
तुम सीधा साधा सा किसान, वो ग्राम प्रधान निठल्ला है।

अगर इस तरह चुप-चुप कर, तुम सब कुछ सहते जाओगे।
तो एक रोज़ सेवक बनकर,वो चुना तुम्हें लगायेंगे।
नीरव मोदी के जैसा वो भागेगे  विदेश प्रिये।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।। कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।
तुम हिन्दू-मुस्लिम भाई हो,वो भड़काता दंगा द्वेष प्रिये।।
कैसे हो विकसित देश प्रिये,जहाँ सत्ता बस हो खेल प्रिये।।

वो लजधर अमीर की बेटा है,तुम बलात्कार की पीड़िता हो।
वो सनसनी खेज खुलासा है,तुम फटाफट की खबरें हो।
वो बलात्कारी साफ सुधरा,तुम कपड़ों में भी निर्लज्जा हो ।

Amit Maurya

read more
मतभेदों, स्वार्थ, जिद, और चालाकी के वेश में 

मुलाकात क्या करती ?

फल खाते- खाते इंसान को नहीं हुई, पेड़ों की फ़िक्र,

तो बरसात क्या करती ?

By-Amit Teddy Maurya

Parul Sharma

कुछ #गम खाते हैं। कुछ कम खाते हैं। ज्यादातर ठोकरें खाते हैं। खाते रहते है उनके #ताने, अब तो हम #आह,#आँशू #दर्द #जख्म भी खाते हैं। कहते हैं सब ज्यादा खाने से आती है #नींद ज्यादा।

read more
क्या हाल है?  

कुछ गम खाते हैं।
कुछ कम खाते हैं।
ज्यादातर ठोकरें खाते हैं।
खाते रहते है उनके ताने,
अब तो हम आह,आँसू 
दर्द जख्म भी खाते हैं।
कहते हैं सब ज्यादा खाने से
आती है नींद ज्यादा।
पर हम तो दिन रात जागते हैं।
पारुल शर्मा कुछ #गम खाते हैं।
कुछ कम खाते हैं।
ज्यादातर ठोकरें खाते हैं।
खाते रहते है उनके #ताने,
अब तो हम #आह,#आँशू
#दर्द #जख्म भी खाते हैं।
कहते हैं सब ज्यादा खाने से
आती है #नींद ज्यादा।

Chandrika Lodhi

read more
जिंदगी की टक्कर  खाते खाते मैं अकसर तुम्हारा ख्याल भूल जाती हूँ 
वो अलग बात है हर टक्कर में तुम्हारा नाम लेती हूँ 
तुम मेरे Yellow से sunflower की वो Green सी Take हो
मैं थोड़ी सी फेक हूँ पर तुम पूरी Humanity   की Pake हो
हममिजाज न सही पर हमराह है हम 
जैसे भी है दो किनारे से साथ है हम 
क्योंकि एक नदी की ही दो औलाद है हम
 #NojotoQuote

ANIL KUMAR

प्यार करने का वादा वो हमसे निभाते रहे, रूठे हम गर तो वो हमें मनाते रहे। हम तो सदा किस्मत की ठोकरें खाते रहे, गम में भी खुद के लुटने का जश्न मनाते रहे।। प्यार करने_______ वक्त पर हम सदा झुंझलाते रहे, हमसे वादा तो किया था सदा प्यार करने का । हमको लूटकर वो खुश भी बहुत हुए,

read more
 प्यार करने का वादा वो हमसे निभाते रहे,
रूठे हम गर तो वो हमें मनाते रहे।
हम तो सदा किस्मत की ठोकरें खाते रहे,
गम में भी खुद के लुटने का जश्न मनाते रहे।।
प्यार करने_______
वक्त पर हम सदा झुंझलाते रहे,
हमसे वादा तो किया था सदा प्यार करने का ।
हमको लूटकर वो खुश भी बहुत हुए,

Mukesh Poonia

Story of Sanjay Sinha ऐसा हो ही नहीं सकता है कि बैंगन के भर्ता से दामाद के स्वागत वाली कहानी मैंने आपको पहले न सुनाई हो। पर जब कभी मैं कहीं खाने जाता हूं या कोई मेरे घर खाने आता है तो मुझे ये वाली कहानी ज़रुर याद आ जाती है। मुझे लग रहा है कि ये कहानी मैंने आपको पहले भी सुनाई है, लेकिन कहानी का मर्म इतना बढ़िया है कि दुबारा सुन लेने में भी कोई हर्ज़ नहीं। एक बार एक दामाद शादी के बाद पहली बार ससुराल गया। वहां सास ने दामाद के स्वागत में कई तरह के व्यंजन बनाए। मटर-पनीर की सब्जी, आलू-गोभी दम,

read more
Story of Sanjay Sinha 
 ऐसा हो ही नहीं सकता है कि बैंगन के भर्ता से दामाद के स्वागत वाली कहानी मैंने आपको पहले न सुनाई हो। पर जब कभी मैं कहीं खाने जाता हूं या कोई मेरे घर खाने आता है तो मुझे ये वाली कहानी ज़रुर याद आ जाती है। मुझे लग रहा है कि ये कहानी मैंने आपको पहले भी सुनाई है, लेकिन कहानी का मर्म इतना बढ़िया है कि दुबारा सुन लेने में भी कोई हर्ज़ नहीं। एक बार एक दामाद शादी के बाद पहली बार ससुराल गया। वहां सास ने दामाद के स्वागत में कई तरह के व्यंजन बनाए। मटर-पनीर की सब्जी, आलू-गोभी दम,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile