Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भारती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भारती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभारतीयता क्या है, पूर्ण भारती की गुरु महिमा, दिव्या भारती की मौत, पूर्ण भारती की कथा, भारतीयता की पहचान,

  • 55 Followers
  • 271 Stories

Saba Rasheed

जयशंकर प्रसाद जी की कविता से प्रेरित❤️hindikavita #happy_independence_day #स्वतंत्रता #समय #भारती भारत की धरती #रक्त #लहू #भारत #हिन्दी #हिन्दीकविता हिंदी कविता देशभक्ति कविता

read more

भानु

परवाज़ हाज़िर ........

#bhagatsingh माँ #भारती पुकारती हैं उसका हम पर #क़र्ज़ ...... जो बन के #आंधी मिट गए इस #सरज़मीन के लिए वही है देश भक्तों का #फ़र्ज़....

read more
दिल दिया है जां भी देंगे
 ए वतन तेरे लिए
 हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए.....

वो सोच लेते अगर कही
 ये मेरा नही है काम
 न देख सकते आज़ादी की ये सुभह 
न होती तानासाही की शाम ....

©G0V!ND_DHAkAD #bhagatsingh 

माँ #भारती पुकारती हैं 
उसका हम पर #क़र्ज़ ......  
जो बन के #आंधी मिट गए 
इस #सरज़मीन के लिए 
वही है देश भक्तों का #फ़र्ज़....

तरूण तरंग

नमन वीरो को🇮🇳🇮🇳😢 #Indian #army #India #Desh #hindustan #सेना #शहीद #वीर #भारती

read more
India quotes   सनम के दुपटे में धुसकर करते रहो तुम मोहब्बत
उन्होने तिरंगे को कफन बनाकर कर ली मोहब्बत

वीरो शहीदों को शत शत नमन 🇮🇳🌹😢

जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
©®तरूण नमन वीरो को🇮🇳🇮🇳😢 #Indian #army #india #desh #hindustan #सेना #शहीद #वीर #भारती

KUNDAN KUNJ

       ***प्रार्थना *** कलम, कापी हो परम हथियार, हे माँ भारती ऐसा इल्म का प्रसार करो। रहे मस्तक गर्व से ऊंचा सदा तेरी ऐसा हम पर एक कृपा करो।। भाईचारा और प्रेम भाव का हर पल हम पर वर्षा करो । विनाश हो कुविचार मन का

read more
Feeling ***प्रार्थना ***
कलम, कापी हो परम हथियार, 
हे माँ भारती ऐसा इल्म का प्रसार करो।
रहे मस्तक गर्व से ऊंचा सदा तेरी
ऐसा हम पर एक कृपा करो।।
भाईचारा और प्रेम भाव का
हर पल हम पर वर्षा करो ।
विनाश हो कुविचार मन का
ऐसा ज्ञान दीप का प्रभा करो।।
आए अमन फिर से इस घाटी में 
एक नया स्वर्ग का विस्तार करो।। 

कलम, कापी हो परम हथियार, 
हे माँ भारती ऐसा इल्म का प्रसार करो।।

गले का फंदा था बना हमारा, 
370 और 35 ए का धारा । 
जिहाद और लुटेरों से भरा परा था 
हमारी ये स्वर्ग की पावन धरा।। 
फन लगाए बरसों से बैठा था 
देश द्रोहियों का एक विचार धारा।। 
तपिश और असहनीय दर्द को झेल रहा था 
बरसों से तेरी माटी के ही संतान सारा।। 
विमुक्त हुए हैं हम अभी अभी ही 
बस फिर से अमन चैन का विस्तार करो।। 

कलम, कापी हो परम हथियार, 
हे माँ भारती ऐसा इल्म का प्रसार करो।।        ***प्रार्थना ***
कलम, कापी हो परम हथियार, 
हे माँ भारती ऐसा इल्म का प्रसार करो।
रहे मस्तक गर्व से ऊंचा सदा तेरी
ऐसा हम पर एक कृपा करो।।
भाईचारा और प्रेम भाव का
हर पल हम पर वर्षा करो ।
विनाश हो कुविचार मन का

Sagar Oza

#kashmir

read more
फैंक दूरतक जहाँ तक भाला जाएं 
ये पुकार है भारती की एक रहे मेरा परिवार

कश्मीर हो या कन्याकुमारी एक हो दोनों छोर दरार न इनमें आए

एक ही नारा , एक ही धारा  माँ भारती तेरा आँचल सारे संसार से निराला

उठाये सर मौलाना , झुकाये सर जो वो पुजारी करते है अरदास देखो ये गुरुद्वारा

हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई सबने तेरे नाम की जय जयकार है लगाई

खेतों में हल चला रहा है किसान 
सीमा पे खड़ा है वो जवान

चारों दिशाओं में गूंज रहा एक ही नारा माँ भारती का जय जय जयकारा #kashmir

Shivraj Solanki

क्या पक रहा है

read more
क्या पक रहा है ?
किसकी खुलेगी किस्मत 
किसके जागेंगे भाग
कोंनसी पार्टी हार जाएगी
कोनसी सरकार बनाएगी
कौन खुश होगा ?
कौन दुखी
जनता और किस्मत ?
किसका साथ निभाएगी?
किसका पलड़ा किस पर भारी
कौन करेगा सवारी ?
किसकी आएगी घोड़ा बनने की बारी
कौन बनेगा सारथी?
जय मां भारती जय मां भारती
देश हित जीतेगा या 
या छा जायेगी?
 घटा 
अंधयारे की
दुआ करो 
जीते वही 
जो देश का साथ निभाये
यही चल रहा है
भारत में आज 
       शिवराज खटीक क्या पक रहा है

Meenakshi Raje

मैं अनवरत बहती रहूँ ,
सरिता के सम हरदम यूँ ही,
जो आ मिले कंकड़ भी तो,
मेरी प्रवाह कम न हो सके,
तो रोकना मुझको ज़रा,
अब कभी मुमकिन नहीं,
अपने सुर में आ गई,
तेरी लाडली माँ भारती,
कह दे जरा पाषाण को,
अब डर नहीं किसी का मुझे,
अब है अडिग हर तरह से,
तेरी लाडली माँ भारती,
कमजोर मुझको करने को,
चक्रवात हैं घिरे हुए,
प्रभंजन का भी भंजन करे,
तेरी लाडली माँ भारती,
ऐ हवा जरा सुन तो ले,
तू गौर से इस बात को,
उसके भी रुख को मोड़ दे,
तेरी लाडली माँ भारती

©®-मीनाक्षी #NojotoQuote #nojoto
#nojotohindipoetry
#confidence
#change

Keshav Dwivedi

#Swami Vivekanand "Vishwa guru" #swamivivekanand #YouthDay #Video #Nojotocomedy #nojotohindi #nojotoenglish #nojotovideo #nojotonews #Love #ishq #nojotoshayri #nrokenheart #youth #Motivation Satyaprem Mukesh Poonia Pakhi Gupta Pallavi Arora ♥️ vishal gupta अशोक द्विवेदी "दिव्य"

read more
तुम माँ भारती के पुत्र हो , गुणगान तेरा गाएँगे
तेरे दिए आदर्श पर ,हिन्दोस्तान को ले जाएंगे 
परचम फहराया हिन्द का , विश्व के बखान में
मां भारती की आन में माँ भारती की शान में
तुम नरेंद्र हो, विवेक हो , हो शिष्य परमहंस के 
दुनिया प्रफुल्लित हो उठी तेरे वक्तव्य के कुछ अंश से 
तुम स्फूर्ति के प्रतीक हो , आदर्शो की ज्योति हो
तुम शब्दों की धारा हो ,तुम ज्ञान की पोथी हो 
हो शिकागो या राष्ट्र कोई , तेरे शब्द जाने जायेगे 
तेरे दिए आदर्श पर हिंदुस्तान को ले जाएंगे #NojotoQuote #Swami Vivekanand "Vishwa guru"
#swamivivekanand #youthday #video #nojotocomedy #nojotohindi #nojotoenglish #nojotovideo #nojotonews #love #ishq #nojotoshayri #nrokenheart #youth #motivation  Satyaprem Mukesh Poonia Pakhi Gupta Pallavi Arora ♥️ vishal gupta  अशोक द्विवेदी "दिव्य"

Saurabh Suman

माँ भारती के चरणों में शीश चढ़ाने को, तत्पर सदैव देश के जवान होते हैं। नहीं जानते ये डर भय, वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं। पाकिस्तान स्वप्न कश्मीर का देखना तु छोड़ दे, हुआ गर युद्ध तो बर्बाद हो जाओगे, धरा तो रहेगी मगर तुम नहीं रहोगे,

read more
माँ भारती के चरणों में शीश चढ़ाने को,
तत्पर सदैव देश के जवान होते हैं।
नहीं जानते ये डर भय, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं।1। 

पाकिस्तान स्वप्न कश्मीर का देखना तु छोड़ दे, 
हुआ गर युद्ध तो बर्बाद हो जाओगे,
धरा तो रहेगी मगर तुम नहीं रहोगे, 
भारती के लाल हैं ये, भारतीय जवान हैं, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं।। 2।।

सत्ता के लालच में नेताओं ने, 
साक्ष्य सेना से मांगा है, 
ये नेता नहीं जयचंद हैं सारे, 
इनका भी वध करना है, 
भारती के लाल हैं ये, भारतीय जवान हैं, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं।। 3।।

वो जो नारे लगाते हैं देशद्रोह की, 
अफज़ल की संतानें हैं, 
कर दो आज़ाद उन्हे, 
धरा पर वो रहने लायक नहीं हैं, 
भारती के लाल हैं ये, भारतीय जवान हैं, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं।। 4।।

जब जब प्रकृति ने विपदा लायी है, 
तब ईश्वर के भेजे हुए दूत की तरह, 
ऐसे जैसे सब अपने हो तुम्हारे, 
बचाते हो जैसे शक्ति बिजली की है, 
भारती के लाल हैं ये, भारतीय जवान हैं, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं।। 5।। माँ भारती के चरणों में शीश चढ़ाने को,
तत्पर सदैव देश के जवान होते हैं।
नहीं जानते ये डर भय, 
वीरता के साथ सीना तान ये लड़े हैं। 

पाकिस्तान स्वप्न कश्मीर का देखना तु छोड़ दे, 
हुआ गर युद्ध तो बर्बाद हो जाओगे,
धरा तो रहेगी मगर तुम नहीं रहोगे,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile