Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best AnoopS Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best AnoopS Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about thakur anoop singh, anoop singh thakur, anoop singh thakur age, anoop singh thakur movie, anoop singh thakur wife,

  • 1 Followers
  • 80 Stories

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

जवाब देना हैं पर सवाल बाकी हैं अभी!
दिल में भी तो ये मलाल बाकी हैं अभी!

कागज़ की एक कश्ती बहाई थी हम ने!
पर देखना हवा की चाल बाकी हैं अभी!

शोर बहुत तेज हैं अब धड़कनो का मेरी!
मेरे करीब हैं वो ये ख्याल बाकी हैं अभी!

पिघल रहा हैं वक्त बस लम्हा लम्हा यूँही!
खामोशियो के कुछ साल बाकी हैं अभी! #AnoopS #LafzDilSe #TheUniqueS #Theincomparable 

#leftalone

अनूप 'समर'

किसी दूसरे की कहानी किसी और पर चस्पां नहीं की जा सकती न तुम्हें कृष्ण होना है, न राम होना है, न बुद्ध होना है, न क्राइस्ट होना है, तुम तो तुम ही हो जाओ, बस उतना काफी है। तुम्हारा फूल खिले, तुम्हारी सुगंध उडे़, तुम्हारा दिया जले! जरूर तुम जब खिलोगे तो तुम्हारे भीतर भी वही महिमा होगी जो कृष्ण की है, और वही महिमा होगी जो बुद्ध की है, मगर कहानी वही नहीं होगी। रस वही होगा, रंग वही होगा। अनुभूति वही होगी, अभिव्यक्ति वही नहीं होगी। वाद्य वही होगा, लेकिन धुन तुम पर तुम्हारी बजेगी, गीत तुम पर तुम्हारा उठेगा। 

और धन्यवाद करो प्रभु का कि उसने तुम्हे झूठे बनने का कोई अवसर ही नहीं छोड़ा है। तुम बन ही नहीं सकते, लाख कोशिश करो। तुम सिर्फ वही बन सकते हो जो तुम हो, जो तुम वस्तुतः हो। जो तुम जन्म के साथ ही स्वभाव लेकर आए हो, उसकी ही अभिव्यक्ति होती है। 

नकल में मत पड़ना। नकल में बहुत लोग भटक गये हैं। #hearts #AnoopS #LafzDilSe #Theincomparable #TheUniqueS

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

ना घर में ना बाहर हूँ मैं, ना पास ना दूर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

बस चंद रोटियो के लिये रोज़ बोझ ढोता हूँ!
थक कर बस यही फुटपाथ पर ही सोता हूँ!
टूटता नहीं हूँ अपने घर का एक गरुर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

महलो से ले के सड़को तक काम करता हूँ!
पटरियो और सड़को पर कट कर मरता हूँ!
ऐसी बदतर जिन्दगी जीने को मज़बूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर..हाँ मजदूर हूँ मैं!

मौत क्या हैं ज़िन्दगी से दिल सहम जाता है!
मुझे तो खुद के होने पर अब रहम आता है!
न निभा पाया खुद को वो पुराना दस्तूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

✒Anoop S. #Art #Anoops #Theincomparable #TheUniqueS #LafzDilSe

अनूप 'समर'

ना घर में ना बाहर हूँ मैं ना पास ना दूर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

बस चंद रोटियो के लिये रोज़ बोझ ढोता हूँ!
थक कर बस यही फुटपाथ पर ही सोता हूँ!
टूटता नहीं हूँ अपने घर का एक गरुर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

महलो से ले के सड़को तक काम करता हूँ!
पटरियो और सड़को पर कट कर मरता हूँ!
ऐसी बदतर जिन्दगी जीने को मज़बूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर..हाँ मजदूर हूँ मैं!

मौत क्या हैं ज़िन्दगी से दिल सहम जाता है!
मुझे तो खुद के होने पर अब रहम आता है!
न निभा पाया खुद को वो पुराना दस्तूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

✒Anoop S. #Art #AnoopS #Theincomparable #TheUniqueS #LafzDilSe

अनूप 'समर'

इश्क तो हो ही गया फिर छुपाना क्यूूूं है!
परिंदों को हवाओं से अब बचाना क्यूूूं है!

ज़िंदगी तो छोटी बहुत हैं जानते हैं सब!
फ़िजूल की बातों में वक्त गँवाना क्यूूूं है!

जब भी वक्त मिले आ जाया करो मिलने!
दिल के अरमां को दिल में दबाना क्यूूूं है!

क्या गलत है सही क्या है ये सब रहने दो!
दिल की बातों में ये दिमाग लगाना क्यूूूं है!

क़ाफ़िले गुज़रे हुए बहुत वक्त हुआ “अनूप”
अब इन राहों पे चराग़ों को जलाना क्यूँ है! #emptiness #anoops #LafzDilSe

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

मैं जाता हूँ जब करीब कुछ बताने के लिये!
ज़िन्दगी दूर चली जाती हैं सताने के लिये!

महफ़िलो की कभी शान न समझो मुझको!
हम तो अक्सर हँसते हैं गम छुपाने के लिये!

गर मिलने की चाहत है तो दिल से मिलना!
मत मिलना कोई एहसान दिखाने के लिए!

अगर जाने के लिये आना है तो मत आओ!
आओ मत सिर्फ़ कोई रस्म निभाने के लिए!

इंतज़ार की कशमकश में जलाया हैं चिराग!
कही आ मत जाना चिराग बुझाने के लिये!

गर नाराज़गी हैं कोई तो शिकायत तो करो!
कहो तो आ जाता हूँ तुमको मनाने के लिये!

हमें कहा था जिसने मिलेंगे तुम जैसे हज़ारो!
हैं उम्मीद आयेगा जरुर प्यार जताने के लिये!

हम तो चाहत का रोग लगा बैठे हैं दिल पर!
उम्र भी वो थी जो थी खाने कमाने के लिये!

अश्क भी तो बहुत हैं और खाक भी हैं बहुत!
बहुत सा खज़ाना हैं मेरे पास लुटाने के लिये!
-AnoopS© #Star #AnoopS #LafzDilSe #theincomparable #TheUniqueS
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile