Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best lafzdilse Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best lafzdilse Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about kuch lafz meri diary se, kuch lafz meri dairy se, mohabbat lafz hai lekin poetry, lafz nhi hai mere pas shayri 0, lafz kitne tere pairon se lipte honge lyrics,

  • 4 Followers
  • 16 Stories

Tarun Goyal

जब से दीदार हुआ तेरे हुस्न का
दिल ये मेरा तेरा दीवाना हो गया
पागल मस्ताना तो मैं पहले भी था
अब थोड़ा अंदाज़ अपना शायराना हो गया।।।।
#hate2616
#chhotamotashayar

©Tarun Goyal #parttimeshayar 
#hate2616 
#shayaranaandaz 
#mohabbat_aasan_nhi 
#lafzdilse

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

शुक्र मनाओ की तुम्हारी इज्जत का गर ना ख्याल करते!
तो हम यूं ही खामोश ना रहते शहर भर में बवाल करते!

©अनूप 'समर' #lafzdilse #Anoopsamar #theincomparable #theuniques #Lafzdilsebyanoops

अनूप 'समर'

रहम कर मुझको सताना छोड़ न!
            अब मेरे ख्वाबों में आना छोड़ न!

दिल कभी भी टूट के जुड़ता नहीं!
          गर इश्क है तो आजमाना छोड़ न!

आइने को इक ही नसीहत है मेरी!
        अब पत्थरों से दिल लगाना छोड़ न!

खामखां तू जाल में फँस जायेगा!
            ऐ परिंदे अब आबोदाना छोड़ न!

फँस गया ऐदिल तू उनके इश्क में!
       सौ बार कहा नज़रे मिलाना छोड़ न!

रातभर आती 'समर' को हिचकियां!
        उनसे कहो अब गुनगुनाना छोड़ न!

©अनूप 'समर' #LafzDilse #Theincomparable #Theuniques #anoopsamar #Lafzdilsebyanoops
#quoets 
#Lumi

Destiny Girl

मैंने कुछ गलतियां कि है मगर, तुम मुझे गलत मत कहो,,
मैं थोड़ी नादान हूं जरूर  मगर, तुम मुझे पागल मत कहो.........


माना कि इश्क़ करने का सलीका,आता नहीं है मुझको,,
  अभी मुझे मुहब्बत हुई नहीं है, तुम मुझे बेवफ़ा मत कहो........

©Destiny Girl #lafzdilse

अनूप 'समर'

जवाब देना हैं पर सवाल बाकी हैं अभी!
दिल में भी तो ये मलाल बाकी हैं अभी!

कागज़ की एक कश्ती बहाई थी हम ने!
पर देखना हवा की चाल बाकी हैं अभी!

शोर बहुत तेज हैं अब धड़कनो का मेरी!
मेरे करीब हैं वो ये ख्याल बाकी हैं अभी!

पिघल रहा हैं वक्त बस लम्हा लम्हा यूँही!
खामोशियो के कुछ साल बाकी हैं अभी! #AnoopS #LafzDilSe #TheUniqueS #Theincomparable 

#leftalone

अनूप 'समर'

किसी दूसरे की कहानी किसी और पर चस्पां नहीं की जा सकती न तुम्हें कृष्ण होना है, न राम होना है, न बुद्ध होना है, न क्राइस्ट होना है, तुम तो तुम ही हो जाओ, बस उतना काफी है। तुम्हारा फूल खिले, तुम्हारी सुगंध उडे़, तुम्हारा दिया जले! जरूर तुम जब खिलोगे तो तुम्हारे भीतर भी वही महिमा होगी जो कृष्ण की है, और वही महिमा होगी जो बुद्ध की है, मगर कहानी वही नहीं होगी। रस वही होगा, रंग वही होगा। अनुभूति वही होगी, अभिव्यक्ति वही नहीं होगी। वाद्य वही होगा, लेकिन धुन तुम पर तुम्हारी बजेगी, गीत तुम पर तुम्हारा उठेगा। 

और धन्यवाद करो प्रभु का कि उसने तुम्हे झूठे बनने का कोई अवसर ही नहीं छोड़ा है। तुम बन ही नहीं सकते, लाख कोशिश करो। तुम सिर्फ वही बन सकते हो जो तुम हो, जो तुम वस्तुतः हो। जो तुम जन्म के साथ ही स्वभाव लेकर आए हो, उसकी ही अभिव्यक्ति होती है। 

नकल में मत पड़ना। नकल में बहुत लोग भटक गये हैं। #hearts #AnoopS #LafzDilSe #Theincomparable #TheUniqueS

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

अनूप 'समर'

ना घर में ना बाहर हूँ मैं, ना पास ना दूर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

बस चंद रोटियो के लिये रोज़ बोझ ढोता हूँ!
थक कर बस यही फुटपाथ पर ही सोता हूँ!
टूटता नहीं हूँ अपने घर का एक गरुर हूँ मैं!
बस भटक रहा हूँ दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

महलो से ले के सड़को तक काम करता हूँ!
पटरियो और सड़को पर कट कर मरता हूँ!
ऐसी बदतर जिन्दगी जीने को मज़बूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर..हाँ मजदूर हूँ मैं!

मौत क्या हैं ज़िन्दगी से दिल सहम जाता है!
मुझे तो खुद के होने पर अब रहम आता है!
न निभा पाया खुद को वो पुराना दस्तूर हूँ मैं!
भटक रहा हूँ बस दर बदर...हाँ मजदूर हूँ मैं!

✒Anoop S. #Art #Anoops #Theincomparable #TheUniqueS #LafzDilSe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile