Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 2 Stories

आशुतोष यादव

चकाचौध से रुख मोड़,
चल दिया हूँ तिमिर की ओर।
भाता नही सागर का अनुप्रवाह,
रुख किया हूँ जिधर है प्रतिप्रवाह।

अब तो फबने लगा है एकांतवास,
जैसे राम को भाया था वनवास।
माना नरम हुई है ज़िन्दगी की तासीर,
पर बदला नही हूँ अमिट ताबीर।

पथ है अमरकंटक की पहाड़ी जैसा,
बीच राह मे हौसला से समझौता कैसा।
रण में निकला हूँ लेकर कटारी-भला,
भलीभाँति याद है किस-किस ने है छला।

जरा वक़्त को आने दो हमारे पाले में,
लूँगा हिसाब सबका समाज के उजाले में।
अभी पल रहा है मेरा नादान सा मुकद्दर,
दरिया पार कर बनेगा भविष्य का सिकंदर।

        @आशुतोष यादव #अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है  #चकाचौंध  #हौसला_बुलंद #पथरीले_रास्ते

#InspireThroughWriting   अंकित सारस्वत  Shipra Verma himanshi Singh 🌹Adhoori Khwahish🌹 MR.KUMAR

करिश्मा ताब

सवेरा   मैंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है ,
इस मुश्किल भरे समय में अपनों को भी पराया होते देखा है
मैं रोया बहुत रोया उस रब को भी जी भर कोसा
मुझे अपनी जिंदगी बोझ लगने लगी
हर वक्त यही शिकायत रहती 
जरूर ये मेरे बुरे कर्मों के फलका भोग  है ,
कोई भी मुझ पर भरोसा नहीं करता
बस दिखावे की सहानुभूति  जो और ज्यादा  नफरत से भर देती
फिर एक दिन तुम आयीं मेरी जिंदगी में, 
तुमने मुझे अपनाया और मुझे गले लगा कर कहा -
तुम जीवन के कठिनतम सफर से गुजर चुके हो
उम्मीदें जिन्दा रखो , बेखौफ मुस्कुराओ 
और खुद से प्यार करो अब सबेरा तुम्हें बुला रहा है #अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile