Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कर्ज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कर्ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 26 Followers
  • 86 Stories
    PopularLatestVideo

Aniket Sen

ना जाने दिल का दर्द था, या उसने धोख़ा खाया था,
मुझे अपनाकर कहने लगी, वो जो भी था पराया था।

सारी रात बैठ कर उसके सिरहाने, मैंने उसे सुलाया था,
मुश्किल से अपना हाथ छुड़वा कर, मैं घर को लौट पाया था।

इल्ज़ाम था मुझ पर अगले दिन, कि मैंने उसे रुलाया था,
पर माँ ने मेरी मुझे, बस यही तो नहीं सिखाया था।

आई थी वो भी, मेरे आखरी वक़्त में मुझे कंधा देने,
उस पर मेरा बस एक कंधे का कर्ज़ बकाया था। #आखरी_वक़्त #कंधा #कर्ज़ #बकाया #पराया #bestyqhindiquotes #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Mayaank Modi

मेरी हालातों का मर्ज़ लिए फिरते हो ।
ना मिलने का हर हर्ज़ लिए फिरते हो ।
लौटा क्यूं नहीं देते अब दिल तुम मेरा ।
खामखां इतना कर्ज़ लिए फिरते हो ।।
मेरी हालातों का मर्ज़ लिए फिरते हो ।। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #मर्ज़ #हर्ज़ #कर्ज़

Juhi Grover

#yqbaba #yqdidi #कर्ज़ #सुलगती_ख्वाहिशें #YourQuoteAndMine Collaborating with सुलगती ख्वाहिशें

read more
ख्वाहिशें सुलगती रहेगी हमेशा,
जब तक तेरा कर्ज़ है मुझ पर,
ये कर्ज़ ऐहसान है तेरा मुझ पर,
सारी ख्वाहिशें कुर्बान है तुझ पर। #YQbaba #YQdidi #कर्ज़ #सुलगती_ख्वाहिशें  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  सुलगती ख्वाहिशें

Pankaj Singh Chawla

#कर्ज़ #Hindi #Collaboration with Harshita Hansha #yqbaba #yqdidi

read more
तुझमे ज़िंदा हूँ मैं क्यूंकि तेरे प्यार का कर्ज़ चुकाना बाकी है।। #कर्ज़ #hindi
#Collaboration with Harshita Hansha 
#yqbaba #yqdidi

तुषार"आदित्य"

ये कौन सा कर्ज़ मैंने दिल मे जमा कर रखा है। कुछ यादों से,कुछ वादों से ये ज़हन भर रखा है कल का पछतावा कुछ और फ़िक्र कुछ कल की। बस इन दोनों ने ही मेरा आज तबाह कर रखा है। #कौनसा #कर्ज़ #दिल #कल #आज #तबाह #कर #रखा

read more
ये कौन सा कर्ज़ मैंने दिल मे जमा कर रखा है।
कुछ यादों से,कुछ वादों से ये ज़हन भर रखा है
कल का पछतावा कुछ और फ़िक्र कुछ कल की।
बस इन दोनों ने ही मेरा आज तबाह कर रखा है। ये कौन सा कर्ज़ मैंने दिल मे जमा कर रखा है।
कुछ यादों से,कुछ वादों से ये ज़हन भर रखा है
कल का पछतावा कुछ और फ़िक्र कुछ कल की।
बस इन दोनों ने ही मेरा आज तबाह कर रखा है।
#कौनसा #कर्ज़ #दिल #कल #आज #तबाह #कर #रखा

तुषार"आदित्य"

कश्तियों की याद में किनारे रो रहे है चाँद वो चला गया सितारे रो रहे है उसने फ़र्ज़ का कर्ज़ है अदा किया बैठे है उम्मीद में बेसहारे रो रहे है #कश्ती #किनारा #सहारा #फ़र्ज़ #कर्ज़ #उम्मीद #इंडियनआर्मी #IndianArmy

read more
कश्तियों की याद में किनारे रो रहे है
चाँद वो चला गया सितारे रो रहे है
उसने फ़र्ज़ का कर्ज़ है अदा किया
बैठे है उम्मीद में बेसहारे रो रहे है कश्तियों की याद में किनारे रो रहे है
चाँद वो चला गया सितारे रो रहे है
उसने फ़र्ज़ का कर्ज़ है अदा किया
बैठे है उम्मीद में बेसहारे रो रहे है
#कश्ती #किनारा #सहारा #फ़र्ज़ #कर्ज़ #उम्मीद #इंडियनआर्मी #indianarmy

Vidhi

ऋण, कर्ज़ और लोन...

ऋण: इस शब्द को सुनते ही मुझे अपनी पांचवीं छठी कक्षा की गणित की वो पुस्तक याद आ जाती है, जिसमें 'हानि-लाभ/साधारण-चक्रवृद्धि-ब्याज़' को लेकर सवाल होते थे।

कर्ज़: ये नाम जाने क्यों अस्सी के दशक की हिंदी फ़िल्मों की याद दिलाता है, जहाँ क़ादर ख़ान के लंबे लंबे डायलॉग्स होते थे। ज़ाहिर है माँ बाप के कर्ज़ को चुकाने को लेकर.. और इस नाम से फिल्में भी तो कम नहीं।

लोन: इस शब्द का मत ही पूछिये। मथूट फाइनेंस से लेकर मन्नापुरम गोल्ड लोन्स का एड ध्यान आ जाता है। क्रिकेट का मैच चले और इसका एड ना आये, हो नहीं सकता। #ऋण #कर्ज़ #लोन #Observations #YQdidi #YQbaba

3 Little Hearts

बेटी और कर्ज़ #बेटी #कर्ज़ #फर्ज़ #बात

read more
"कहाँ जा रही है ,बहू ?"..स्कूटर की चाबी उठाती हुई पृथा से सास ने पूछा.
"मम्मी की तरफ जा रही थी अम्माजी"
"अभी परसों ही तो गई थी"
"हाँ पर आज पापा की तबियत ठीक नही है, उन्हें डॉ को दिखाने ले जाना है"
"ऊहं!" "ये तो रोज का हो गया है" ,"एक फोन आया और ये चल दी", "बहाना चाहिए पीहर जाने का "सास ने जाते जाते पृथा को सुनाते हुए कहा.."हम तो पछता गए भई " "बिना भाई की बहन से शादी करके" "सोचा था ,चलो बिना भाई की बहन है ,तो क्या हुआ कोई तो इसे भी ब्याहेगा"
"अरे !" "जब लड़की के बिना काम ही नही चल रहा,तो ब्याह ही क्यूं किया"..ये सुनकर पृथा के तन बदन में आग लग गई ,दरवाज़े से ही लौट आई ओर बोली ,"ये सब तो आप लोगो को पहले ही से पता था ना अम्मा जी ,कि मेरे भाई नही है" "और माफ करना" "इसमें एहसान की क्या बात हुई ,आपको भी तो पढ़ी लिखी कमाऊ बहु मिली है।"
"लो !" "अब तो ये अपनी नोकरी औऱ पैसों की भी धौंस दिखाने लगी।"
"अजी सुनते हैं ,देवू के पिताजी" सास बहू की खटपट सुनकर बाहर से आते हुए ससुर जी को देखकर सास बोली।
"पिताजी मेरा ये मतलब नही था ","अम्माजी ने बात ही ऐसी की, कि मेरेे भी मुँह से भी निकल गया " पृथा ने स्पष्ट किया।
ससुर जी ने कुछ नहीं कहा और अखबार पढ़ने लगे
"लो!"" कुछ नहीं कहा " "लड़के को पैदा करो " "रात रात भर जागो " " टट्टी पेशाब करो" "पोतड़े धोओ" "पढ़ाओ लिखाओ" "शादी करो " "और बहुओं से ये सब सुनो "
"कोई लिहाज ही नही रहा छोटे बड़े का ",सास ने आखिरी अस्त्र फेंका ओर पल्लू से आंखे पोछने लगी बात बढ़ती देख देवाशीष बाहर आ गया," ये सब क्या हो रहा है अम्मा।"
"अपनी चहेती से ही पूछ ले।"
"तुम अंदर चलो" लगभग खीचते हुए वह पृथा को कमरे में ले गया
"ये सब क्या है! पृथा..अब ये रोज की बात हो गई है।"
"मैने क्या किया है देव बात अम्मा जी ने ही शुरू की है "
"क्या उन्हें नही पता था कि मेरे कोई भाई नही है?" "इसलिए मुझे तो अपने मम्मी पापा को संभालना ही पड़ेगा ,"पृथा ने रूआंसी होकर कहा..!
"वो सब ठीक है " "पर वो मेरी मां हैं" "बड़ी मुश्किल से पाला है उन्होंने मुझे" " माता पिता का कर्ज उनकी सेवा से ही उतारा जा सकता है " "सेवा न सही ,तुम उनसे जरा अदब से बात किया करो।"
"अच्छा !" "बाहर हुई सारी कन्वर्सेशन में तुम्हें मेरी बेअदबी कहाँ नजर आई..तुम्हें ये नौकरी वाली बात नहीं कहनी चाहिए थी..हो सकता है मेरे बात करने का तरीका गलत हो पर बात सही है देव और माफ करना..ये सब त्याग उन्होंने तुम्हारे लिए किया है मेरे लिए नहीं ..अगर उन्हें मेरा सम्मान ओर समर्पण चाहिए तो मुझे भी थोड़ी इज्जत देनी होगी..स्कूटर की चाबी ओर पर्स उठाते हुए वो बोली।
"अब कहाँ जा रही हो ",कमरे से बाहर जाती हुई पृथा से देवाशीष ने पूछा..जिन्होंने मेरे पोतड़े धोए हैं ,उनका कर्ज उतारने " पृथा ने व्यंग्य मिश्रित गर्व से ऊँची आवाज में कहा और स्कूटर स्टार्ट कर चल दी..!!

©Vishnuuu X बेटी और कर्ज़
#बेटी #कर्ज़ #फर्ज़

Ragini singh rks

.......?..?.. #raginisinghrks #nozotohindi #Nozoto #कर्ज़ #Life #Poetry

Sheel Sahab

कोई और कर्ज़ होता तो उतार भी देता..


...कम्बख्त  कर्ज़-ए-इश्क़  था..चढ़ा रहा.. #कर्ज़ 
#ravinandantiwari 
#pratibhatiwari 
#nirmalattri 
#saumyajain 
#alkatandon 
#jeetbajwa
#sunilkumarsharma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile