Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धागा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धागा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइश्क अगर एक धागा है तो सॉन्ग, इश्क अगर एक धागा है, इश्क अगर धागा है तो, इश्क अगर धागा है सॉन्ग, धागा कैसे बनता है,

  • 102 Followers
  • 408 Stories

Ghumnam Gautam

मैं धागा-धागा खुल जाऊँगा तय है
 मगर तुम खुद को चरखा करके जाना

झुके नैनों में होती क्या कशिश है
सबक़ ये हमने सजदा करके जाना

हमारे दर-मयाँ जो फ़ासले हैं
उन्हें इस दफ्अ मिन्हा करके जाना

©Ghumnam Gautam #धागा 
#दरमियाँ 
#ghumnamgautam

Dilbag-Heart of Garden

Amit Singhal "Aseemit"

paras Dlonelystar

LOL

आधा संजो कर रखा रूह में
तुम्हें आधा खो दिया
टाँका था जिससे मोहब्बत को
वो धागा खो दिया!
-KaushalAlmora
     #मोहब्बत 
#आधा 
#रूह 
#इश्क़ 
#धागा #love #poetry #life
 Pc: pinterest

Dr Manju Juneja

जलना है तो धागे से सीखो 
पिंघलना है तो मोम से सीखो 
बिना मोम के बत्ती नही 
 धागा और मोम मिलकर बनते हैं मोमबत्ती
दोनो एक साथ जलते और पिंघलते हैं 
 दोनो के बिना रौशन नही हो सकता जहाँ 
दोनो मिलकर ही जहाँ को रौशन करते हैं 
मिटाते है निशा के तिमिर को 
साँझ होते ही घर की चौखट पर जलते हैं 
पूछो उनसे जाकर  जिन घरों में होता है अंधेरा 
उनके दिल कैसे अंधेरे में आंहे भरते हैं 
मिट जाता है धागा खो देता है बजूद अपना 
पिंगलने के बाद मोम  भी खो देती है अस्तित्व अपना
सिखाते हैं दुनियाँ को मिटना ही है जिंदगी 
दोनो मिटकर ही ,रौशन जहाँ  करते हैं

©Dr Manju Juneja #जलना #पिंघलना #मोमबत्ती #रौशन #जहाँ #धागा #निशा #तिमिर #अस्तित्व

#CandleLight

Rishika Srivastava "Rishnit"

धागा तो बचा नहीं, बस गाँठे बची दरमियां....!
भरे नहीं है ज़ख्म मेरे अब तक, निशान रह गए है दरमियां....!!

©rishika khushi #Lifelight  
#धागा
#निशान
#nojoto

Chandan Ki kalam

रिश्तों का धागा आज यूं कच्चा रह गया,
बाप कहे बेटा से मैं भी बच्चा रह गया !!

©Chandan Kumar #रिश्ता_प्यार_का
#रिश्ता
#रिश्ता_बचाते_रहे
#धागा

ummed Singh Karauli

सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे में कोई गांठ ना हो #सुई #धागा

read more
दिल में वही लोग बसते हैं
 जिनका मन साफ़ हो 
क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है
 जिस धागे में कोई गांठ ना हो

©ummed Singh Karauli सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे में कोई गांठ ना हो #सुई #धागा

Puja Kumari✍️

तेरे हर राग से जो तान निकलती है,
हाय! क्या बताऊँ कैसी बेचैनी सी जगती है..
यूँ रस भरे गीत , गाते रहो तुम जीवन भर सदा, 
तेरी आवाज़ से ही 
मेरी रूह की प्यास जो संवरती है.. #राग #संगीत #जुड़ाव #डोर #धागा #मोह #मीत #प्रीत #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile