Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जलना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जलना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिए का काम है जलना, जलना मेरी जिंदगी है, जलना मुझे आता है, दूसरों से जलना, जलना के पर्यायवाची,

  • 71 Followers
  • 106 Stories

M@nsi Bisht

#जलना गलत था

read more

Mukesh Poonia

अगर तुम #सूरज की तरह #चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह #जलना सीखो। ~ डॉ. #एपीजे #अब्दुल #कलाम

read more

Dr Vijendra Vishal

Aditya Fogat

क्यों किसी से #जलना क्या #गुरुर #ताकत का करना जब अंत में #राख होकर #खाख में ही है मिलना #bestyqhindiquotes #yqbaba

read more
क्यों किसी से जलना
क्या गुरुर ताकत का करना
जब अंत में राख होकर
खाख में ही है मिलना क्यों किसी से #जलना
क्या #गुरुर #ताकत का करना
जब अंत में #राख होकर
#खाख में ही है मिलना     
#bestyqhindiquotes #yqbaba

Madhav Jha

ये महफ़िल के मेहमान्नवाज़ों के लिए जिन्हें कहानी समझ नहीं आती और उपमा में शेर हैं। तंज़ तो ग़ालिबन अखबारों के घिसे पिटे कहने को ग़ालिब बैठे हैं भर भी यहाँ भी । मगर ऐ मेरे अल्लाह जाने अक़्ल का ताला खुलता नहीं और ये बातों के इलावा उन सबको आखिर कुछ और लिखने को मिलता नहीं । चलो याद रहेगा कि मेरी किरदारी कुछ काम तो आयी। अजी साफ़गोई मैन छोड़िये बेअकलों को भी तो हँसी आयी । देख ले रीत और प्रीत यहाँ की ऐ दोस्त तेरे सिवा ये बात किसी के भेजे में न आई । जो कर चुके है तालाब-ए-ज़मज़म को काला इस जगह पे शायद इसलिए ही इस

read more
अपने पर जरा ग़ौर हो तो काम अच्छा है,
दिल के तंज़ के सिवा कहीं अपने पे हो ज़ोर तो अच्छा है ।
 चंद मिसरे है शान में नाकाम-ए-गुस्ताख़ी की,
चर्चा हो कुछ और तो अच्छा है ।


जल भी चुके परवाने हो भी चुकी रुसवाई,
अब ख़ाक उड़ाने को बैठे हैं तमाशाही,
तारों की ज़िया दिल में इक आग लगाती है
आराम से रातों को सोते नहीं सौदाई 
अब ख़ाक उड़ाने को....X 2
बैठे है तमाशाही ।
जल भी चुके परवाने, हो भी चुकी रुसवाई ।
रातों की उदासी में ख़ामोश है दिल मेरा,
बेहिस्स हैं तमन्नाएं नींद आये के मौत आये 
(सबकी तरफ से मेरे लिए और मेरी तरफ से सबके लिए ये)
अब दिल को किसी करवट आराम नहीं मिलता
इक उम्र का रोना है दो दिन की शनासाई ।
 ये महफ़िल के मेहमान्नवाज़ों के लिए जिन्हें कहानी समझ नहीं आती और उपमा में शेर हैं। तंज़ तो ग़ालिबन अखबारों के घिसे पिटे कहने को ग़ालिब बैठे हैं भर भी यहाँ भी । मगर ऐ मेरे अल्लाह जाने अक़्ल का ताला खुलता नहीं और ये बातों के इलावा उन सबको आखिर कुछ और लिखने को मिलता नहीं । चलो याद रहेगा कि मेरी किरदारी कुछ काम तो आयी। अजी साफ़गोई मैन छोड़िये बेअकलों को भी तो हँसी आयी ।

देख ले रीत और प्रीत यहाँ की ऐ दोस्त तेरे सिवा ये बात किसी के भेजे में न आई । जो कर चुके है तालाब-ए-ज़मज़म को काला इस जगह पे शायद इसलिए ही इस

Manshi Kashyap

नफ़रत में भी जीना क्या ख़ूब होता है
ज़ख्म सीने में लिए और होठों पर मुस्कान होता है
देख ए जालिम ज़माना बीत गया कल मेरा
फ़िर भी नम आंखों से मोहब्बत का इजहार होता है... #मोहब्बत  #जलना #पानी #नफरत #yqlove #तकलीफ़ #कोराकाग़ज़  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rahul Tiwari

/ /

ये जो बात-बात पर जल जाना है तुम्हारा,
शायद वो छिल जाना है तुम्हारा। #जलना#छिलना#दर्द

Shayar E Badnaam

ये मैंने कब कहा के मचलता नहीं, 
दिल मोम सा है जनाब,
बिना जले पिघलता नहीं.... #दिल #मोम #जलना #मचलता #शायर_ए_बदनाम

Ramkishor Azad

#मोहब्बत में भी #सूरज की तरह #जलना पड़ता है! #R Love #viralreels #सच्चीमोहब्बत Shayar♡Dil☆ मुस्कान😇 #जिंदगी priyanshi Singh Rama Goswami Anupriya Miss poojanshi Priyanka mongia

read more

Ramkishor Azad

#मोहब्बत में भी #सूरज की तरह #जलना पड़ता है! #R Shayar♡Dil☆ #सच्ची_मोहब्बत #viralreels Love #Dear_jindagi

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile