Find the Best सिक्का Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिक्का दोनों का होता है status, सिक्का दोनों का होता है, 1 रुपये का सिक्का, चांदी का सिक्का रेट 2020, सिक्का इन हिंदी,
Ghumnam Gautam
White टटोली जेबें सबकी हैं कहीं रक्खा नहीं मिलता उछाला जाए तो किसको कोई सिक्का नहीं मिलता ज़माने का न पूछो हाल सुनकर होश खो दोगे ख़ुदा तो लाख मिलते हैं मगर बन्दा नहीं मिलता तुम्हें मिलकर ख़ुशी के मारे ये पैमाने छलके हैं अगर होता कोई जो और मैं रोता नहीं मिलता ©Ghumnam Gautam #sad_shayari #सिक्का #पैमाने #जेबें #ghumnamgautam
#sad_shayari #सिक्का #पैमाने #जेबें #ghumnamgautam
read moreManish Raaj
सिक्का --------- अपने हुस्न पर गुमाँ करने वाली औरत और अपनी ही ज़िम्मेदारियों से भागने वाला मर्द दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं मनीष राज ©Manish Raaj #सिक्का
Dr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी
#BeatMusic नफरत के बाजार मे, मेरा सिक्का खोटा हुआ। #कलमसत्यकी ✍️©️ #नफरत #बाजार #दुनिया #सिक्का Poetry Life
read moreDil galti kr baitha h
कागज़ 📰 के #नोटों 💰से आखिर किस किस को 🏙 #खरीदोगे, #किस्मत 👍परखने के लिए यहाँ 🤞 आज भी #सिक्का 💸 ही उछाला 👍 जाता है !! ©Dil galti kr baitha h
Parasram Arora
अर्से से सिक्का मेरा चलता रहा यध्यपि ये बुरी तरह से घिस चुका है और इसकी चमक भी अब पहले जैसी नहीं रही फिर भी न इसकी फेसवैल्यू कम हुई न ये खोटा होकर चलन से बाहर हुआ धन्यवाद देता हूँ मै उन हथेलियों को जिन्होंने उस सिक्के को चलाये रखा और स्वीकार्य होता रहा अबतक #सिक्का...... और उसका चलन
#सिक्का...... और उसका चलन
read moreRekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
28/06/2020 देखो! चंद सिक्कों की खनक नें इस क़दर बहरा बना दिया कि बूढ़े माँ-बाप की पुकार भी न सुन पा रहा है वो नादान.... -Rekha Sharma "मंजुलाहृदय" #सिक्का #Money #Oldpeople #Rekhasharma
#सिक्का #Money #Oldpeople #Rekhasharma
read moreTanu's Diary
जिंदगी के इस मैदान में! सिक्का सिर्फ उसी का उछलता हैं! जिसके पास सिक्का होता हैं! मैंने अक्सर! उड़ते हुए नोटों को! हाथ न आते हुए देखा हैं!! –Tanu's Diary....✍️ #जिंदगी #मैदान #सिक्का
Parul Sharma
लघु कथा || चाँद || छोटुअक्सर आकाश की थाली में चंद सिक्को के साथ रोटी का चमकता टुकड़ा देखता था और उसकी आँखों में पानी भर आता था वह उसे पकड़ने के लिये आगे बड़ा और हाथ बड़ाने लगा ।जैसे ही चाँद की तरफ उसका हाथ बड़ा उसकी आँसुओं की परत में हलचल उठी और पानी पर कई वलय बन गये जो कि उसकी चाँद वाली रोटी को ओझल कर गये वह घबराया जिससे उसका सपना टूट गया। वह उठ कर दरवाजे की तरफ दौड़ा माँ ने कई आवाज लगायी उसने एक भी न सुनी। और अपने घर के पास के होटल की रोड के दूसरी पार खड़ा हो गया।होटल में लो
लघु कथा || चाँद || छोटुअक्सर आकाश की थाली में चंद सिक्को के साथ रोटी का चमकता टुकड़ा देखता था और उसकी आँखों में पानी भर आता था वह उसे पकड़ने के लिये आगे बड़ा और हाथ बड़ाने लगा ।जैसे ही चाँद की तरफ उसका हाथ बड़ा उसकी आँसुओं की परत में हलचल उठी और पानी पर कई वलय बन गये जो कि उसकी चाँद वाली रोटी को ओझल कर गये वह घबराया जिससे उसका सपना टूट गया। वह उठ कर दरवाजे की तरफ दौड़ा माँ ने कई आवाज लगायी उसने एक भी न सुनी। और अपने घर के पास के होटल की रोड के दूसरी पार खड़ा हो गया।होटल में लो
read moreCalmKrishna
सिक्का चलता है मेरा अब बाजार में, आदत-ए-खाकसारी छोड़ दी हमने..! #सिक्का #बाजार #आदत #खाकसारी( नम्रता,politeness)#nojotohindi #shayari