Find the Best लेखन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरावर्ती लेखन क्या है, उद्घोषणा लेखन क्या है, ब्लॉग लेखन क्या है, सुलेख लेखन in hindi, संपादकीय लेखन in hindi,
अदनासा-
https://www.instagram.com/reel/C7MgUezJkU9/?igsh=MXc2OWluemJyOXp3Zw== #श्रीलक्ष्मणरावजी #हिंदी #लेखन #लेखक #संघर्ष #चुनौती #स्वीकार #पुरस्कार #Instagram #अदनासा
read moreSita Prasad
White लेेखन सौन्दर्य जब भी लिखी दास्तान दिल की कलम ने मेरा बखूबी साथ निभाया किसी ने कहा' वाह क्या बात है! ' किसी को मेरा नज़रिया न भाया हैं दिल की बातें भी अजीब इस दरिया में बस कुछ ही हैं नहाते हर एक को दृश्य सुन्दर हैं भाते बिरला ही कोई मनमोहक दिल हैं पाते स्वांग न रचना न बातें बनाना सीधी सी बात है दिल से दिल है मिलाना न अपना चातुर्य किसी को बार- बार दिखाना निर्मल हृदय पूर्ण सामने वाले की बात है समझना तुम कलिमल रहित मुझे अपनाना न मैं तुम्हे परखकर दोस्ती निभाऊँ मेरा तो बस काम ही है लिखना पाठक व दोस्त के घायल मन को सहलाना।। सीता प्रसाद ©Sita Prasad #flowers #कविता #लेखक #लेखन
Gurudeen Verma
शीर्षक- हाँ, तैयार हूँ मैं ---------------------------------------------------------- हाँ, तैयार हूँ मैं, क्योंकि--------------, बांध रखा है मैंने अपना सामान चलने को, जूतें भी पॉलिश कर लिये हैं चलने को, और कपड़ें भी बदल लिये हैं मैंने चलने को। हाँ, तैयार हूँ मैं, लेकिन मैं तुमसे पूछता हूँ, तुम क्यों कर रहे हो ऐसा ? क्या वहाँ तुम्हारा वश चलता है ? क्या उन्होंने दिया है तुम्हें सन्देश मेरे लिए ? हाँ, तैयार हूँ मैं, लेकिन मिट नहीं पा रही है अभी तक, आँखों में वो पुरानी तस्वीरें उनकी, निकल नहीं पा रही है दिल से अभी तक, उनकी वो नुकीली चुभती हुई बातें। हाँ, तैयार हूँ मैं, लेकिन डरता हूँ मैं वहाँ आने से, और नहीं करता हूँ उन पर विश्वास, मैं अब दुःखी नहीं रहना चाहता, मुझको अब आगे बढ़ना है। और इसीलिए, हाँ, तैयार हूँ मैं , क्योंकि--------------------। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #लेखन
Ghumnam Gautam
जिस रचना का सार बड़ा है, उसका रचनाकार बड़ा है लेखन को ऊब समझते हो! ये तो इक त्योहार बड़ा है ©Ghumnam Gautam #BooksBestFriends #लेखन #रचनाकार #ऊब #त्योहार #ghumnamgautam
#BooksBestFriends #लेखन #रचनाकार #ऊब #त्योहार #ghumnamgautam
read moreगुस्ताख़शब्द
दवात पड़ी सिरहाने, कागज़ दिखे है कोरा। कलम है दहलीज़ पे, लफ्ज़ों ने रिश्ता छोड़ा।। पंक्ति की संवेदना, मर्म लेती है मोरा। उकेर भी दूं पन्नों पर, स्मरण आए गर थोड़ा।। ©गुस्ताख़शब्द लेखन की बयार में, सोच ही आधार हैं। #Likho #मर्म #Lafz #गुस्ताख़शब्द #korakaghaz #लेखन #कलम #स्मरण #Good
लेखन की बयार में, सोच ही आधार हैं। #Likho #मर्म #Lafz #गुस्ताख़शब्द #korakaghaz #लेखन #कलम #स्मरण #Good
read moreNakara
हर खूबसूरत वफादार नहीं होता 🥀✋💔 ©Nakara #Tea #life #thought #quote #mydiary #write #लेखन #secret #broke #sad
Mamta Singh
आप सब काे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत शुभकामना🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पूरी कहानी अनुशीर्षक में... आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे। मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे। पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!! उसे पता था ,दयाल अंकल उसे महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व
आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे। मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे। पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!! उसे पता था ,दयाल अंकल उसे महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व
read moresanjay sheoran
आज वो भी हमसे हाथ मिला रहे हैं जो कभी कहा करते थे क्या आप ये ख़ाली बैठे हाथ हिला रहे हैं...$$!! ख़ाली हाथ चलाने का तात्पर्य #लेखन से है !! #sanjaysheoran #alone_soul #lifelessons #lifequotes #yqdidi
ख़ाली हाथ चलाने का तात्पर्य #लेखन से है !! #sanjaysheoran #alone_soul #lifelessons #lifequotes #yqdidi
read moreAnuj Jain
दूसरे को सोचने पर मज़बूर करे या दूसरे की क्षमता से ऊपर की बात हो वो लेखन— % & #rapidfire में आज का विषय है #लेखन एक पंक्ति में लेखन को परिभाषित करें। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#rapidfire में आज का विषय है #लेखन एक पंक्ति में लेखन को परिभाषित करें। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*शिक्षक/लेखक* *शिक्षक से भी ऊँचा होता है लेखक क्योंकि लेखक स्व विचारों को लेखन के माध्यम से प्रसारित करता है जबकि शिक्षक लेखक के लिखे विचार को अपनी वाक कला के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाता है । लेखक किताबें गढ़ता है शिक्षक किताबें पढ़ता है । इसलिए सर्वप्रथम विचार जिसके मस्तिष्क में आया जिसने विचार को प्रेषित किया वही श्रेष्ठ है वही उच्च है ।* लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 24 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #लेखन #शिक्षक #विचारक #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटोहिंदी #diary Ruchi Rathore Ankita Tantuway pooja 9080 sharma insta Pooja Udeshi rasmi
#लेखन #शिक्षक #विचारक #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटोहिंदी #diary Ruchi Rathore Ankita Tantuway pooja 9080 sharma insta Pooja Udeshi rasmi
read more