Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 4Jan Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 4Jan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove u jan, dil ko chu jane wali shayari, 26 jan republic day in hindi, 26 january republic day in hindi, jan gan man song in hindi,

  • 7 Followers
  • 15 Stories

Sh@kila Niy@z

आख़िरत कमानी है अगर तो जो कुछ रब ने अता किया है 
उस में से कुछ हिस्सा रब की राह में खर्च भी करना पड़ता है।
फ़िर वो चाहे पैसा हो,अपना वक़्त हो, अपने जिस्म की 
ताक़त-ओ-क़ुव्वत हो, या फ़िर हासिल किया गया इल्म हो ।

ये तमाम चीज़ें रब का अता किया गया रिज़्क़ है,
जिसे रब की राह में,रब के बंदों की ख़ातिर खर्च करना पड़ता है।
और ये कर के रब की रज़ा को हासिल करना है अगर 
तो दिखावे से बहुत एहतियात के साथ परहेज़ भी करना पड़ता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Aakhirat  #Rizq  #razaa #Taqseem 
#nojotohindi 
#Quotes 
#4Jan

Sh@kila Niy@z

Nature Quotes दिल से जुड़े हुए रिश्ते में,या फ़िर मोहब्बत में 
इक-दूसरे को सुनाने से ज़्यादा,
इक-दूसरे को सुनना पड़ता है ।
इक-दूसरे को समझाने से ज़्यादा,
इक-दूसरे को समझना पड़ता है ।
इक-दूसरे को बर्दाश्त भी करना पड़ता है 
और सामनेवाला इंसान आसानी से समझ जाए,
इस क़दर ख़ुद को आसान भी करना पड़ता है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil  #rishte  #mohabbat 
#aasaaniyan 
#nojotohindi 
#Quotes 
#4Jan 
#NatureQuotes

Sh@kila Niy@z

Priya Gour

❤🌸 #4Jan 10:16 #Exploration

read more

Sethi Ji

अपने ईश्वर को दो वक्त छोड़ कर मोह माया के काम जो तू ईश्वर में मिल गया होगा तेरा सबसे ऊंचा नाम ।। 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏

read more
✨✨ हरे राम हरे कृष्णा ✨✨


अधूरे होने की सज़ा मैंने पाई है

इश्क़ की जरूरत मेरे हर रंग में समाई हैं


मिल जाए कोई ऐसा जिसकी मूरत मैंने अपने मन में सजाई है

जैसे श्रीकृष्णा ने हर रूप में राधा संग प्रेम-लीला रचाई हैं

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji अपने ईश्वर को दो वक्त
             छोड़ कर मोह माया के काम 

जो तू ईश्वर में मिल गया
                 होगा तेरा सबसे ऊंचा नाम ।।

🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏

Sethi Ji

मालूम है हमको , उनको हमारी ख़बर नहीं जीते है उनकी खमोशी में , यह भी तोह कम नही ❤️❤️ यादों में उनकी रोते है , पर यह आंखें नम नहीं ग़ुरूर है उनको खुद पर , उनसे अच्छा सनम नहीं ❤️❤️

read more
🌼🌼 दर्द-ए-मोहब्बत 🌼🌼


इश्क़ वालों का हर दिल में , उच्चा मक़ाम होता है

जो धोखा दे प्यार में , उसी का नुकसान होता हैं



बदल दिया उनके गुरूर ने , बना दिया हमको भी सख्त इंसान

 घबराते है वोह हमसे , उनका हर वार अब नाकाम होता हैं

✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

©Sethi Ji मालूम है हमको , उनको हमारी ख़बर नहीं

जीते है उनकी खमोशी में , यह भी तोह    
कम नही ❤️❤️

यादों में उनकी रोते है , पर यह आंखें नम नहीं

ग़ुरूर है उनको खुद पर , उनसे अच्छा सनम नहीं ❤️❤️

Priya Gour

अँधा प्यार गर नेक इंसान से हो तो होता हैं बहुत खास,
तो कभी सताता हैं हर क्षण कभी करता हैं गुमराह,
कभी कुएँ के समीप भी रह जाता हैं कोई प्यासा,
कभी किसी को पाने की रहती हैं मृग तृष्णा,
ये प्रेम का रुप क्यों आज तक कोई समझ नहीं पाया,
हर प्रिय वस्तु से बढ़कर चाहना क्या यही हैं अंधे प्यार की परिभाषा,
या किसी को पाने की जिद को कहे अंधा प्यार,
किसी को उस तरह चाहना जिसमें उसकी अच्छाई ही देख पाते हो,
बुरे विचारों और हर बुराई से फिर उसे कोसो दूर समझने लगे हो,
कभी खतरनाक इतना कि निज कारण ले लेता है किसी की जान,
उफ़ जब किसी से होता हैं एक तरफा प्यार,
पल-पल तड़पते हैं फिर किसी की यादों के साथ,
किसी की हर बात हर याद संजोये रखता हैं एक तरफा प्यार,
गर फिर हो जाए बेपनाह प्यार तो फिर मत पूछो उस आशिक़ का हाल,
वही अगर हो जाए मंजिल से प्यार तो बन जाती हैं पहचान।

©Priya Gour #AndhaPyar #Love #RealtionShip #2words #manjilvalapyar #nojotowriters 
#NojotoWriter 
#4Jan 6:26

Swechha S

वो हाथ ही पकड़ ले, तो क्या बात है! 💌 #4Jan #tum

read more
यूं चूमना उसे,
बातें बड़ी बड़ी है

वो हाथ ही पकड़ ले
तो क्या बात है!

उसकी सांसों से 
दहकती है सर्दियां भी

वो पास ही जो बैठे,
तो क्या बात है!

उसके हंसने से
खिल उठे पतझड़ भी

वो तुझे देख मुस्कुराए,
तो क्या बात है!

जिंदगी है ना लम्बी,
जिंदगी का पता नहीं

वो संग एक शाम ही बीता ले
तो क्या बात है!

©Swechha S वो हाथ ही पकड़ ले, तो क्या बात है! 💌
#4Jan #Tum

Internet Jockey

Introspection #4Jan

read more
न गिला है रातों से न शिकवा है सितारों से अब
जो मिला हूं खुद से आज, न खफा हूं खुदा से अब
-Internet Jockey Introspection #4Jan

Swechha S

World Braille Day #4Jan #WorldBrailleDay

read more
वो रंग जिनकी हम कद्र नहीं करते,
पूछो उनसे जिन्होंने कभी उन्हें देखा नहीं World Braille Day #4Jan
#WorldBrailleDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile