Find the Best 5Jan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you jan 260, jan i love you, i love you jan, love u jan, jan love u,
Sh@kila Niy@z
White कभी-कभी कुछ लोग बहुत शिद्दत से ये एहसास दिला देते हैं कि, हम ख़ुद को उनके लिए कितना ही आसान क्यूॅं ना कर ले लेकिन फ़िर भी ना वो हमें समझ पाते हैं, ना हमारे जज़्बात समझ पाते हैं, और ना ही समझने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी हम क्यूॅं उनसे बेरुख़ी से पेश आते हैं, ना ही कभी ये जानने की कोशिश करते हैं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #.......................... #nojotohindi #Quotes #5Jan
#basekkhayaal #basyunhi #.......................... #nojotohindi #Quotes #5Jan
read moreSh@kila Niy@z
लोग हमारे घर आ कर, दस्तक दिए बिना और कुछ कहे बिना ही अगर चले जाऍंगे तो वही बताए हमें कि, हम उनके यूॅं ख़ामोशी से आ कर बस ख़ामोशी से चले जाने का मतलब और मक़सद भला कैसे समझ पाऍंगे?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Khamoshi #Maqsad #nojotohindi #Quotes #5Jan #Door
#basekkhayaal #basyunhi #Khamoshi #Maqsad #nojotohindi #Quotes #5Jan #Door
read moreSh@kila Niy@z
green-leaves मोहब्बत के रिश्ते में, इक खुली किताब की तरह ख़ुद को इस क़दर आसान बना कर रखिए कि, सामनेवाले इंसान को सिर्फ़ आप को समझने की कोशिशों में ही अपना वक़्त ज़या ना करना पड़े । लेकिन इक एहतियात ये भी रखिए कि, हर किसी के लिए खुली किताब ना बन जाया करें, ताकि कोई भी आ कर आप को अपने हिसाब से पढ़ ले और आगे चल कर फ़िर आप के पास पछतावे के सिवा बाक़ी कुछ भी ना रहे । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #ehatiyaat #nojotohindi #Quotes #5Jan #GreenLeaves
Sethi Ji
सर्दियों में गरमा-गरम चाय की अपनी कहानी हैं किसी एक के नाम होती हैं यह जवानी हैं तेरी रेशमी ज़ुल्फ़ों की छाँव में ऐ मेरे सनमq यह ज़िन्दगी की डगर कितनी सुहानी हैं तेरे संग बेवफाई की बातें बेहद पुरानी हैं तेरी तारीफ होती एक शायरी की जुबानी हैं मेरी दिलरुबा तुझसे शुरू और तुझपर खत्म मेरी खुशियों की रवानी हैं सदियों तक याद रखेंगे लोग हमारे अमर प्रेम की दास्तान जिसमें मैं तेरा वफ़ा का राजा और तू मेरी हुस्न की रानी हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ ©Sethi Ji 💞🌟 दीदार-ए-मोहब्बत 🌟💞 दिल ही दिल में ये कैसी कसक लगा बैठे हैं ।। ख़ामोश निगाहों में एक धुंध सी जमा बैठे हैं ।। उठती है एक चीख सी मेरे सीने में तेरे दीदार से
💞🌟 दीदार-ए-मोहब्बत 🌟💞 दिल ही दिल में ये कैसी कसक लगा बैठे हैं ।। ख़ामोश निगाहों में एक धुंध सी जमा बैठे हैं ।। उठती है एक चीख सी मेरे सीने में तेरे दीदार से
read morePriya Gour
कर्तव्य की राह पर चलते हो सकता है आपको सगे से सगा मनुष्य भी दूर होते नजर आये, पर इस सत्य को स्वीकार कर आगे बढ़ना की अपना वहीं जो आपकी तरक्की में बाधा ना बने। ©Priya Gour ❤🌸 #5Jan 12:22 #teatime
Sh@kila Niy@z
लोग आप को उस वक़्त याद नहीं करते जब आप अकेले होते हैं। लोग अक्सर आप को उस वक़्त याद करते हैं जब वो ख़ुद अकेले होते हैं। ख़ैर, आज-कल की ये दुनिया ऐसी ही है, यहाँ आज-कल ज़्यादातर लोग ऐसे ही मिलते हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #5Jan #CrescentMoon
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #5Jan #CrescentMoon
read morePuja Choudhary
ख़्वाहिशें..... आजकल कुछ इस कदर हमारी ख़्वाहिशें हो रही हैं पूरी कि गर ख़ुदा से माँग ले चाँद तारे तो वो भी न रहेगी अधूरी।। #5jan#khwahishen
Sethi Ji
🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 🌺 हौसला बुलंद हो आदमी आसमान को ज़मीन से मिला सकता है अगर मोहब्बत सच्ची हो इंसान ख़ुदा को भी पा सकता हैं कर दे ज़िन्दगी अपने यार के नाम क्यों किसी को धोखा देना दो पलों का है अफ़साना जो बीत गया वोह वापस नही आ सकता हैं 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 ©Sethi Ji कर दे खुद को बुलंद इतना , लक्ष्य से तेरी नज़र ना हटे जान जाती है फिर जाए , जीने की शान कभी ना घटे । तू भी कुछ ऐसा काम कर , कर दे अपनी जवानी देश के नाम ज़िन्दगी के उजालों में , देश भर में तेरे नाम के मेले सजे ।।
कर दे खुद को बुलंद इतना , लक्ष्य से तेरी नज़र ना हटे जान जाती है फिर जाए , जीने की शान कभी ना घटे । तू भी कुछ ऐसा काम कर , कर दे अपनी जवानी देश के नाम ज़िन्दगी के उजालों में , देश भर में तेरे नाम के मेले सजे ।।
read morePriya Gour
रेखानामा💕 आज है दिन बहुत खास जो सबको लिखती हैं, उनको किस तरह लिखू शब्दों में आज, पर मन है और दिल की ख़्वाहिश, नामा लिखने वाली का मैं नामा लिखू, नोजोटो से मिली मुझे प्यारी बहना, उनकी लेखन शैली उनका अंदाज, उनका व्यक्तित्व बेमिसाल, हर बार ही लगी मुझे प्यारी, जाने कब वो दिल में घर बना गयी, उन्होने वो जो सारे किरदार निभाये, कभी कानून देवी, कभी फलाने की बहु, कभी बन लल्लू सबको हँसाये, तो पिता के किरदार को भी बखूबी निभाये, बहुत प्यारी, चंचल, चुलबुली, पर दुखाती नहीं किसीका दिल, तारीफ जरा वो कम ही करती, कल्पना से दूर यथार्थ में जिती, बोलती जरा नापतौल पर खूब मस्ती करती, हदय यूँही नहीं सबके हदय में स्थान है रखती, लिखा नहीं उन्होंने प्रेम क्योंकि वो जिंदगी उकेरती, वो सरल मृदुभाषी हंसना हंसाना आदतन शुमारी, भाई कहती ही नहीं भाई की तरह सुख-दुख बाँटती, कोई अगर पूछे हदय कौन है? मैं कहुँगी जिसको देख बस सम्मान ही मन में आये, जिसकी हर पंक्ति जैसे हमारे भी भाव लिखे ये विचार आये, जो अपनों से अपनत्व जताये सही गलत भी बतलाये, उनकी हर अंदाज की जानकार हूँ क्या और कितना कहुँ, पर मन है और दिल की ख़्वाहिश, नामा लिखने वाली का मैं नामा लिखू। ©Priya Gour Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Nacho gao khushi mnao aaj hmar lalluvaaa ka bdy aaya h to chlo hm sb milkr jor shor se bjate h ye song 📣🎤🎶🎸baar baar ye din aaye baar baar ye dil gaaye tum jiyo hjaro saal ye meri h arzzoo happy birthday to you dear rekha bahna....🎂🍔🍟🌮🍕🥪🍱🥣🥘🍿🍜🍝🥟🍡🍥🍦🥛🍭🍮🍯🍧🍼ye lijiye aaj ki party hmari trf se... ab jldi se aap party dijiye bilkul knjusi na kijiye vks Siyag kyo veeru urfff vim baar Chandramukhi Mourya Bhagat mother india Priya dubey dii Parijat P praju Monu Kumar monu jii ur
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Nacho gao khushi mnao aaj hmar lalluvaaa ka bdy aaya h to chlo hm sb milkr jor shor se bjate h ye song 📣🎤🎶🎸baar baar ye din aaye baar baar ye dil gaaye tum jiyo hjaro saal ye meri h arzzoo happy birthday to you dear rekha bahna....🎂🍔🍟🌮🍕🥪🍱🥣🥘🍿🍜🍝🥟🍡🍥🍦🥛🍭🍮🍯🍧🍼ye lijiye aaj ki party hmari trf se... ab jldi se aap party dijiye bilkul knjusi na kijiye vks Siyag kyo veeru urfff vim baar Chandramukhi Mourya Bhagat mother india Priya dubey dii Parijat P praju Monu Kumar monu jii ur
read moreSwechha S
Being a mathematician is like creating a great equation of emotions. And the greatest mathematician is the God itself. ©Swechha S Understanding mathematics... #5Jan #Black