Find the Best डांट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडांट पड़ेगी,
Pratibha Dwivedi urf muskan
White एक बात हमेशा याद रखिए जब किसी की ग़लती करने पर गुस्सा आये तो उसे डांटने में ऐसे शब्दों का उपयोग कभी न करें.. खासतौर पर अपने बच्चों पर या उन पर जो आपको पसंद करते हैं प्यार करते हैं..... जैसे तुम धोखेबाज हो , झूठे हो , तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, तुम फेलियर हो , तुम जीवन भर कुछ नहीं कर सकते, तुम धरती के बोझ हो , तुम फ्राड हो , तुम लूजर हो , बगैरा बगैरा. पता है ये शब्द गलतियों का एहसास कराने के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व को बिगाड़ने का काम भी कर सकते हैं, बच्चे अपने ऊपर इन शब्दों को कैसे लेते हैं ये समझिए फिर बोलिए.. कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपका शरारती बालक सदा के लिए खामोश हो जाये , डिप्रेशन में आ जाये, उसे मनोचिकित्सक की जरूरत पड़ जाये .. क्योंकि डी मोटीवेट करने वाले शब्द किसी के भी व्यवहार को चिंता ग्रस्त बना सकते हैं तो *गुस्से में कुछ भी नकारात्मक बोलने से बचें, नहीं तो आपको आपका गुस्सा आपके अपनों को खोने का कारण बन जायेगा* *फिर पछताने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मन कोमल होता है और अपनों की कही हर बात पर बहुत गौर करता है हमेशा याद रखिए* *गुस्सा करो मगर तमीज के साथ माता पिता, पालक, अभिभावक से सीधे दुश्मन, क्रूर मत बन जाना।* *बच्चे चंचल होते हैं, शरारती होते हैं लेकिन अपराधी, पागल, डिप्रेस्ड बच्चों को आपका गुस्सा करने वाला व्यवहार बना देता है सो बी एलर्ट* ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 13 नवंबर 2024 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #love_shayari #गुस्सा #डांट #डिप्रेशन ,#प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #स्वरचित #नोजोटो priya gudiya Anupriya Priya Creative Sarita
#love_shayari #गुस्सा #डांट #डिप्रेशन ,#प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #स्वरचित #नोजोटो priya gudiya Anupriya Priya Creative Sarita
read morebunny HindUstani
उठ मेरे बेटे उठ, क्या तुझे आज स्कूल जाना नहीं देख सुबह सर चढ कर मुंह चिढा रही है,क्या इसको सबक सिखाना नहीं ये वक़्त तुझसे रेस लगा रही है,क्या तुझे वक़्त को हराना नहीं उठ मेरे बेटे उठ,क्या तुझे आज स्कूल जाना नहीं नासाज़ थी तबियत कल तेरी,सबक अपना मुकम्मल किया नहीं डर है तुझे अपने उस्ताद की मार का, उनके डांट-डपट का पर मेरे शहजादे, बनती है एक खूबसूरत मुजस्सिम खाकर मार छेनी-हथौरे की ठीक उसी तरह उनके डांट से खुद को क्या तराशना नहीं उठ मेरे बेटे उठ,क्या तुझे आज स्कूल जाना नहीं दोस्तों के साथ खेल, एक-दूसरे को खाना बांटता स्कूल का मैदान,वो शरारत ,वो हंसी-ठिठोली लम्हे बेशकीमती ये आते हैं याद बाद में,क्या इन यादों को जीना नहीं उठ मेरे बेटे उठ, क्या तुझे आज स्कूल जाना नहीं #nojotohindi #school #mom
नवीन बहुगुणा(शून्य)
मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है, राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है,मटकी फोड़े कन्हा जब जब गोपिया शोर मचाती है,धुन कन्हा की सुनते ही सब मंत्र मुग् हो जाती है,दौड़े दौड़े मइँया जब पनघट पर यू चली आती है, पकड़ उन्हें अब जोर से वो थोड़ा सा डांट सुनाती है, डांट के सुनते है कन्हा अब दूर खड़े हो जाते है, बाल हट अब छोड कन्हैया, मुरली मधुर बजाते है,सबके प्यारे बंशी वाले जग के ये रखवाले है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है,जन्म लिए मथुरा में गोविंद अब तो, बिगुल बजाते है, देखो जग सारा कन्हा का मिल के जन्म मनाते है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है,राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है, माखन मिश्री दूध दही से होता जब श्रृंगार है, कोटि कोटि अब नमन प्रभु को करता ये संसार है,मोर मुकुट बंशी वाले के देखो खेल निराले है, राधा रानी के सुंदर ये चोर बड़े दिलवाले है, राधे राधे हैप्पी जन्माष्टमी all f you👏👏👏👏🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
राधे राधे हैप्पी जन्माष्टमी all f you👏👏👏👏🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
read moreMiss Pandiit
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है, अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है। वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है। कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम, छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है। जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ, मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है। #maa u r my life #maa u r my world .. #loveutillthemoonandback.. Whatever m today is just because of u.. thanx for being my support system .. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 maa your daughter is missing u alot over here ... #comingbacksoon.. Anushka Verma Tamanna Tanu
#maa u r my life #maa u r my world .. #loveutillthemoonandback.. Whatever m today is just because of u.. thanx for being my support system .. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 maa your daughter is missing u alot over here ... #comingbacksoon.. Anushka Verma Tamanna Tanu
read moreShivank Shyamal
रात रात जग रहा था मैं दर्द से , बूंद बूंद बह रहे थे मोती आँखों से, तप गई थी देह देखो भीषण ठंड में , आ गई थी माँ मेरे अंतिम क्षण में।। लोरी गा के थपथपा के कष्ट हर गई, मेरी माँ देखो मेरे पक्ष आ गई।। दौड़-दौड़ आ रहे थे यमलोक से, निराशावादी हो गए थे उस लोक के।। काल काल विकराल यम आ गए, सहस्त्र शस्त्र दंड का प्रहार कर गए , 'श्यामल' को खरोंच देखो एक ना आई, कवच बन ममता माँ की आड़े आ गई।। पुष्प पुष्प सा देखो महकने लगा, मेरा जीवन देखो कैसे खिलने लगा, मार मार डांट डांट से मैं बन गया, चरित्र का देखो मैं महान बन गया।। दान दान वरदान ऐसे दिये, मेरी माँ ने मुझको ऐसे आशिष दिये , हर ना पाए मुझको वशीकरण कोई , ऐसा जादू टोना ऐसे मंतर दिये।। भूल -भूल भूल चूक ऐसे किए, बिन माफी वाली ऐसी गलती किए, कल - कल आज कल गिरता रहा, माँ की उंगली थामे 'श्यामल' चलता रहा।। पर्वतों पे पर्वतों पे चढ़ता रहा, झीलों की गहराई में तैरता रहा, हर जगह पर - हर जगह पर माँ तुम मिली, तेरा साया माँ साथ चलता रहा। ma k lie geet Geet on ma रात रात जग रहा था मैं दर्द से , बूंद बूंद बह रहे थे मोती आँखों से, तप गई थी देह देखो भीषण ठंड में , आ गई थी माँ मेरे अंतिम क्षण में।।
ma k lie geet Geet on ma रात रात जग रहा था मैं दर्द से , बूंद बूंद बह रहे थे मोती आँखों से, तप गई थी देह देखो भीषण ठंड में , आ गई थी माँ मेरे अंतिम क्षण में।।
read moreKD
एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं। उनकी एक आदत थी कि वह कक्षा शुरू करने से पहले हमेशा "आई लव यू ऑल" बोला करतीं। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं कहती । वह कक्षा के सभी बच्चों से उतना प्यार नहीं करती थीं। कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको एक आंख नहीं भाता। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आजाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान। । । व्याख्यान के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता। मिस के डाँटने पर वह चौंक कर उन्
एक छोटे से शहर के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 की शिक्षिका थीं। उनकी एक आदत थी कि वह कक्षा शुरू करने से पहले हमेशा "आई लव यू ऑल" बोला करतीं। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं कहती । वह कक्षा के सभी बच्चों से उतना प्यार नहीं करती थीं। कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको एक आंख नहीं भाता। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आजाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान। । । व्याख्यान के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता। मिस के डाँटने पर वह चौंक कर उन्
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited