Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करेगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करेगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखुलम खुला प्यार करेगे, हरकरम अपना करेगे रिंगटोन, हरकरम अपना करेगे, करेगे दारू पाटी,

  • 36 Followers
  • 129 Stories

Chandrika Lodhi

read more
बहुत हुआ खोजते रहे हम इस गलि उस गलि तुम्हे और तुम्हारी बातो को  
अब तो बदलते शहरो से बदलती बातें करेगे 
कुछ होगा न होगा सफर में अजनबियो से ही मुलाकते करेगे 
जो अपनाकर छोड़ देना वो कागज की कलम बनकर दिन रात खुद को तालाशा करेगे 
कभी पढना नाम तुम्हारा तुम हमारी किताबो के पन्नो में 
 हम तल्लुख बदल बदल कर लिखेगे  #NojotoQuote

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

जब इतनी सुँदर वेशभुषा मे नारी अपने आप को गौरवातिंत महसुस करेगी तो ""बलातकार ,रेप,नही होगा तो क्या होगा आये दिन पत्रिका के पेज "ऐसी घटनाओ से रंगे होते है,,जब घरो मे सुबह से लेकर शाम तक हर चैनल पर औसत तीन सौ बार अश्लील फॉटो,सीन,या एडवरिस्मेंट बच्चे देखते है तो वे """क्या करेगे""रेप नही तो क्या करेगे"""" तथा साथ ही साथ महिला स्वंय नग्न प्रदर्शन मे प्रतिस्पर्धी है तो फिर क्या होगा यह कडवा सच है कि,,,, जो खुद ही लुटाने चली अस्मत,,,,उसे बचाने खाक क्या घनश्याम आयेगा

read more
 जब इतनी सुँदर वेशभुषा मे नारी अपने आप को गौरवातिंत महसुस करेगी तो ""बलातकार ,रेप,नही होगा तो क्या होगा

आये दिन पत्रिका के पेज "ऐसी घटनाओ से रंगे होते है,,जब घरो मे सुबह से लेकर शाम तक हर चैनल पर औसत तीन सौ बार अश्लील फॉटो,सीन,या एडवरिस्मेंट बच्चे देखते है तो वे """क्या करेगे""रेप नही तो क्या करेगे""""

तथा साथ ही साथ महिला स्वंय नग्न प्रदर्शन मे प्रतिस्पर्धी है तो फिर क्या होगा

यह कडवा सच  है कि,,,, जो खुद ही लुटाने चली अस्मत,,,,उसे बचाने खाक क्या घनश्याम आयेगा

Dr. PRAMILA TAK

कल

read more
कल से सीखो कि, आज कुछ बेहतर करेगे...

हर आज .........                             
जब कल बन जाएगा ,
फिर से नए आज की शुरूआत करेगे..

बीत गया जो कल, 
उसे याद रखेगे...
कुछ पुरानी बात .... तो कुछ नया भी सीखेगे... कल

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

चेहरे अजीबो गरीब होते है------ नकली और असली देखो जो चेहरा नकली है वो तो नकली ही रहेगा वो केवल लोगो को हँसाने का काम ही करेगा यह उसका कोई दोष नही,,,, लेकिन मानने समाज मे उपस्थित वे चेहरे जिसे दुनियाँ वास्तव मे "असली "कहती है लेकिन वे असली होते नही है बल्कि वे """"असल मे नकली"होते है------ जो लोगो को हँसाने का नही बल्कि रुलाने का काम करते है दुनियाँ वालो सावधान हो जाओ,,,,,कलयुग के नकली चेहरो की पहचान मुश्किल से हुआ करती है

read more
 चेहरे अजीबो गरीब होते है------

नकली और असली
 देखो जो चेहरा नकली है वो तो नकली ही रहेगा वो केवल लोगो को हँसाने का काम ही करेगा यह उसका कोई दोष नही,,,,

लेकिन मानने समाज मे उपस्थित वे चेहरे जिसे दुनियाँ वास्तव मे "असली "कहती है लेकिन वे असली होते नही है बल्कि वे """"असल मे नकली"होते है------ जो लोगो को हँसाने का नही बल्कि रुलाने का काम करते है

दुनियाँ वालो सावधान हो जाओ,,,,,कलयुग के नकली चेहरो की पहचान मुश्किल से हुआ करती है

Chandrika Lodhi

read more
आओ कभी फुर्सत में तुम
 एक यात्रा करेगे  
हम कुछ पल ठहरकर वर्तमान में जिंदा रहेगे 
बेशक आज भी बेचेनी नही है तुमको मुझसे रूबरू होने की 
लेकिन बेरंग ही हम मिजाज मौसम का सहेगे  
तुम आकर चली जाना मैं रोकूगा नही बस एक बार दो किनारो पर बैठकर एकदूसरे को नजरअंदाज करेगे 
तुम अजनबी होकर पूछना कौन हूँ मैं  
इस  बार  कुछ अलग ढंग से  मैं टालूगा 
छुकर तुम्हारी हथेलिओ को सिक्का उछालूगा
  ठंडी हवा सा हूँ मैं  बस तेरे गालो को महसूस करके लौट जाऊगा  
 
 #NojotoQuote

Neetu Sharma

Zindagi do pal ki..❤... Songlyrics #DearZindagi #CTL#nojotochallange#nojotonews#songlyrics#Stories#nojotoLove#nojotoapp#nojotoofficial#nojotoinstanojoto.comshabdanchalamarujalanewspapernojoto...

read more
#DearZindagi "जिन्दंगी दो पल कि ईन्तंजार।...                                                       हम कब तक करेंगे भला....                                                           तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला...आ..आ। जिन्दंगी दो पल कि..                               दिल में तुम्हारें तो मैने छुपा दि ये अपनी तो जाँ..                          अब तुम ही सम्भांलो हमे अपना होश कहाँ..                             बेखुदी दो पल कि..                                                       ईन्तंजार कब तक हम करेंगें भल्ला।                                         तुम्हें प्यार कब तक ना करेगे भल्ला                                          ईक छोटा सा वादा ईस उम्र से ज्यादा सच्चा है सनम।                      हर मोङ पर ईसलिए साथ रहते है हम दोनो...                            दोस्ती दो पल कि.                                                         जिन्दंगी दो पल कि..ईन्तंजार हम कब तक करेंगें भला तुम्हें प्यार हम कब तक ना करेगे भला...जिन्दंगी दो पल कि..          neetuशhramA✍ Zindagi do pal ki..❤... Songlyrics                 #DearZindagi #ctl#nojotochallange#nojotonews#songlyrics#stories#nojotolove#nojotoapp#nojotoofficial#nojotoinsta#nojoto.com#shabdanchal#amarujalanewspaper#nojoto...

Khushi Joshi

kya ferk padta.... my words..

read more
क्या  फर्क पडता है। 
आज फिर  एक बेटी की जान ले ली।               
 दरंदगी के हाथों फिर लूट गई ,
एक नन्ही कली, 
किसी की बहन,  किसी की बेटी, 
पर  क्या फर्क पड़ता है ,
हमें  एक दिन अफसोस जताँएगे ,
 दुसरे दिन जातिवाद करेगे, 
नेता अफसोस करेगे,  और फिर  हम सब एक दूसरे पर इलजाम लगाएँगे ,
 दुबक कर बैठ जाएंगे, कोई ये कहकर,
कि हमारे धर्म की नहीं  है, 
क्या फर्क  पड़ता है ।
कोख उस माँ की सूनी हुई,उसे फर्क पड़ता है, 
उस नन्ही सी जान की रूह छिन गई, 
पर उसकी आत्मा को फर्क पड़ता है,   कि अब तो रोक लो ये सब, मुझे न्याय दिला दो मुझे धर्म नहीं पता है, 
पर जो पापी है। 
उसे ऐसी सजा दो ,कि फिर किसी बेटी की, मेरे जैसी रूह ना तडपे।
मैने तो अपनो को खो दिया, पर अब। किसी बेटी के साथ मत होने देना, बचा लेना  सब मिलकर, उसे  क्योंकि वो भी मेरी तरह धर्म नहीं  जानती होगी ना। 
khushi kya ferk padta.... my words..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile