Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best bhaskars_poetry Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best bhaskars_poetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrumi poetry 100 quotes on life love and happiness, poetry quotes about love and life, poetry on life and love, poetry my love for you, sad and love poetry in urdu,

  • 5 Followers
  • 213 Stories

crazy girl

BhaSkar The Rebel

समझौतों से भी समझौते कर लेते हैं, 

हम उस दौर से गुज़र रहे हैं जहाँ 

दिलों की ख्वाहिशों को दिलों में ही दबा देते हैं।

कोई जो पूछे हाल हमारा ,बेहाल होते हुए भी,
खुशहाल बता देते हैं ।

©BhaSkar The Rebel #Bhaskar_Rebel
#bhaskars_poetry 
#Rebel
#Trending 
#Popular 
#L♥️ve 
#Broken 
#New

Bhaskar

बुला तो लू मैं
तुम्हें, पर क्या तुम वापिस आओगे
तेरे जाने के ग़म के सहारे ही जिंदा है
क्या तुम फिर से वो सहारा बनने आओगे
की ये दिल खोया है अभी भी 
उन्हीं गलियों के अंधेरों में 
क्या तुम उन गलियों का फिर से 
उजाला बनकर आओगे 
ग़र तुम आये वापिस उन गलियों में 
तो वादा करते हैं फिर से हम 
उन गलियों में रौनक भरने का
तो क्या तुम फिर से
मेरा सहारा बनने आओगे
बुला तो लू मैं, तुम्हें वापिस
तो क्या तुम
मेरे खुशियो का सहारा बनने आओगे
की बुला तो लू मैं तुम्हें
वापिस

©Bhaskar #writer  #Poet #Poetry  #writing #feelings #Love #SAD #bhaskar95 #bhaskars_poetry #Memories

Bhaskar

Bhaskar

कि शाम हुई है
चलो साथ बैठते हैं
तुम साथ आ रहे हो क्या
चलो साथ बैठते हैं 
कितना अच्छा है ना ये नजारा
आओ शाम करते हैं
तुम साथ चल रहे हो ना हमारे
हम साथ चल रहे हैं
अच्छा तो जाना है तुमको
घर से कॉल आ रही है
उनसे कह दो ना तुम मेरे साथ हो
थोड़ी बात चल रही है
अब रुक जाओ ना मेरे पास यही 
की अब रात हो चली है 
जाना जरूरी है क्या 
की अब रात हो चली है

©Bhaskar #Hum #Love #love❤ #Shayar #shayri #poem #Poetry #bhaskar95 #bhaskars_poetry #Memories

Bhaskar

तुम सीता मेरी मैं राम तुम्हारा
तेरे संग जीता जग सारा
तुमपे दिल हारा
प्यार करते थे करते हैं करते रहेंगे
ये बताना जताना सुनाना है
सारे जहा को
ग़र संग हो साथ तुम्हारा
तुम सीता मेरी
मैं राम तुम्हारा

©Bhaskar #Fire  #Love #pyaar #Pyar #poem #Poetry #bhaskars_poetry #bhaskar95 #Memories #me

Bhaskar

#Alive Love nojoto #ekkosish #follow #Followed thoughts #bhaskar95 #bhaskars_poetry poetry @nojoto

read more
हाँ माना
हो गया हूं खुदगर्ज मैं
तो क्या तुम ना थे
जब जा रहे थे छोडकर मुझको तुम
जिसने तुम्हें रोका
क्या वो हम ना थे
पर तुम तो माने नि
मैंने दिए थे वास्ते तुम्हें
उन कसमों, उन वादों के
जो तुमने मुझसे किए थे
उन सबको दरकिनार कर जाने वाले
वो हम ना थे,
हाँ माना, हो गए हैं
खुदगर्ज हम तो क्या
तुम ना थे

©Bhaskar #Alive #Love #nojoto #ekkosish #follow #followed #thoughts #bhaskar95 #bhaskars_poetry #poetry @nojoto

Bhaskar

क्या वो तुम ना थे #Love #SAD #writer #Feeling #follow #follwme #bhaskars_poetry #bhaskar95 Poetry #Sunrise

read more
हाँ माना
हो गया हूं खुदगर्ज मैं
तो क्या तुम ना थे
आज छोडकर जा रहे है
इस रिश्ते को
क्या वो तुम ना थे
जिसे हम रोकते रहे
क्या वो हम ना थे

©Bhaskar क्या वो तुम ना थे 

#Love #sad #writer #Feeling #follow #follwme #bhaskars_poetry #bhaskar95 #Poetry 

#Sunrise

Bhaskar

आगोश में... #SAD #writer #follow #Followed Love #poem #Poet Poetry #bhaskars_poetry #bhaskar95

read more

Bhaskar

उनका हर बार मेरे hi या hello कहने पर कि क्या है अब उनसे कैसे कहे हम तो वही है जो हम थे पर शायद वो

read more
उनका हर बार
मेरे hi या hello
कहने पर कि 
क्या है 
अब उनसे कैसे कहे 
हम तो वही है 
जो हम थे 
पर शायद वो 
बदलने लगे हैं

©Bhaskar उनका हर बार
मेरे hi या hello
कहने पर कि 
क्या है 
अब उनसे कैसे कहे 
हम तो वही है 
जो हम थे 
पर शायद वो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile