Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कलम_से_प्रीति Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कलम_से_प्रीति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 80 Stories
    PopularLatestVideo

poonam atrey

#कलम_से_प्रीति #कलम_की_ताकत Meharban Singh Josan Praveen Jain "पल्लव" Payal Das R K Mishra " सूर्य " Lotus banana (Arvind kela) Utkrisht Kalakaari Mahi Rama Goswami रविन्द्र 'गुल' ek shayar अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Swarn Deep Bogal Banarasi.. Rama Goswami व्यथित_मन_की_ख़्वाहिशें (तरूणा_शर्मा) Davinder Singh Davinder Singh Shilpi Singh Unnati Upadhyay Anshu Pandey Puja Udeshi Puja Udeshi Mili Saha भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Anil Ray Reema Mittal Ashutosh Mishra Balwinder Pal अब्र (Abr) P #कविता

read more
mute video

Vandana

जन्मो जन्मों के बंधन तोड़ दिए पूर्ण तरह मुक्त हुई,,,? इस देह की वासना ने मन से जोड़ा तन मिट जाने के बाद जो शेष रह जाता है,,, वह मन और मन में बहती भावनाएं यह भावनाएं कहाँ मुक्त हो पाती हैं पूर्ण तरह,,, #कलम_से_प्रीति #कलम_के_छोर_से

read more
जन्मो जन्मों के बंधन तोड़ दिए
पूर्ण तरह मुक्त हुई,,,
 जन्मो जन्मों के बंधन तोड़ दिए
पूर्ण तरह मुक्त हुई,,,?

इस देह की वासना ने मन से जोड़ा
तन मिट जाने के बाद जो शेष रह जाता है,,,

वह मन और मन में बहती भावनाएं
यह भावनाएं कहाँ मुक्त हो पाती हैं पूर्ण तरह,,,

भुवनेश शर्मा

सबका अपना जीवन सबकी अपनी कहानियाँ✨✨✨✍️✍️ शुभ रात्रि ❣️🙏🙏 #कलम_से_प्रीति #आपके_शहर_में #हिस्सा_जिन्दगी_का #कुछ_रिश्ते #yqbesthindiquotes #lifequotes #मैं_और_आप #मैंवहीहूँ

read more
जिंदगी की कहानियों का हिस्सा हूँ😊
यकीन मानों आपके जैसा ही एक किस्सा हूँ✨ सबका अपना जीवन सबकी अपनी कहानियाँ✨✨✨✍️✍️
शुभ रात्रि ❣️🙏🙏
#कलम_से_प्रीति 
#आपके_शहर_में 
#हिस्सा_जिन्दगी_का 
#कुछ_रिश्ते 
#yqbesthindiquotes 
#lifequotes

पूर्वार्थ

ये कमबख्त कलम भी कमाल करती है।
सरेआम दिल का हाल लिखती है।

जिसे लिखने को दुनिया कहती है।
उसे छोड़ दिल के कर्जदारों का नाम लिखती है।

कितना भी छुपा लो दिल के एहसासों को।
जर्रा जर्रा आंखों का हाल लिखती है।

कितनी बार सोचा उसे निकाल फेंकूं ज़ेहन से।
अगले पल कमबख्त कलम उसका नाम लिखती है।

जब जब सम्भलता हूँ मै अपने बिखरे हुए इश्क़ को।
उलझे हुए जज़्बातों को एक साथ लिखती है।

दिल करता है उड़ा दूँ हर परिंदा इस जहां से।
कम्बख्त कलम मेरी ये नादानी मेरी हर बार लिखती है।

©purvarth #कलम_से_प्रीति

प्रीति गौतम

बहुत देर तक समझाते हैं 
खुद को तब समझ आता है 
जिंदगी आसान हो सकती थी
अगर ऐसा होता अगर वैसा होता 
ये कहा न होता वो सुना न होता 
कितना आसान होता अगर कोई सपना ही न होता 
न सपना होता न उन्हें पूरा करने के लिए भटकते 
न भटकते न ठोकरें मिलती न दर्द होता 
न आज ये कविता बनती 


 *प्रीती गौतम* #कलम_से_प्रीति

प्रीति गौतम

कहाँ तक अंधविश्वास में जिओगे।
 पढ़ोगे तभी तो तुम आगे बढ़ोगे ।।

कभी बाबा साहेब का संविधान पढ़ो ।
कभी देख के कांशीराम का संघर्ष बढ़ो।।
 माता सावित्री बाई के पथ पर चलोगे ।
 पढ़ोगे तभी  तो तुम आगे बढ़ोगे ।।

 भले आएं जितने भी कांटे राहों में ।
 हो बस किताबें तुम्हारे हाथों में ।।
क़लम से तुम नया इतिहास रचोंगे ।
पढ़ोगे तभी तो तुम आगे बढ़ोगे।। 

करें कोई चाहें कुछ मगर सच यही है ।
कौम जो हमारी आज आगे बढ़ रही है ।।
इसी से आगे चलकर राज करोगे ।
पढ़ोगे तभी तो तुम आगे बढ़ोगे।। #कलम_से_प्रीति

Avneesh pandey

मंथन है परिवर्तन का, अभी और तमाशा होने दो।।कितने हैं खिलाफ मेरे, अभी और खुलासा होने दो।।🙏

©Avneesh pandey #treding 
#LightsInHand #कलम_से_प्रीति

प्रीति गौतम

आईने जैसी फितरत है मेरी शक न किया कर ।
कभी कभी दुसरो के लिए भी तू जिया कर ।।
बहुत मिल जाएंगे तुझे अपना कहने वाले ।
मगर मेरा सिर्फ तू है मेरे साथ साथ चला कर ।। #कलम_से_प्रीति

प्रीति गौतम

*तुम्हें अच्छा लगेगा* 

ग़म में  भी  मुस्कराओ  तुम्हें अच्छा लगेगा ।
तुम भी न उसे भूल जाओ तुम्हें अच्छा लगेगा ।।

वो रातें वो बातें न याद करो उसकी बेवफाई ।
खुद को थोड़ा कम सताओ तुम्हें अच्छा लगेगा।।

न भिगोया करो तुम तकिया उसे याद करके ।
उसे भी याद में अपनी रुलाओ तुम्हें अच्छा लगेगा ।।

उसने थाम लिया है जब किसी गैर के दामन को ।
तुम भी अपना घर बसाओ तुम्हें अच्छा लगेगा ।।

कोई ताउम्र साथ नहीं रहता है किसी के प्रीति ।
खुद का खुद से साथ निभाओ तुम्हें अच्छा लगेगा।। #कलम_से_प्रीति

प्रीति गौतम

सियासत है इसकदर उसके लहज़े में,
 मैंने तो  इसलिए बात करनी छोड़ दी ।
         उस दोस्त का भोलापन देखो ,मोहब्बत न हो जाए  कहीं इसलिए दोस्ती तोड़ दी ।। 
       किस कदर और कितना रहा उसका मुझ पर करम  शबे-तारीक में न पुंछ ।
         जीने की हर ख्वाहिश छीन ली उसने और 
 मेरी जिंदगी, जिंदगी की तरफ मोड़ दी।। 
 कल ही एक कली खिली थी मेरे घर के आंगन में 
जमाने को रास नहीं आई ।
कांटों में घसीटा उसको तरस जरा भी नहीं खाया
और आखिर में गर्दन मरोड़ दी।। 
बेवजह बेफजूल गुमान पाले हैं लोग कि मुल्क आज़ाद
 है।
घर की चहारदीवारी में एक  बोलने लड़की 
ने क़ैद होकर संस्कारों में दम तोड़ दी ।।
कहते हैं जिसे मोहब्बत उसे समाज, धर्मवाद और
जातिवाद ने घेर रक्खा 
दोस्त का भोलापन तो देखो मोहब्बत न हो जाए कहीं इसलिए दोस्ती तोड़ दी #कलम_से_प्रीति
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile