Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चहरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चहरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 46 Followers
  • 180 Stories

Ajay kumar

#चहरे

read more
कुछ चेहरे हादसों की पहचान बता देते हैं
इन पढ़ने वालों को पूरी किताब पढ़ा देते हैं
कहां कुछ जानने की जरूरत पड़ती है जनाब
तुम देखो तो सही यह पूरा मंजर दिखा देते हैं

©Ajay kumar #चहरे

Kareem Ali

#सुनों #Dream girl तुम #आटा #गूथती रहना.. मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. #ufffffff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

read more
#सुनों #Dream girl
तुम #आटा #गूथती रहना..
मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. 


#UFFFFfff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

©Kareem Ali
  #सुनों #Dream girl
तुम #आटा #गूथती रहना..
मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. 


#UFFFFfff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

Dr Manju Juneja

बैठे बैठे जाने कब आँख लग गई मेरी ।रात का आखिरी पहर था 
सुमित अभी तक लौट कर नही आए थे ।बस यूँही टेबल के पास पड़ी कुर्सी पर बैठ गयी । बाहर मौसम इतना खराब था कि फ़ोन  लग नही रहा था बार बार डीसकनेक्ट हो रहा था ।समझ मे नही आ रहा था कि क्या करूँ ।बस यही बैठ सुमित का इंतजार करने लगी ।ऊपर से लाइट भी चली गई ।जाने कब कुर्सी पर बैठे बैठे आँख लग गई ।बाहर मौसम खुल चुका था धूप सीधी मेरे चेहरे पर  पड़ रही थी ।मैं हड़बड़ा कर  उठ गई ।सामने दीवार पर लगी घड़ी पर नजर पड़ी मेरी ।दिन के नौ बज रहे थे । टेबल पर रखे फोन पर नजरें दौड़ाई । सोचा कि फ़ोन मिला कर देखु ।जैसे ही हाथ मे फोन उठाया इतने में बाहर डोर बेल बज उठी ।और मैं लपक कर दरवाजे की तरफ गई ।सामने सुमित खड़ा था उसको सामने देखकर मेरी जान में जान आई ।

©Dr Manju Juneja #रात #आखिरी #मौसम  #बाहर #खराब #खिड़की  #चहरे #कहानी  #shortsyory 

#Shades

abhay

#चहरे

read more
night quotes in hindi  
चेहरे बदल गए बदल गई बातें..
कल तक हम थे,उन के ख़ास 
आज उन के खास भी बदल गए
अब वो वो ना रहे ,हम हम ना रहे,
वो भी बदल गए हम बदल गए

★★★
अभय #चहरे

Saheb

#Chand

read more
चाँद सा रोशन चेहरा क्या बताऊं "साहेब" चांद से रोशन चहरे के बारे में??

आपने उनको चहरे से नकाब हटाते हुए देखा कहां है.. #Chand

Chanchal Chaturvedi

कवी कितना कुछ लिख लेते हैं हम स्त्रियों के बारे में.........
कभी चहरे की गोराई,होठों की सुर्खियत,आँखों की गहराई के बारे मे........
क्या बस इतना ही लिखने को है हमारे बारे मे........?
एक देह मात्र की खूबसूरती पर लिखा जा सकता है जितना,वो लिख देते उन सब के बारे में.........
लोग लिखते,सुनते ,पढते है जो उन्हे पसंद हैं सिर्फ उस बारे में........
मगर इससे भी ज्यादा बहुत कुछ हैं लिखने को हमारे बारे मे........
लिखो ना कभी आँखों के जगमागाते सपने,साँवले रंग वाले आत्मविश्वास से लबरेज मुस्कुराहट,एक दाग वाले चहरे मगर बेदाग,श्वेत,निश्छल मन के बारे मे .......
लिखो ना हमारे कुछ करने की ज़िद,ठोकर खा कर फिर उठने की हिम्मत और विफलताओ की डगर से सफलताओ के सफर की हमारी कहानी के बारे में.........
ऐसा कुछ क्यू नहीं लिखा जाता है हमारे बारे मे.......?
क्यू नहीं लिखा जाता हमारे कुशलताओ,क्षमताओ,कलाओ के बारे में.........?
क्या सचमुछ इन सब से ज़रूरी है हम स्त्रियों के रंग-रुप और सुन्दरता के बारे मे.........?
क्यू इंसानों से अलग लिखा जाता है मुझे रुप की देवी की तरह,
मुझे लिखा जाये सिर्फ वैसे ही जैसे लिखा जाता है इंसानों के बारे में...........
हम स्त्रियां सिर्फ वैसे ही नहीं है जैसा लिखते है कवी हमारे बारे मे............ #hum_striyon_ke_baare_me
#Chanchal_mann#hindinojoto#shayari#quote#poetry

Amit Kumar

#Baat baat pe badal jati ho...

read more
Baat baat pe badal jati ho.... 

 ये प्यार का महिना और  Assi  की सर्द शाम
 ये प्यार का महिना और  Assi  की सर्द शाम
 ये बनारस की मौसम और  वो तेरी अलफ़ाज़...........
               तुम जैसी हैं 
बात बात पर बदल जाती हैं... 
बात बात पर बदल जाती हैं........।। 

वो काशी विश्वनाथ की इतिहास
वो काशी विश्वनाथ की इतिहास 
                और तेरी सुंदरता की राज.......... 
               तुम जैसी है
बारीकी से समझो तो सुलझे, 
बारीकी से समझो तो सुलझे वरना, 
 बात बात पे उलझाती रहती हो
 बात बात पे उलझाती रहती हो..........।। 

वो देव दीवाली की अनुपम रात ,  पूरनमा की चाँद और तेरी फूल सी मासूम चहरे
वो देव दीवाली की अनुपम रात ,  पूरनमा की चाँद और तेरी फूल सी मासूम चहरे......... 
         तुम जैसी आकर्षक हैं
बात बात पर मुसकुराती है
बात बात पर मुसकुराती है............।। 

घाट दशाश्वमेध   की लहरें , वो हवाअों का झोके  
घाट दशाश्वमेध   की लहरें , वो हवाअों का झोके  और
तेरी झुल्फे सवारने का अंदाज......... 
            तुम जैसी हैं
बात बात पर बदल जाती हैं
बात बात पर बदल जाती हैं...........।। 

 #...... ✍@mit.... #baat baat pe badal jati ho...

FAUJI MUNDAY SOHANLAL MUNDAY

Hariom Suryawanshi

ट्रैन वाला प्यार

read more
सूरज आग उगलता हुआ सर के ऊपर था।
ट्रैन के चलने का मुझे भी इंतज़ार था ,उसे भी इंतज़ार था।
वो नाक में गुस्सा और चहरे में मासूमियत लिए 
ट्रैन के पहियों के घूमने की राह देखती

अचनाक समा बदला


ट्रैन का पहिया घुमा ,उसके चेहरे पे मुस्कुराहट 
उसकी नज़र मुझ पर ,मेरी नज़र उस पर
उसकी नज़रो का तो पता नही ,मगर मेरी नज़रे उसके मुस्कुराते चहरे पर थम सी गई
और सुरु हुई एक अनोखी कहानी


to be continued...... ट्रैन वाला प्यार

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile