Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लोगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लोगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलोगे तो, लोगे खबर मेरे राम, लोगे खबर भोलेनाथ बड़ी देर हुई, लोगे खबर मोरे राम, लोगे खबर भोलेनाथ बड़ी देर भई,

  • 114 Followers
  • 409 Stories

Varsha ✍️

read more
कुछ फरमाईस हैं मेरी तुमसे,,
क्या वो दोगे मुझे?
मेरे दिल को तेरे प्यार की ख्वाहिश हैं
 क्या वो प्यार दोगे मुझे ?
मेरी हर ख़ुशी की वजह हो तुम,
आँसू पोछने की वजह दोगे तुम मुझे ? 
अगर कभी मैं गलत हो जाऊं तो,
डाँठ कर समझाओगे तुम मुझे ?
कभी अगर मेरे कदम डगमगाए तो,
मेरा हाँथ थाम रोक लोगे मुझे ?
कभी घिर जाऊ अँधेरे में तो,
अपनी बाहों में समेट लोगे मुझे ?
दुनिया के लिए  शायद हमारा रिश्ता गलत हो,
तुम सही साबित करोगे मुझे ?
ज़िन्दगी की राह में नही चाहिए कोई और हमसफ़र 
तुम ज़िन्दगी भर का साथ दोगे मुझे ?

Yash Verma

तेरा इंतज़ार जल रहा हें दिल आके आँच लोगे
सुलगते हुवे कोयले से क्या ख़ाक लोगे
लिपटना हें मुझमे तो बेवफाई करलो
झूठ की मोहब्बत में क्या महल~ए ~ताज लोगे #tajmehal #sulagtearmaan #nojotohindi #nojotohaldwani #nojotohindi#nojotosayari #nojoto #love #life

Ankit writer

#Pandit52

read more
🍁बिना मेरे क्या जिंदगी गुजर लोगे तुम.
 इश्क हूं बुखार नहीं जो दवा से उतर लोगे🍁 #Pandit52

Ankur Singh

ज़िन्दगी है कोई गैर नहीं

read more
इतना निहारते क्यों हो ज़िन्दगी को ,
ज़िन्दगी है कोई गैर नहीं,,
हां पता है मुसीबत बहुत है , तो क्या ज़िन्दगी से ही पीछा छुड़ा लोगे,, 
ज़रा बाज़ू में बैठे हर बंदे से पूंछ तो सही मुसीबत सबको है ये जानते ही ज़िन्दगी को फिर से गले लगा लोगे,,
अरे आग बना लो अपने अंदर उठ रही ज़ज़्बातों को,,
उड़ा दो ग़मों के इन चंद लम्हातों को,, 
गले लगा इस सुनहरी कड़ी को ,,
अरे ज़िन्दगी ही है ये कोई गैर नहीं,, ज़िन्दगी है कोई गैर नहीं

Mr harshu

Dr. Arjun Parmar

इश्क हूँ बुखार नही जो इस दवा से ऊतार लोगे तुम !! #Love nojoto #nojotohindi #mylove #lovepoem #poem

read more
बिना मेरे क्या ज़िन्दगी गुजार लोगे तुम !
इश्क हूँ बुखार नही जो इस दवा से ऊतार लोगे तुम !! इश्क हूँ बुखार नही जो इस दवा से ऊतार लोगे तुम !! #love #nojoto #nojotohindi #mylove #lovepoem #poem

insta@words from heart99

Ashutosh Kumar Ruma Gupta Babita Kumari Binita Singh Pallavi Kumari

read more
              मां - पापा

छाता की छाया से बूंदो से  बचा लोगे 
ममता के आंचल में हर दुख संवारोगे

चाहत हुई किसी चीज़ की तो
पिता से पूरी करा लोगे

अंत में अपनी दौलत से सिर्फ
खुद की ज़रूरत ही करा लोगे 

(!! शौक तो बाप की दौलत से होते है ,
अपनी से तो ज़रूरतें ही पूरी हुआ करती है !!) Ashutosh Kumar Ruma Gupta Babita Kumari Binita Singh Pallavi Kumari

Prabhakar Chaudhary

एक बात कहुँ तुमसे.....

read more
एक बात कहूँ तुमसे तुम सुन तो लोगे न सारा
एक यार है हमारा पर है वो तुम सब से भी प्यारा

उसकी हर एक आहट से मेरे दिल का सहम जाना
राहों में मुझे देख के यूँ उसका हंस के नज़रें झुकना
उस पल दिल पे मेरे   गिरती है कोई बिजली जैसे 
जब वो करती है अपनी आंखों से मिलने का इशारा
उसके हँसने से इन फिज़ाओ  में  रौनक सा आना
उसके रूठने से इन बहरों का मुरझा सा जाना
उस पे खुशियां मैं लूट दूँ मैं इस जहाँ का सारा का सारा
एक बात कहूँ तुमसे तुम सुन तो लोगे न सारा
एक यार है हमारा पर है वो तुम सब से भी प्यारा

उसकी हर एक बातों का मेरे दिल को छू जाना
यूँ ही कुछ कहते कहते उसका चुप हो जाना
उसके हाथों में हाथ डाल के वो दूर का सफर
कर गयी कुछ अलग ही मेरी ज़िंदगी मे असर
उसकी हर एक छुअन से महक जाना मेरा
उसकी बिखरी झुल्फों में उलझ जाना मेरा
अरमान है दिल का बने हुम् एक दुजे का साहरा
एक बात कहुँ तमस तुम सुन तो लोगे न सारा
एक यार है हमारा पर है वो तुम सब से भी प्यारा एक बात कहुँ तुमसे.....

Sony Rani Raikot

Sony

read more
तूम तो दूर रह लोगे ।
पर तुम्हारी जिन्दगी मे 
हमारा क्या है । तूम तो 
नईं दुनिया बना लोगे ।
पर हमारी जिन्दगी मे 
तेरे बिना क्या है । 🌹
 Sony Sony

Brijendra Dubey 'Bawra,

धधक उठती है अंतर्ज्वाला
उर उठता है करुनानाद,
आपराधिक ताकतें देखो
करने बैठी हम पे राज,
गलियों में चीरहरण होता है
पल में छिनता सती का ताज,
अबोध बालिका के शीलहरण पर
संताप कर मौन हो जाता समाज,
दण्डित हुआ नहीं क्यों वो अपराधी
क्यों नहीं दिया सिर धड़ से काट,
फिर देखो अपराधी कितना बढ़ते हैं
और सहो देखो जुल्म क्या करते हैं,
लोकतन्त्र की पावन मन्दिर में
पुजारिन से कोई आँख मिलाता है,
ये वही बेहया है वही बेशर्म है जो
कल तक चढ्ढी का रंग बताता है,
कल गलियों की घटना संसद में
होगी तो क्या कर लोगे,
लोकतन्त्र की पावन मिट्टी दूषित
होगी तो क्या कर लोगे,
संसद में 'कुत्ता' भौंक के आये ये
सबकी कायरता है,
सारी मर्यादा भूल चुका हो उसको
गोली मारा जाता है।। #Behaya_Aazam #Aazam_ke_Vivadit_Bayan #Bigde_Bol #Advice_for_Everyone #JangalRaaj #Loktantra_ki_Awhelana #Maryadaa #Apraadh_Bodh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile