Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best CHP Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best CHP Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutchp full form, chp meaning, chp plant, chp turkey, chp,

  • 1 Followers
  • 8 Stories

s....ishu

#CHP#lavnya#Yaara#alone#plz na come back missing you 😔😔😔☹️☹️☹️

read more
सोचा था हमने इस होली तेरे रंग में रंग जाएंगे
जितने शिकवे गिले थे उनको भुला तुझे गले से लगाएंगे
पर तूने तो हमें गैर ही बना दिया हम तेरे लिए कुछ भी नहीं
ये तूने बिना कहे जता दिया,

तेरे इश्क़ का रंग कभी फ़िका ना पड़ेगा
चाहे तपती धूप हो या बारिश ये नहीं उड़ेगा
कहते है होली में दुश्मनों को भी गले लगा माफ़ किया जाता है
कितना भी मैल भरा हो एक दूजे के लिए दिल से साफ किया जाता है

तो आ सारे शिकवे गिले आज एक दूजे के माफ़ करते है
दिल के मैल को प्यार के रंगों से साफ करते है #chp#lavnya#yaara#alone#plz na come back missing you 😔😔😔☹️☹️☹️

s....ishu

#CHP#Love#after a long timeishanu

read more
ये प्रेम भाव का रस है प्रिए
हर कोई नहीं पचा पाता

हो कितना भी सीधा साधा
इस रोग से खुद को ना बचा पाता

हो गया जो इक बार को ये
मदहोशी है जगा जाता

गर हो सच्चा तो रंग गहरा चढ़ता
वरना दो दिन में ही है असल रंग दिखलाता

भर दे बड़े से बड़ा ज़ख्म ये
गर हो फरेब तो नासूर है बन जाता

कभी मिलन की खुशी इसमें
कभी वैराग्य के धुन है सुनाता

कभी चट्टान सा मजबूत कर दे तुमको
कभी रेत बनकर बिखराता

ये प्रेम भाव का रस है प्रिए........ #chp#love#after a long time#ishanu

s....ishu

मन में एक नई उमंग नई तरंग सी उठती हैं
दिलों के तार छू कर गया है कोई 
अब तो रात दिन बस मोहब्बत की धुन ही बजती है

साज़ और सुर की बात कोई नहीं करना
क्युकी प्रेम में तो राग रागनी बन मेघ धरती को चूमने बरसती हैं
सूखे पेड़ो की टहनियां भी मानों पानी की बूंद को तरसती है

प्रेम की बात ही निराली है यारों जो पत्थर दिल के
सीने में भी बनकर एक नई साज धड़कती है






                                       ishu......❤️ #chp#love#feeling#emotions#ishanu

s....ishu

#CHP#Motivation#U will rockyes you can

read more
चलना तो जिंदगी की ठोकरें सीखा देती हैं
मूर्तिकार की छीनी पत्थर को नायाब मूर्ति बना देती है

चट्टानों को तेज़ बहाव भी जमीन से डिगा देती हैं
हवाओं का रुख बदल जाए तो शाखों को जड़ से हिला देती हैं

ख्वाब गर दिन में भी दिखते हो तुम्हें और रातों की नींद चुरा लेती हैं
दृढ़ निश्चय और मेहनत गर तेरी सच्ची है कांटो की जगह प्रकृति मा
 तेरी राहों में फूल बिछा देती हैं

बस शांत मन और एकाग्रचित हो सपनों के पीछे तू लग जाना
जो नाम कभी सुना नहीं था किसी ने हो जाएगा वो जग जाना







                                     for you......... #chp#motivation#u will rock#yes you can

s....ishu

#CHP#special onesadalone

read more
कभी कभी आपके करोड़ों वाले प्यार

चंद रुपए की नफ़रत के आगे हार जाते है।






ishu...... #chp#special one#sad#alone

s....ishu

#CHP#Love#😍😍#ishq

read more
कि मत पूछना मुझसे मेरे महबूब का नाम
 मैं बस चांद की ओर देख कर मुस्कुराउंगी

        लबों को बिना हिलाएं हाल ए दिल
         आंखो से बयां कर जाऊंगी😍😍

कि उसके नाम से भी नशा हुआ करता है यारों   
उसका नाम लेते ही मै मदहोश नज़र आऊंगी।  








ishu....... #chp#love#😍😍#ishq

s....ishu

#इससे ज्यादा क्या चाहिए???#CHP#Love#unconditional 😊😊

read more
किसी ने मुझसे पूछा! 

कि इश्क़ कर के तूने क्या पाया है???

मैंने कहा वो पागल मेरे रोम रोम में समाया है।









इससे ज्यादा क्या चाहिए???

ishu..... #इससे ज्यादा क्या चाहिए???#CHP#love#unconditional 😊😊

s....ishu

#Happy_Hug_Day #CHP#Love 😍😍

read more
सुनिए,

मुझे नहीं जानना आज क्या है??

मुझे तो बस आपकी बाहों में महफूज़ हो कर

आपकी धड़कनों को महसूस करना है 😍😍



ishu...... #Happy_Hug_Day #CHP#love 😍😍

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile