Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अलावा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अलावा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअलावा किसे कहते है, बाद में अलावा, अलावा के पर्यायवाची शब्द, अलावा के गाने, अंशों के अलावा,

  • 34 Followers
  • 178 Stories

Rakesh frnds4ever

#मैं #बुरा था या #भला था मुझे पता तो ना था मेरी वजह से शहर भर में कोई #रुसवा तो ना था किसने #चाहा था #मुझे ,,,,!!???? किसने चाहा था मुझे,,!!???? मैं ये नहीं जानता लेकिन

read more

Um€Sh Kum@r

ये दुनिया है एक बाजार यहाँ बिन मोल बिक जाओगे।
सम्भल के चल, खंजर हो तुम है
कामयाबी से उनके नजर में चुभ जाओगे।
ना कर अभिमान धन दौलत पे
लोभ लालच के दंडल में फस जाओगे।
मंजिल वही ह है सबका, रास्ता बदला है ,रास्ते के हो के रेह जाओगे।
ये दुनिया है एक बाजार यहाँ बिन मोल बिक जाओगे।।✍️

©Um€Sh Kum@r #TakeMeToTheMoon #अलावा #Shayari #Raha

fouji "Hindustani"

याद.... #OneSeason

read more
#ज़ख़्म देने की #आदत नहीं #हमको,
#हम तो #आज भी वो #एहसास       
रखते हैं......!!

#बदले बदले से तो #आप हैं #जनाब,
#जो #हमारे #अलावा सबको #याद रखते हैं......!!!💞

©fouji "Hindustani" याद.... 

#OneSeason

Vikrant Gautam

लिखना मजबूरी था हकीक़त बारे में उसके,
वरना सब बदनाम हो जाते एक अलावा उसके
इश्क़ था उसको सभी से एक अलावा मुझसे
बदनाम क्यों करें हम सभी को एक अलावा उसके

✍️गौतम✍️ #अलावा

Poetry with Avdhesh Kanojia

#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।

read more
मेरी दृष्टि
✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि
............

शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि 
*वह उनसे वर्ण में बड़ा है।
*आयु में बड़ा है।
*उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है।
*वह उनसे अधिक वैभवशाली है।

Manish Rohila

#sukoon

read more
कुछ तो है ऐसा जो जीने नहीं देता
जिंदगी में जहर के अलावा कुछ पीने नहीं देता।
कैसे सुकून मिले जिंदगी को
जब गम के अलावा कुछ सहने नही देता।। #sukoon

~Ravi

हाँ ,बुरा लगता हैं मुझें,
जब तुम किसी औऱ को मुझसे ज्यादा महत्व देती हो।
हाँ ,बुरा लगता हैं मुझे,
जब तुम्हें बस मेरी बातों के अलावा सबकी बातें सुनाई देती हैं।
लगे भी क्यों न जब आजकल 
तुम्हें बस मेरे सच्चे प्यार के अलावा हर चीज ही तो दिखाई देती हैं। 
                                                              ~रवि #love#friendship#dosti#lovestory#pyaar ki khaniya

Parul Sharma

ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं पी जाते है आँशू दर्द के प्यालों में ये तलब मजबूरी ही सही जख्मों पर जख्मों की परतें है परतों में रिसती हुई ख्वाहिशें है जो कभी बाहर झाँकती भी नहीं ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं पारुल शर्मा

read more
ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं
पी जाते है आँशू दर्द के प्यालों में
ये तलब मजबूरी ही सही
जख्मों पर जख्मों की परतें है
परतों में रिसती हुई ख्वाहिशें है
जो कभी बाहर झाँकती भी नहीं
ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं 
पारुल शर्मा 
 #NojotoQuote ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं
पी जाते है आँशू दर्द के प्यालों में
ये तलब मजबूरी ही सही
जख्मों पर जख्मों की परतें है
परतों में रिसती हुई ख्वाहिशें है
जो कभी बाहर झाँकती भी नहीं
ये जिन्दगी गमों के अलावा कुछ भी नहीं 
पारुल शर्मा

Mradul Sagar

read more
मंजिलें तेरे अलावा भी बहुत थी लेकिन
पर ज़िन्दगी तेरे अलावा किसी और राह पर चलना ही नही चाहती । #NojotoQuote

Parul Sharma

--------------- वधू चाहिए ------------ आये लड़के वाले छपवाने इस्तहार मेरी संजीवनी में  एक वधू चाहिए आ गयी है कड़की घर में  है परिवार छोटा सा घर गिरवी पड़ा है। ५ लड़कों ४ लड़कियों से जूझ रहा है । पर एक भी बच्चा काम पर नहीं लगा है  घर खर्च व बेटियों की शादी केलिए पैसों का रट्टा पड़ा है । आये दिन होते झगड़े घर के कामों केलिए,

read more
वधू चाहिये 
कविता caption में पढ़ें --------------- वधू चाहिए ------------
आये लड़के वाले छपवाने इस्तहार मेरी संजीवनी में 
एक वधू चाहिए आ गयी है कड़की घर में 
है परिवार छोटा सा घर गिरवी पड़ा है।
५ लड़कों ४ लड़कियों से जूझ रहा है ।
पर एक भी बच्चा काम पर नहीं लगा है 
घर खर्च व बेटियों की शादी केलिए पैसों का रट्टा पड़ा है ।
आये दिन होते झगड़े घर के कामों केलिए,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile