Find the Best Sonbhadra Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfather in love with son, the love between a father and son, love for the father and the son, no love is greater than that of a father for his son meaning, no love is greater than that of a father for his son,
doctor vishal Kumar
कृतान्त अनन्त नीरज...
भारत प्रेम की आवाज़ है मानवता जहाँ रिवाज़ है नाइंसाफी के खिलाफ लड़ने वाला यह राष्ट्र गोविंदगुरु का बाज़ है... ©कृतान्त अनन्त नीरज... #Sonbhadra #love#beingoriginal#india#भारत#soldier#sikh#माँ#mother
HARIBHAI GOHIL
जिसका जो धर्म है वो उसको माने और बहेतर इंसान बने दूसरो को ना बताए की क्या करना हे !!! ऋषिकेश के घाट पर बहुत खूबसूरत दो पंक्तिया लिखी है कृपया ज्ञान ना दे , यहा सब ज्ञानी है !!! हम धर्म की चिंता ना करे अपनी चिता करे हमारा धर्म हमारी भीतर है !!! वो उग्र बनारहा है, हिंसक बनारहा है या मानवी बना रहा है वो कोन सा धर्म है जो हमारे भीतर डर पैदा कर रहा है !!! हिंदू खतरे में है, मुस्लिम खतरे में है कुछ खतरे में नही है हमारी राष्ट्रीयता खतरे में है ©HARIBHAI GOHIL #Sonbhadra
RaUsHaN SoNa
👮🚨🚨👮 "नैन में मां का बसता सपना मैं अब काबिल बनजाऊं" कर-कर चिंता बूढ़ी हो गई कभी तो खुशियां दिखलाऊं.. "बाप से मेरे चला न जाता फिर भी काम को जाता है" और मेरा खर्चा भेजवाने को रोज कमा कर लाता है.. "छत वो घर की टपक रही है जिसके नीचे सोते हैं" और जब-जब बाहर हुआ मेरिट से मुझसे ज्यादा रोते हैं.. "पता है तुमको पता है रब को मेहनत में मेरे कमी नहीं" वो जीवन क्या जीवन यारों जिसमें किस्मत से ठनी नहीं.. "माना चलती कठिन परीक्षा मेहनत मेरा हथियार है" गुरुओं से लेकर दीक्षा अर्जुन रण को तैयार है.. "सब्र का मैया बांध न टूटे गला किस्मत का घोटूंगा" चंद महीने बांकी हैं मैं बन IPS लौटूंगा..!! ❤️😘😘❤️ ©RaUsHaN SoNa #Sonbhadra
veer jii
मुल्क दुनिया में हैं अनगिनत पर, कोई भारत के जैसा नहीं है। होगा देशों में कुछ भी मगर फिर, कुछ भी भारत के जैसा नहीं है।। ©veer jii #Sonbhadra
Poetrywithakanksha9
अनेकता में एकता का संदेश देता है भारत तूफ़ानों से लड़ना सिखलाता है भारत भाई चारे और प्रेम का प्रतीक करता हरदम कायम ये नयी रीत अहिंसा परमो धर्मा यही है मेरे भारत की शान दूर दूर तक फैली है मेरे भारत की पहचान ना कोई छोटा ना कोई बड़ा है हर व्यक्ति यहां एक बराबर खड़ा है अपना हो या पराया इस देश ने सबको अपनाया बापू की पहचान है भारत जन जन की पुकार है भारत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबकी ये पहचान है भाई आओ मिलकर गायें ये गान झुके ना कभी इसकी शान मेरा भारत देश महान ©Poetrywithakanksha #Sonbhadra
Shiv Kushwaha
ना नफरत के शहर से ताल्लुख रखता हूं, ना रखता हूं ताल्लुख खुशियों के मेले से। कोई कर्ज चुका सके किसी की मिटे भूख, ना होंगे बलात्कार, ना हत्या, लूट। सीमा पे निर्भय जवान हो खेतों में किसान, फिर तुम चलना मेले में हम भी चलेंगे मेले में।। शिव कुशवाहा बेगाना 19/12/2021 10:45Pm ©Shiv Kushwaha begana #Sonbhadra
Deepankur raj
यहाँ मेहमान भी भगवान के सम-तुल्य है , मेरा भारत है वो जो सर्वथा अतुल्य है ।। जिसके गौरव की कथा तक्षशिला गाती है । यही भूमि सभी को सभ्यता सिखाती है । शून्य का ज्ञान, हमी से जहा ने पाया था । नगर होते है क्या, हमी ने तो सिखाया था । युगों युगों से बना विश्व की यह शान है , तभी कहते हैं कि भारत मेरा महान है । भगत सिंह ने जिसे लहू से अपने सींचा है , हमारा हिन्द तो बापू का इक बगीचा है । विविधता को हमी ने एकता बनाया है तभी जाकर के यह अमृत का पर्व आया है ©Deepankur raj #Sonbhadra
Pushpa Chhetri
न ही मैं और न ही तुम देश का निर्माण करते हैं 'हम'.. ©Pushpa Chhetri #Sonbhadra
Sanju Nirmohi
अक्सर होती है लड़ाईयां मजहब के नाम पर, धर्म के सिद्धांतों पर कौन चलता है । खो देते हैं पूरा जीवन झूठी भ्रांतियों में, जो जहां में चमके ऐसा वातीय कौन बनता है । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई न जाने कितने धर्म है मेरे देश में , जो भारत को ही धर्म समझे ऐसा भारतीय कौन बनता है। - संजू निर्मोही . ©Sanju Nirmohi writer @sanjunirmohi #India #bharat #sanjunirmohi #Sonbhadra
writer @sanjunirmohi #India #bharat #sanjunirmohi #Sonbhadra
read more