Find the Best yahindi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutno time for love shayad yahi to pyar hai, shayad yahi hai pyar life in a metro song download, shayad yahi hai pyar life in a metro mp3 download, shayad yahi hai pyar life in a metro, shayad yahi hai pyaar life in a metro,
सानू
तू उड़ने वाला पंछी है मैं धरती की डाली हूँ, भरा आसमाँ तारों का मैं बहती नदिया खाली हूँ, तू बनवासी राम हुआ दीया मैं तेरी यादों का, तू गुब्बारा होली का और मैं तेरी दीवाली हूँ, जब डमरू का नाद हुआ फिर चलने लगी धरा लय से, तू नटराज हुआ जग में तो मैं भी वीणा वाली हूँ, बजा बाँसुरी छेड़ दिया इक राग प्रेम का फिर जग में, तू गोकुल का कृष्ण बना तो मैं बरसाने वाली हूँ, मैं भी तू भी सब कुछ मैं हूँ नहीं विलग कोई मुझसे, जन्मे हैं मुझसे मैं ही तो नाश कराने वाली हूँ। मैं......🎹🎹 #yqdidi #yahindi #yqhindishayari #yqbhaijan #yqshayari
मैं......🎹🎹 #yqdidi #yahindi #yqhindishayari #yqbhaijan #yqshayari
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
अलग-सी कशिश है उसकी बातों में अपनेपन की मिठास है उसकी बातों में ऐसा मुझे ही लगता या सचमुच ऐसा है कुछ तो राज़ है उसकी इन बातों में! 🌹 #mनिर्झरा #yqshayari #yahindi #love
#mनिर्झरा #yqshayari #yahindi love
read morejikratera_ahsaasmera
दिल के टुकड़े टुकड़े करके, पूछ रहे है वो जनाब, कैसे है हाल तुम्हारे. हमने मुस्कुरा कर कहा, अरे जनाब तब नहीं सोचा, जब टुकड़े कर रहे थे, दिल के हमारे. #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi #yahindi #yqaestheticthoughts #yqwriters #yqfeelings #jikratera_ahsaasmera
jikratera_ahsaasmera
तुझसे दूर हो जाना जरुरी है मेरा तेरी खुशी के लिए, तेरा दिल तोडना जरुरी है मेरा तेरी खुशी के लिए. ये कहानी जो लिखी ही अधूरी थी खुदा ने, इस कहानी का अधूरा रह जाना ही जरुरी है तेरी खुशी के लिए... #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi #yqshayari #yahindi #yqhindi #yqdiary #jikratera_shyari_quotes
Rajni Raj
नहीं बदलेगा कोई तुम्हारे लिए अगर कुछ करने की ठान लिए हो तो पहले खुद को बदलो अपने लिए सुप्रभात। महापुरुषों का यही कहना है कि दुनिया को बदलने के लिए पहले ख़ुद को बदलना पड़ता है। #ख़ुदकोबदलो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqlife #yahindi #yqspecial
सुप्रभात। महापुरुषों का यही कहना है कि दुनिया को बदलने के लिए पहले ख़ुद को बदलना पड़ता है। #ख़ुदकोबदलो #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqlife #yahindi #yqspecial
read moreNeetish Patel
दर्द तुम्हारा कुछ अश्क मुझे दे जाता है नम होती है आँख तुम्हारी वक्त मेरा थम जाता है माना तुमको मेरी फिक्र नही पर तेरी यादों मे ही मेरा अक्स नजर जाता है और वक्त मेरा थम जाता है समझोगी हर अल्फ़ाजों को बेवक्त की मेरी उन बातों को तुझमे इक संसार नज़र आता है वक्त मेरा थम जाता है #वक्त #संसार #संस्कार #शायद #हमतुम #yqbaba #yahindi #yadidi
Neetish Patel
दे लोग मिशालें हमारी एेसा हमको काम करना है ।। हर जगह हो चर्चा हमारी वो मुकाम हासिल करना है ।। चले कारवां अर्थी के पीछे हमारी एेसी पहचान कायम करना है ।। #कारवां #मकाम #पहचान #मंजिल #yahindi #yababa #yqdidi
મસ્તાન
तु समंदर मे लडने वाली कश्ती है, युँ नदी के बहाव से डरा न कर। #yqdidi #yahindi #motivation #apnatimeaayega #hope #warrior
#yqdidi #yahindi #Motivation #apnatimeaayega #Hope #warrior
read moreAmitesh Mishra
तुम हो,हम हैं। और खुशियां हैं। इस दुनिया मे और भी कुछ है क्या? #yqdidi #yahindi #yqlove #pravasi #yqhindishayari
#yqdidi #yahindi #yqlove #pravasi #yqhindishayari
read moreTarun Kushwaha
ऐसा पहले कभी हुआ नहीं किसी अजनबी से दिल लगा नहीं पहले नोक झोंक और फिर उसी का इंतज़ार किया नहीं थोड़ी नफ़रत और शायद थोड़ा सा ही प्यार एक साथ हुआ नहीं न जाने क्यों नज़रें उस पर ही रुकती है उसकी नज़र पड़ने से हर पल बचती है हम चहाकर भी कुछ कह नहीं पाते और शायद वो ना चाहते हुए भी कह जाते कुछ अजीब सा है यह रिश्ता फिर भी ना जाने क्यों अपना सा है लगता || #newlove #newfight #moveon #life #yqdidi #yahindi