Find the Best सकूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसकूँ का अर्थ in english, सकूँ का मतलब, सकूँ का अर्थ, सकूँ meaning in english, meaning of सकूँ,
Ajay kumar
दर्द सहते सहते इंसान इक ऐसे मुकाम पर पहुँच जाता है जहां पहुँच कर दर्द भी सकून में बदलने लगता है। ©Ajay kumar #दर्द #सकूँ
Shubham Bhardwaj
भुला सकूं तुझे, यह मुमकिन नही है यारा। तेरे बगैर जीना सीखा नही है हमने ।। ©Shubham Bhardwaj #Kundan&Zoya #भुला #सकूँ #तुझे #यह #मुमकिन #नही #है #यारा
Vishal Vaid
मैं अपने घर का हर दरवाजा खुला रखता हूं निशानी रहे घर की मैं छत पे जुगनू रखता हूं दौलत,शोहरत, की होड़ में में नही शामिल बस सोते वक्त तकिये के नीचे सकूँ रखता हूं #vishalvaid #yqdidi #yqbaba #दौलत #सकूँ #शोहरत
Astro Rahul Pandey (Sad writer)
आपके लफ्जो ने जो गले लगाया बेहके हुए मन ने सकून पाया कहां से लाते हो ये अदाएं जो बुझ गया था उसे जलाया ©Astro Rahul Pandey (Sad writer) #सकूँ #आया #ReachingTop
Rajeev Pandey
कुछ लिख डालूँ ...!! पर क्या लिक्खूँ.....??? कुछ प्यार सा है तक़रार सा है कुछ अपना है कुछ सपना है कुछ बंधन जैसा लगता है कुछ जीने का मन करता है कुछ को लगता है छोड़ ही दूँ एक क्षण में जैसे तोड़ ही दूं एक करुणा मन में आती है और लंबी टीस लगाती है एक आस जगी सी रहती है एक प्यास लगी सी रहती है कुछ रिश्ते ऐसे खलते हैं बिलकुल बेमानी लगते हैं जो जीना चाहूँ जी न सकूँ कुछ चाक़ हैं अरमाँ सिल न सकूँ सिसकारी एक दबी सी है दिल में कुछ आह फसी सी है लब तक आ जाये तब मानूँ अंदर जो सांस रुकी सी है सन्नाटे बहुत डराते हैं कुछ गुजरा याद दिलाते हैं तुमको देखूं बस यही सोच आँखों को सींचे जाते हैं लिखना तो और बहुत भी था पर सोच रहा हूँ क्या लिक्खूँ ..............?? #nojoto #Kya_likhu_???
nojoto #Kya_likhu_???
read moreSonam kuril
मोहब्बत है तुमसे, इस बात की सजा मत दो , लौट कर आ सकूँ , ऐसी वजह तो दो , मोहब्बत है तुमसे ,इस बात की सजा मत दो , जन्मों जन्म के वादे भले न दो , ये उम्र गुजरे तेरी बांहों में बस इतनी सा करम कर दो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , झूठा प्यार , झूठे जज़्बात, झूठी मुस्कुराहट भले मत दो , तुम जैसे हो , बस वैसे ही रह लो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , रूठो,गुस्सा कर लो,दिल जितना चाहे उतना मुझको डांट लो , पर यूँ गलतफहमी पाल कर , छोड़ जाने की बात मत करो , मोहब्बत है तुमसे , इस बात की सजा मत दो , लौट कर आ सकूँ , ऐसी वजह तो दो | Prinal Royal Akhilesh Kumar K V Dalwadi
Prinal Royal Akhilesh Kumar K V Dalwadi
read moreEr Meghvrat Arya
कभी कभी लगता है कि किसी ऐसी जगह चला जाऊँ जहां मुझे कोई ना जानता हो, जहां मेरे रोने 😒😭 पर भी कोई रोने की वजह ना पूछे, जहां मेरे होने, नही होने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता हो, जहां मेरे अंदर की सारी यादों 😕 को मैं खत्म कर जिंदगी की आखरी सांस ले सकूँ, ना किसी को मेरी मौत की वजह पता हो ना ही कोई जानना चाहता हो, फिर किसी यतीम की तरह मुझे मणिकर्णिका को सौंप दिया जाए, वो मणिकर्णिका जहां जिंदगी मौत को तरसती है, वो मणिकर्णिका जहां से कभी लौटकर 😒😕 ना आ सकूँ, जहाँ सुकून है...!! #NojotoQuote #कभी_कभी_लगता_है...😢😢
#कभी_कभी_लगता_है...😢😢
read moreMohammad Ibraheem Sultan Mirza
रूकना मेरी हसरत थी, और जाना उस का सकूँ, वो सकूँ पूरा कर गये मेरी हसरतें तोड़ कर, ___________________________ मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा,, रूकना मेरी हसरत थी ।और जाना उस का सकूँ,, वो सकूँ पूरा कर गये मेरी हसरतें तोड़ कर,, मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा
रूकना मेरी हसरत थी ।और जाना उस का सकूँ,, वो सकूँ पूरा कर गये मेरी हसरतें तोड़ कर,, मौहम्मद इब्राहीम सुल्तान मिर्जा
read moreNavya Navedita
*दुआ करो, मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ..* *तुम्हें भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ..! #gdnight* #gdnightfrnds