Find the Best लिखूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलिखूँ शायरी, क्या लिखूँ, कैसे लिखूँ, मेहरबाँ लिखूँ,
Diya
Unsplash एक ख़त तुम्हें लिखूँ जो दिल के पार हो, तेरी मेरी मुलाकाते हो , यादों की बारातें हो, कैसे काटी हमने रातें तेरे बिन, वो सारी बेचैनियां हो, पलकों के चिलमन से गिरते हुए मोतियों की कहानी हो, जो रुखसार पर लुढ़क कर चिपक गए वह जवानी हो, बस तेरी मेरी कहानी हो, जुल्फों की लहराती हुई रवानिया हो, तेरे मेरे प्यार की दीवानीया हो। ©Diya #Book #एक #खत #तुम्हें #लिखूँ#diyakikalamse
Omparkash Arora
💕💜💜💕 #मैं दिखूँ...न #दिखूँ #बस #मुझे #अहसासों में #महसूस करना...💞💞 💞💞#मैं लिखूँ...न #लिखूँ बस मुझे #शब्दों में ही #पढ़ लेना…💞?? 💞 💞#नजदीक हूं तेरे #दिल के इतनी अपनी #धड़कन मे मेरी धड़कन सुन सकते हो (💕) ©Omparkash Arora #Nightlight
MR.Siddhartha#shayar
झूठ लिखूँ, तो तुझ को अपना लिखूँ मैं.. सच लिखूँ, तो खुद को तेरा लिख दूँ मैं !!🍁🍁सिद्धार्थ nojoto viral my story
nojoto viral my story
read moreankit saraswat
हर गजल अच्छी लिखूँ,ऐसा भी मैं शायर नहीं, हर गजल में प्यार लिखूँ,ऐसा भी मैं शायर नहीं, मैं लिखता हूँ जो लफ्ज़, वो दर्द बन जाते हैं, लेकिन हर दर्द का भी मैं तलबगार नहीं।। #अंकित सारस्वत# #शायरी
शायरी
read moresuresh chouhan
माँ का आशीर्वाद आज सोचा माँ के लिये कुछ लिखूँ पर हाथ कापने लगे... माँ की ममता के आगे ये शब्द छोटे लगने लगे... उसके त्याग को मैं एक पन्ने पर कैसे लिखूँ... इस ऋण को सौ जन्मों तक ना चुका सकूँ.. #माँ...मेरी जन्नत... Rashmi Jha Suchita negi Kailash kumawat anddy dubey soniya singh
#माँ...मेरी जन्नत... Rashmi Jha Suchita negi Kailash kumawat anddy dubey soniya singh
read moreनिखिल कुमार अंजान
हर रात बीती कल की रात लिखूँ रात मे जलती आग लिखूँ लिख दूँ रात की अंधेरी काली गहराई कि सवेरा होने का इंतजार लिखूँ क्या रात को सिर्फ रात लिखूँ..... #अंजान.... #रात #nojoto #अंजान......
निखिल कुमार अंजान
बीती हुई कल रात की बात लिखूँ या रात मे मेरे जज्बात लिखूँ लिख दूँ अरमान मेरे या रात मे मिली गमों की सौगात लिखूँ लिख दूँ पूरी कहानी उस रात पे या फिर हर रात बीती कल की रात लिखूँ.... #अंजान....... #रात #nojoto #अंजान......
निखिल कुमार अंजान
रात को रात लिखूँ या फिर इस रात मे छिपे हुए राज लिखूँ लिख दूँ पूरी कहानी रात की या फिर बीती हुई कल रात की बात लिखूँ..... #अंजान.... #रात #बात #अंजान...... #nojoto
Diwan G
तेरी बेवफाई की कहानी लिखूँ, या तेरी जुदाई की दास्ताँ लिखूँ। तू बता मुझे मेरे बेवफा सनम, किन शब्दों में तेरी बेवफाई लिखूँ।। Fantasy Writer® दास्ताँ-ए-बेवफाई। #Dastaan #nojoto
दास्ताँ-ए-बेवफाई। #dastaan nojoto
read moreAkram Qumar
The three magical words सुनो, जानती हो , रोज़ सोचता हूँ एक ख़त लिखूँ तुमको, वही ख़त जो मैंने अपने इश्क़ के पहले दिन से लिखना चाहा था। लेकिन कभी लिख नहीं पाया लेकिन सोच रहा हूँ आज लिखूँ, फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि क्या महसूस कर पाओगी उनको क्योंकि शब्दों को पढ़ा नही महसूस किया जाता है। क्या तुम महसूस कर पाओगी कि कितना अकेला हो गया हूँ मैं? तुम जो खो गयी हो ना, जानती हो दिन बहुत उदास रहने लगे है मेरे और रात मुझे घूरती है हर रोज़ बुझने तक। छत मेरी सबसे पसंदीदा जगह हो गयी है, कभी-कभी तो पूरी रात वहाँ बीत जाती है। हाँ, सच मे पूरी रात ! कभी कभी तो लैम्पपोस्ट के इन लाइटों से भी चिढ़ होती है, जी करता है कि फोड़ दूँ इनको। कभी मन करता है रोड पर चल रहे या आसपास रह रहे हर किसी से बात करूं और कभी सोचता हूँ कि इतना शांत हो जाऊं कि किसी की आवाज़ ही ना सुनाई दे, और सुनूँ तुम्हारी साथ की गयी हर बात को। मुझे अपने आस पास की हर चीज़ महसूस होती है। नल से टिप-टिप रिसता पानी, घड़ी की टिक-टिक करती आवाज़, पंखे का शोर, अगर कुुछ नहींं सुनाई देती हैै तो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद। और भी बहुत कुछ है लिखने को जो मेरे शब्द समेट नहीं पा रहे, और कलम लिख नहीं पा रही, सो बस। हाँ कभी कभी रो भी लेता हूँ, ( लड़के भी रोते हैं ) आज अकेलापन सारी सीमाएं पार कर रहा है। सुनो ना! अगर हो सके तो लौट आओ मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया मे सबसे ज़्यादा प्यार दूंगा तुमको, लेकिन ये वादा है तुमसे कि मेरी दुनिया के सारे प्यार पर सिर्फ तुम्हारा हक़ होगा। लौट आओ ना प्लीज़....😢 रजां इन मूड...