Find the Best छुआ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछुआ छूत की बीमारी, दियारी से तेल छुआता भक्ति गाना, दियारी से तेल छुआता गाना, साइलेंसर छुआ के वीडियो गाना, साइलेंसर छुआ के भोजपुरी,
pareek boy
***माना कि ना #देखा है...ना #छुआ है...ना #पाया है तुमको लेकिन तेरे इश्क़ में #इबादत सा सुंकू आया है मुझको***❤🦋 ©pareek boy #Health
fouji "Hindustani"
ऐ मेरी #ज़िंदगी यूँ मुझसे #दगा ना कर उसे #भूला के #ज़िन्दा रहूँ ..#दुआ ना कर .. कोई #उसे देखता हैं तो होती हैं #तकलीफ ऐ #हवा तू भी उसे #छुआ ना कर.. fouji dil...💕 ©fouji "Hindustani" #allalone
kavi amit kumar
कविता ( रावण दहन क्यों ) """"'''''"""""""""""""""''""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" मैंने अपराध किया नहीं , करूं उसे सहन क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । स्त्री को उठाकर लाना यह एक अपराध था । मैं छू नहीं सकता स्त्री को यह मुझे अभिशाप था । मुझे घुट घुट कर मार दिया है मुझ पर लगे अपराधों ने । मुझे झूठा साबित कर दिया है वेद और पुराणों ने । मैं अपराधी हूं ऐसा लोगों का कहन क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । भगवन की पत्नी को उठा सके यह मजाल किसकी । मैंने रखा उसे अपने पास कुटिया अलग बनाई उसकी । मेरे ही मुझ पर इतना अपराध रख रहे हैं । मैं कैसे समझाऊं इन्हें यह मुझे क्यों जला रहे हैं । मुझे जलाने की लोगों में पहल क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों । मुझ पर लगे झूठे अपराधों का यह एक धागा है । मैं अगर दोषी हूं राम ने सीता को क्यों त्यागा है । मैं सच्चा हूं ! यह तुम्हारी मर्जी मुझे जैसी सजा दो । राम ने भी किया है गुनाह उसको भी सजा दो । कहें अमित पुकार के रावण पर सवाल उठे क्यों । जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।। अमित कुमार .......✍️✍️✍️✍️ दिल पर लगनी वाली बात अमित कुमार .....
दिल पर लगनी वाली बात अमित कुमार .....
read moreJaishree Bedi Nanda
पता है न...होती है हर ऊँगली की अपनी छाप... जो रह जाती है उन चीज़ों पर बाद में भी जिन्हें उन ऊँगलियों ने छुआ हो... सोच रही हूँ काश...ऊँगलियों ही की तरह नज़रों की भी अपनी कोई छाप होती तो कितना अच्छा होता... तब जिन रास्तों से कभी गुज़रे थे तुम...जिन चीज़ों को कभी देखा था तुमने...जिन नज़ारों को कभी तुम्हारी नज़र ने छुआ था...उन सब पर अब भी होता तुम्हारी नज़र का स्पर्श... और फिर जब भी जी चाहता मैं जाकर उन रास्तों पर छू लेती...तुम्हारी नज़रों को दोबारा अपनी नज़रों से और महसूस कर लेती तुम्हें...तुम्हारे जाने के बाद भी...
Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
प्यारी सुबह, प्यार भरी सुबह, हवा से बाते करती, झूलती हुयी सुबह, अस्मान के आंगन मे, रंग बिखेरती सुबह, सूरज के स्वागत मे, राह निहारती सुबह, फूलो को छूती हुयी, खुशबू बिखेरती सुबह, मन्द मन्द मुस्कुरा के, कानो में रस घोलती सुबह! आके धीरे से तन को छुए, प्यार से उठाती हुयी सुबह!! ©निशि की कलम से!! Good Morning Nojoto Friends. प्यारी सुबह..Beautiful Morning. #morning #beautiful #सुबह #हवा #खुशी #खुशबू #Nojotohindi #nojotophoto #good #goodmorning #hello #छुआ #तूने #friends #dosto #दोस्तों
Jay 9399698100
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ , उठाया गोद में माँ ने, तब आसमान छुआ माँ ने...
माँ ने...
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited