Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खेला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खेला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरमी कैसे खेला जाता है, खेला की, कितने खिलौनों से खेला, आईने केला के खेला, रोजाना के खेला,

  • 43 Followers
  • 143 Stories

Sanjeev0834

यहाँ हर कोई किसी का #हालचाल नहीं  #IPL का स्कॉर पूछता हे  #अरबो रुपये का IPL उस देख में #खेला जाता हे  जहा #करोडो #Bpl #लोग रहते हे।  #crcicket #sanjeev0834 nawab_saab💗🤞

read more

रोहित 'हीरू' मिश्रा

#Twowords #धूप छांव #सूरज #बादल #मेला #खेला Priya Singh Shiva Pateer nikita neha yadav Aakash ChahaL

read more
धूप-छांव का लगा मेला है
जलते सूरज संग बादल ने 
एक अजब सा खेल खेला है

©Rohit Mishra #Twowords 
#धूप छांव
#सूरज
#बादल
#मेला 
#खेला 
 Priya Singh Shiva Pateer nikita  neha yadav Aakash ChahaL

Ashish Choudhury

बेटा 🎲#Game 👈बहुत अच्छा

 #खेला तूने,

लेकिन

 #बंदा 🙄गलत चुन लिया😎 !!

©Ashish Choudhury #solotraveller

s गोल्डी

#Life

read more
🔥#जिगर शेर का #रखने वाले #शिकार गिदड़ों का #नहीं किया करते और #फरेब का #दिखावा करने #वालों दूर ही रहो #हमसे तुम जैसे #खिलौनों से हम #खेला नही krte

                                            (s.GOLDI) ✍ #Life

Ruchika

ज़िन्दगी में जब, दुखों का अंधेरा छाता है,
इंसान डर, संदेह और नकारात्मकता के दलदल में, 
 अमूमन फस जाता है।

धैर्य से काम लेने वालों के लिए, खुशियों से भरा सवेरा, 
जल्द ही आता है,
पर दुख में, धैर्य का मंत्र, कोई-2 ही समझ पाता और अपनाता है।

ज़िंदगी तो धूप छाँव का खेला है, कहाँ  किसी की ज़िंदगी में सिर्फ खुशियों का ही डेरा है,
बस, धैर्य और सकारात्मकता के साथ, बेखौफ़, पार करनी है हर रूकावट और दूर करना अंधेरा है। #ज़िंदगी#धूपछांव#खेला

sc_ki_sines

बचपन और उम्मीद   बचपन यूंही गुजर जाए ना, इन्हें संभाल कर रखना 
यादे सिमट कहीं जाए ना ,इन्हें हकीकत में संजोए रखना
उम्मीद से भी ज्यादा जीना, सीखा देती है बचपन की  यादें
एक बार जो बीत कर चला गया तो वापस नहीं हैं आते
प्यारी_ प्यारी मुस्कान लिये हम कितना खेला करते थे
सुबह_ शाम हम साथ चलें,और कितना खेला करते थे
छोटे छोटे से खेलों में ,हम कितने मौज मानते थे
उम्मीद है बस इस जीवन से ,ये बचपन यूंही बीते ना
हर जिद हो पूरी बचपन की ,पर किसी बच्चे का बचपन छूटे ना। #bachpanyaadovali

CA Sandeep Dwivedi

लम्हा poem nojoto lamhamera

read more
आया जब लौट के वापस, आके हमसे मिला तो नहीं
शायद ख़फ़ा हो गया होगा वो, अभी कुछ कहा तो नहीं
गया था वो बस एक पल, आने का उसका था इरादा
नहीं था मालूम मुझे, वक़्त वो मेरा वापस कहीं दिखा तो नहीं

उन लम्हों में था बचपन मेरा, वो भी किसी का सगा तो नहीं
खिलाये और खेला सबके संग, खेल आज तक वैसा खेला तो नहीं
खिलखिलाहट थी नज़रों में, अटखेलियां थी क़दमों में
वो नज़रे, वो कदमें, वो खुशियां किसी से छुपा तो नहीं लम्हा
#poem #nojoto #lamhamera

राजन गोत्रा ( समर )

read more
कसमें भी उसने खाई थी वादे भी थे किये
हम हाथ जोड़ दूर से देखा ही बस किये
अर्सा था पाँच साल और काम था बहुत
उसने अच्छे दिनों के वादे भी थे किये
जीत कर सब वोट वो कुर्सी पे जम गया
लोगों के भरोसे से फिर खेला ही बस किये
फिर झूठे सारे वादे थे फिर खाई हमने मात
वो तो विदेश दौरे पर भागा ही बस किये
कुछ तो करो हों देश के नेता जवाबदार
लोगो के भरोसे से जो खेला ही बस किये
हमने बहुत है  सह लिया नेतागिरी का ढोंग
उठो कि अब तक बैठ के देखा ही सब किये

Chandrika Lodhi

read more
बचपन खेला था तेरे संग प्रिय
 नहीं जीवन खेल पाई 
तेरी नाम की मेंहदी लगाकर प्रिय 
किसी ओर के संग आई
दात्यिव और कर्तव्य के बीच फसी यह दुल्हन 
नहीं तेरा वचन निभा पाई 
बचपन खेला था तेरे संग प्रिय
नही जीवन खेल पाई  
तू उल्हाना देना बेशक  चाहे जो नाम करार देना 
लेकिन निकाल मेरी सूरत दिल से 
किसी ओर को पनाह देना 
मैं थोड़ी पत्थर हूँ 
तुम नाजुक दिल का दामन थाम लेना #NojotoQuote

Diwan G

मैं खिलाड़ी नहीं #खेल #2liners #Nojoto #nojotohindi

read more
खेल खेल तो मैदानों में, खिलाड़ी खेला करते हैं।
हम तो आशिक हैं, दिल से खेला नहीं करते।। मैं खिलाड़ी नहीं
#खेल #2liners #nojoto #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile