Find the Best वालो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकिस्मत वालों को मिलता है, कोशिश करने वालों की poem, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती, प्यार करने वालों की आधी उम्र लास्ट देखने मिलेगा, चाहने वालों की शायरी,
Chaurasiya4386
जरूरी नही आपके पास डिग्री होगी तभी LAMBORGHINI आएगी क्योंकि 80% LEMORGHINI बिना डिग्री वालो के पास है ! ××{{{®•©}}} #जरूरी नही #आपके पास #डिग्री होगी तभी #LAMBORGHINI आएगी #क्योंकि 80% #LEMORGHINI बिना डिग्री #वालो के पास है !# #Waterfall&Stars
#जरूरी नही #आपके पास #डिग्री होगी तभी #Lamborghini आएगी #क्योंकि 80% #LEMORGHINI बिना डिग्री #वालो के पास है !# #waterfall&Stars
read moreहेमंत कुमार "अकेला"
तूफानो से अपनी कश्ती निकाल अकेला लाऊंगा! मुझको परास्त बताने वालो,मै जल्दी वापस आऊंगा! हार रहा हूँ मै सब बाजी,मगर हौसला जिन्दा है! इन हारो से सीख सीख कर ही सिंहासन पाऊंगा! मुझको परास्त बताने वालो, मै जल्दी वापस आऊंगा! •• Alone_hemant #fightalone
हेमंत कुमार "अकेला"
जीना सीखो इस दुनियां मे, बचकर चलने वालो से! जलने लगे है लोग शहर मे, हंसकर चलने वालो से! ~ हेमंत कुमार "अकेला" dilsekalamtak
dilsekalamtak
read moreDharmendra Bhatt
Feelings never ends but, सूरत से नहीं सीरत से नहीं प्यार किस्मत वालो को मिलता है। किसी को प्यार देकर प्यार मिल जाए ये भी किस्मत वालो को ही मिलता है।। ("शायद").
Vivek Dadheech
आपकी मुस्कुराहट आपसे नफ़रत करने वालो के मुँह पे तमाचा है और आपके चाहने वालो के लिए उनकी खुशी का कारण है इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे गुड मॉर्निंग
Basanta Bhowmick
इश्क़ बिखरते हुए सासो में, कुछ हवाओ की कमी हो गई है, ठहरे हुए मोहोबट को, किसी से रूठने की आदत हो गई है। बेजुबान सी कली रात में, चांदनी रात खो गई है, हमारे इश्क को, किसी की नजर लग गई है। जुबान की बातो में, सच्चाई रुक सी गई है, धोका देने वालो को, अपने आप से शिकायत रहे गई हैं। बचे हुए लम्हों में, ज़िन्दगी का प्रारंभ होना बांध हो गया है, इश्क करना गुनाह समाज ने वालो को, सजा देने का समय आ गया है। Poet: basanta bhowmick poem: इश्क(love)......
poem: इश्क(love)......
read moreYogita Rani singh
जल है तो जीवन है जीवन है तो कल है ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए कंही कही पर आई बाढ कही जीवन सुखे से बेहाल आँखो पर बँधी पट्टी को अब तो जनाब खोलिए ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए बर्बाद ना करो तुम नीर है समस्य बडी गम्भीर चिन्तन का अब वक्त नही तुम जल संरश्चण का सोचिए ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए #Savewater #saveyourlife #saveearth #जलसंरश्चण
#Savewater #saveyourlife #saveearth #जलसंरश्चण
read moreUNSPOKENWORDSKP
Natural Morning Izzat (Reed in caption ) थोङा कड़वा है मगर लङकियो के लिए सत्य है । मुझे पता है इस लाइन को पढकर बहुत सारे लङके लङकिया गाली देंगे मुझे, मै ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है, लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो । आजकल के लङके लङकिया प्यार करते हैं , बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं
थोङा कड़वा है मगर लङकियो के लिए सत्य है । मुझे पता है इस लाइन को पढकर बहुत सारे लङके लङकिया गाली देंगे मुझे, मै ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है, लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो । आजकल के लङके लङकिया प्यार करते हैं , बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं
read moreRita Gautam
कहते है कि कोशिश करने वालो की हार नहीं होती, सच कहूं तो हर एक कोशिश करने वालो की जीत भी नहीं होती,
Annu Suthar
◆◆◆◆◆ "तवायफ़" ◆◆◆◆◆ मेरे पेशे से न तुम ये मेरी पहचान करो, क्या हुआ "तवायफ़" हूँ यूँ भरी महफ़िल में न मेरा अपमान करो, माना बहलाना तुम सबकी गन्दी नजरो को काम है मेरा, मग़र यूँ टक टकी लगा कर न मुझे बदनाम करो, , मेरी ज़िस्म पे मरने वाले रूह मेरी भी है सपने मेरे भी है, तुम सबको नाच दिखा कर अकेली घण्टों रोती हूँ, एक बार मेरी जगह खुद को रख कर मेरी रूह के रुख़ की तो पहचान करो, नाचने वाली, वैश्य, न जाने क्या - क्या नाम देते हो मुझे, उसी ख़ुदा की बन्दी मैं भी हूँ और उसी ख़ुदा के बन्दे तुम भी, कुछ तो शर्म करो उस ख़ुदा की बन्दगी को तो न यूँ वीरान करो, मेरे पेशे से मुझे पहचानने वालो, मेरे जज्बातों पे न वार करो, माना हूँ "तवायफ़" पर सपने मेरे भी है , आज़ादी मैं भी चाहती हूँ, यूँ मेरे पेशे से न तुम सब मेरी कोई पहचान करो, अपनी ज़िस्म की ख़्वाहिश मिटाने वालो, मुझे भरी महफ़िल में न नीलाम करो, मुझे यूँ न तुम बदनाम करो !!!!!! A.S #NojotoQuote