Find the Best अमूल्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमय अमूल्य धन है kavita, अमूल्य का विलोम शब्द, अमूल्य का मतलब, अमूल्य का अर्थ, अमूल्य इंडस्ट्री मुंबई,
VIIKAS KUMAR
मिली है , ये अमूल्य जिंदगी किसी के काम आने के लिए? मगर वक्त गुजर रहा है कागज के टूकडे कमाने के लिए? आखिर करना क्या है? जरुरत से ज्यादा पैसा कमाकर? जब लबादा लिबास में ना जेब होती है और ना ही कब्र में अलमारी? जबकि मृत्युदूत घूस भी नहीं लेते ©VIKAS KUMAR #अमूल्य जिंदगी
#अमूल्य जिंदगी
read moreQuotes of Adi
गिनती के अंक से परे , अमूल्य है तू । साबित ना कर खुद को , अतुल्य है तू । क्योंकि , सर्जन की शुरुआत , शून्य है तू । #self #the_beginning #motivation #अमूल्य #अतुल्य #વર્લ્ડફોટોગ્રાફીડે #worldphotographyday
#Self #the_beginning #Motivation #अमूल्य #अतुल्य #વર્લ્ડફોટોગ્રાફીડે #worldphotographyday
read moreDrg
सौंदर्य उसके चेहरे का नहीं केसर जैसे चरित्र का हैं अमूल्य और दुर्लभ #केसर #YQdidi #सौंदर्य #चरित्र #अमूल्य #दुर्लभ #YQbaba #hindi
Chandan Ki kalam
मैं चमक दमक से ख़ुद को दूर ऱखता हूं, मैं ख़ुद की दृष्टि अमूल्य जरूर रखता हूं !! ©Chandan Ki kalam चमक दमक #चमक #दृष्टि #दमक #अमूल्य
Anokhi
#MyTopicsभारत#अमूल्य संपदा।अपने जन्मदिन और पूर्वजों के पुण्यतिथि पर एक पौधा लगाएं।देश के महापुरुषों की जयंती पर एक पौधा लगाएं।यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आनेवाली पीढ़ी के लिए अनमोल सम्पत्ति होगी।
read morekavi Amulya
माँ होता कुछ भी नहीं मैं, अगर तू साथ ना होती, गिर के संभल ना पाता, गर तू मेरे पास ना होती। आसमान में सुराख़ कर देती, ख्वाहिश जो मेरी ये भी होती, खुशियों में मेरी तू, अपने गम भुला ही देती, मेरे कदमों की आहट को, दुर से ही पहचान लेती। लड़कपन की गलतियों को, यूँ ही तू भुला ही देती, नीदों में भी अपनी तु, मेरे सपने सजा के रखती। होता कुछ भी नहीं मैं, गर तू मेरी माँ ना होती। #अमूल्य #माँ #maa
Akarsh Mishra
पानी अमूल्य है। मानव हमेशा से इस अमूल्य शब्द का पूर्णतः गलत और विपरीत अर्थ निकालता आया है । उसके अनुसार यदि कोई वस्तु अमूल्य है तो इसका मतलब वह मुफ्त की वस्तु है जिसका वह जैसे चाहे उपभोग करे जितनी मर्जी बर्बाद करे। और यह बात केवल भारतीयों पर लागू नहीं होती है, एशिया सहित समचे विश्व के जनमानस में यही बात घर कर गयी है। चिंता सभी जाहिर करेंगे....बस त्याग किसी से न हो पाएगा, वो बाकी लोग करें। आज के अखबार में प्रकाशित समाचार के कुछ अंश। इनको पढकर यदि कोई मेरे साथ संकल्प लेना चाहे और अपने नित्य जीवन में प्रत्येक क्षण इस संकल्प को चरितार्थ करे तो मैं सदैव ऐसे महानुभावों का आभारी रहूँगा ।🙏🙏🙏 किसी और के बारे में न सही, पर हम अपने बच्चों और उनके आने वाले बच्चों के बारे में तो सोच ही सकते हैं। स्वार्थी तो प्रत्येक जीव होता है, जीवन का असल मज़ा तो त्याग में है। जीवन में इतना सूक्ष्म..... लेकिन बेहद सार्थक त्याग भी न किया ...तो फिर क्या किया 😊😊😊🙏🙏🙏
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited