Find the Best अरसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअरसा का अर्थ,
Shashi Bhushan Mishra
अरसा बीत गया घर छोड़े, गाँव गली सबसे मुँह मोड़े, निकल पड़ा रोजी तलाशने, पग-पग खाते संघर्ष थपेड़े, कठिन समस्या ने आ घेरा, बादल बन घिर आए घनेरे, वक़्त पे साथ न देता कोई, मिल जाते साथी बहुतेरे, याद बहुत आते हैं अपने, परदेशी मन शाम सवेरे, सफर में कट जाती हैं रातें, भूल गये सब रैन बसेरे, पीड़ा कोई न समझे 'गुंजन', विरह में मन को साँप डँसे रे, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #अरसा बीत गया#
#अरसा बीत गया#
read morei'm_RaaWi
रूह बेचैन है मेरी और जिस्म मेरा तरसा हुआ मुझे सुकून की नींद आये भी एक अरसा हुआ ©RaaWi #Dark #रूह #जिस्म #नींद #सुकून #अरसा
Ghumnam Gautam
न पूछो आज का आलम, हुआ हूँ फिर से ज़िंदा मैं इक अरसा बाद फिर से आज उसका फ़ोन आया है ©Ghumnam Gautam #फ़ोन #अरसा #ज़िंदा #आज #आलम #ghumnamgautam #पूछो
Amit Das
फ़रियाद कर रही है #तरसी हुई #निगाहें, किसी को देखे एक #अरसा हो गया ©Amit Das #Kangana
Amit Das
फ़रियाद कर रही है #तरसी हुई #निगाहें, किसी को देखे एक #अरसा हो गया ©Amit Das #angrygirl
Rabindra Kumar Ram
" मुमकिन हो कि कभी तु भी याद कर लें , मेरे बातों का जिक्र कभी तु भी साथ करें , ये इल्म ये तजूरबा कभी तुझे याद आये , भुल से ही सही मेरे शहर - मेरी गलि का , मुआयना कर जाते आते जाते रास्तो में , एक अरसा गुजर गया तुम को देखे हुए . --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com " मुमकिन हो कि कभी तु भी याद कर लें , मेरे बातों का जिक्र कभी तु भी साथ करें , ये इल्म ये तजूरबा कभी तुझे याद आये , भुल से ही सही मेरे शहर - मेरी गलि का , मुआयना कर जाते आते जाते रास्तो में , एक अरसा गुजर गया तुम को देखे हुए .
Pic : pexels.com " मुमकिन हो कि कभी तु भी याद कर लें , मेरे बातों का जिक्र कभी तु भी साथ करें , ये इल्म ये तजूरबा कभी तुझे याद आये , भुल से ही सही मेरे शहर - मेरी गलि का , मुआयना कर जाते आते जाते रास्तो में , एक अरसा गुजर गया तुम को देखे हुए .
read moreShiwalika_SSS
अरसे बाद फिर खाली-खाली हैं आँखें, फिर अरसे बाद शायद नींद आ जाये... #नींद #अरसा #आँखें #खाली #शायद #bestyqhindiquotes #yqhindi #hindiquotes
#नींद #अरसा #आँखें #खाली #शायद #bestyqhindiquotes #yqhindi #hindiquotes
read moreSuditi Jha
भर गया होगा दिल उनका वर्ना अरसा ना हुआ होता यूँ ख्वाबों में आये हुए #qsstichonpic2049 #dil #khawab #ख्वाब #अरसा #yqdidi #yqdada #yqdairy
LOL
बना है कोई किसी के लिए और किसी के लिए कोई नहीं राहें तकती रहती आँखें एक अरसे से सोयी नहीं मिलेगा मुझे आकर वो जो होगा मेरा कुछ ऐसा यकीं इस दिल को है इक बुझी सी उम्मीद है दिल में जो अबतक हमने खोयी नहीं.. इंतजार ही बांकी है इंतजार के सिवा यादें गुलजार हैं बहार के सिवा बरसा हर जगह मोहब्बत का बादल बस.. अपनी छत ही उसने भिगोयी नहीं! -KaushalAlmora #अरसा #yqdidi #इंतजार #yqbaba #yqlove