Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शुभम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शुभम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशुभम का अर्थ, शुभम मीनिंग इन हिंदी, शुभम सिंह, शुभम वीडियो, शुभम चौधरी,

  • 25 Followers
  • 192 Stories

अमित चौबे AnMoL

शांति अन्वेषण के मार्ग में ही
अशांति व्याप्त होती है
इसलिए
बिना शांति की
कामना किये
सतत मार्ग का 
आनन्द लेना चाहिए #शुभम  #पंचोली  #जिंदगी  #सफर  #शांति  #अन्वेषण  #कामना

tytyyyyyty

शुभम_किरवाड़ा

#paper

read more
कब तक रहे कोई किसी के इंतजार में,
एक हद के बाद ये तसल्लियाँ अच्छी नही लगती।।

और आँखे बरस रही है कि वर्षो बाद मिलेंगे,
पर सूनी महफ़िल में ये बात अच्छी नही लगती।।

#शुभम

©शुभम_किरवाड़ा #paper

शुभम_किरवाड़ा

#gaon

read more
तेरे होने के अहसास से खास मैं होता हूँ।
तेरे हरेक दुख में खाक मैं होता हूँ।
दुनिया क्या समझेगी ये रिश्ता तेरा मेरा,
आग तुझे लगे तो राख मैं होता हूँ।।
#शुभम

©शुभम_किरवाड़ा #gaon

शुभम_किरवाड़ा

#reading

read more
मेरी बिखरी सी जिंदगी में,
 कोई सँवरि हुई अलमारी हो।

तुम लग जाओ बन के वैक्सीन,
कि फैली हुई कोई महामारी हो।।

#शुभम © #reading

शुभम_किरवाड़ा

बख्तरबंद खामोशियाँ कहती है अनकही कहानियाँ,

वरना यूँ तो सभी हाल बढ़िया ही कहते है।।

#शुभम #motivation
#Barrier

शुभम_किरवाड़ा

शामिल है जब शाम से रात तलक,
फिर क्यूँ तू सुबह में सोता है।

फ़क़ीर है तुझे कुछ मिलेगा ही,
ना मिले तो खुश हो कि तेरा था क्या, जो तू रोता है।।


#शुभम #motivation
#HopeMessage

शुभम_किरवाड़ा

love motivation #chai_love

read more
हसरतों को करता करता प्यार चलता हूँ।
थोड़ा थोड़ा ही सही पर आगे बढ़ता हूँ।।

भटक जाता हूँ मैं राहें  मरुस्थल में,
मन को खुद के करके मैं काबू चलता हूँ।।

#शुभम love motivation

#chai_love

शुभम_किरवाड़ा

आगे बढूँ, आगे बढूँ मै
खुद से ही आगे बढूँ मैं।
गिरता रहू, गिरता रहू,
मुसीबत के पहाड़ों को चढ़ूँ मैं।।

                                                       जाना किधर,मैं गया कहाँ
                                                          पाना था क्या,पाया मैं क्या।
                                                        हिम्मत मैं हारूँ, कायर नही,
                                                               जो भी मिला, वो कम है क्या।।
                                                                रास्ते कीचड़ में भी अनगिनत बढूँ मैं,
                                                                मुसीबत के पहाड़ों को चढ़ूँ मैं।।

तू रोक ना मुझको,
जाना है,मै चला जाऊंगा।
अवरोध चाहे कितने आये,
पानी सा मैं बह जाऊंगा।। 
धार के विपरीत जाकर नौका चढ़ूँ मैं,
मुसीबत के पहाड़ों को चढ़ूँ मैं।।

                                                                 जीत कर आऊँगा मैं,
                                                                  वादा ये मेरा मुझसे है।
                                                                    प्रणाम कर मैं शांत करू,
                                                                       बहती नदी जो गुस्से में है।।
                                                                         सर के सरोवर में कमल सा खिलू मैं,
                                                                             मुसीबत के पहाड़ों को चढ़ूँ मैं।।
                                                                             मुसीबत के पहाड़ों को चढ़ूँ मैं।।

#शुभम #motivation

#InspireThroughWriting

शुभम_किरवाड़ा

गजब की चीज हो तुम तो,
खुदा कसम कमाल करते हो।
कहते हो फ़क़ीर खुद को,
किसी को मिल जाओ तो मालामाल करते हो।।

#शुभम #प्यार

#Beauty
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile