Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गर्लफ्रेंड Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गर्लफ्रेंड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayarilove shayari in hindi लव शायरी हिन्दी में गर्लफ्रेंड और बॉय, अपने गर्लफ्रेंड को निधि की शायरी, गर्लफ्रेंड के लिए कुछ अच्छी सी शायरी बताइए, लव शयर गर्लफ्रेंड के लए, लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड,

  • 59 Followers
  • 283 Stories

Pankaj Premi

Edu.nr

Divyanshu Pathak

☕🍫🤓🍧good evening ji🍹😜😝😀🐦महबूबा🐦🐿🗺इश्क़😇🍵🍵चाहत🤗🐇🐇मोहब्बत🐿🍧🍹 कल मेरे मित्र और उसकी #गर्लफ्रेंड में झगड़ा हो गया ।🤗🐇🐿🍧🍹😛दोनों ही मेरे करीबी हैं 😛🍹🍧🍧गर्लफ्रेंड बोली देखो पाठक जी का प्यार कभी झगड़ा हुआ हो ऐसा सुना है।🐇🤗🐇🐇🐿😝😀😛🍹🍧तभी मित्र बोला अच्छा तो तू चाहती है उसकी तरह गीता पढ़ने बैठ जाऊं😛😀😝🐿🐿😛लड़ो मत यारो🍹🍹🍧😊तुम गीता मत पढो😛🍹उसकी रामायण ही सुनलो🍧🐿😝😝😀🐇 😀😀🐿🍧🍹 हो सके तो तुम मेरे पास आना अब और मेरा दिल मत जलाना तेरे दीदार की प्यास आँखों में है अपनी नजरों के शर्बत को पिलाना ! 🍧🐿😀😀😝🐇🐇🍧🍹🤗🍵😇😜😝🐇

read more
बड़ी हसरत है धड़कन बनालूं तुम्हें
पास आकर कभी दूर मुझसे न जाना
वक़्त की बेरुखी गर जो हो दरमियां
थाम कर हाथ मेरा तू साथ निभाना !

इश्क़ की बारिशें जब बरसने लगें
बेधड़क बाअदब तेरे तन को भिगाना
बेसबब आशिक़ी मुझसे करना यहां
भूलकर भी कभी तुम ये मन न डिगाना !

चाहतों के दीये जल उठें जब भी दिल में
रौशनी में मोहब्बत की तुम डूब जाना
सारी दुनियां तुम्हें तंज दे रंज दे
तुम मेरे हो मेरे वस ये सबको बताना !
 ☕🍫🤓🍧good evening ji🍹😜😝😀🐦#महबूबा🐦🐿🗺#इश्क़😇🍵🍵#चाहत🤗🐇🐇#मोहब्बत🐿🍧🍹 कल मेरे मित्र और उसकी #गर्लफ्रेंड में झगड़ा हो गया ।🤗🐇🐿🍧🍹😛दोनों ही मेरे करीबी हैं 😛🍹🍧🍧गर्लफ्रेंड बोली देखो पाठक जी का प्यार कभी झगड़ा हुआ हो ऐसा सुना है।🐇🤗🐇🐇🐿😝😀😛🍹🍧तभी मित्र बोला अच्छा तो तू चाहती है उसकी तरह गीता पढ़ने बैठ जाऊं😛😀😝🐿🐿😛लड़ो मत यारो🍹🍹🍧😊तुम गीता मत पढो😛🍹उसकी रामायण ही सुनलो🍧🐿😝😝😀🐇 😀😀🐿🍧🍹
हो सके तो तुम मेरे पास आना
अब और मेरा दिल मत जलाना
तेरे दीदार की प्यास आँखों में है
अपनी नजरों के शर्बत को पिलाना !
🍧🐿😀😀😝🐇🐇🍧🍹🤗🍵😇😜😝🐇

Khan Babu

थक गया  हूं.....!!

दूसरों की #गर्लफ्रेंड को हंसा हंसा के..
कोई #मेरी_भी तो #बन_जाओ_यार..

🙈🤣

©Khan Babu #khanalon #KhanBabu

#udas

Prakhar Tiwari

स्त्रियां  प्रेम में रहती हैं, प्रेम करती नहीं..। वो तो सिर्फ करती हैं, इंतजार अपने प्रेमी की जीवन भर, जब तक वो मिल नहीं जाता तब तक बस राह तकती हैं, प्रेमी के मिलते ही लूटा देती हैं प्रेम सारा पट्टी बांध आंख पर। #लव #romance #गर्लफ्रेंड #shaadi

read more
स्त्रियां 
प्रेम में रहती हैं, प्रेम करती नहीं..।
वो तो सिर्फ करती हैं, इंतजार अपने प्रेमी की

 जीवन भर, जब तक वो मिल नहीं जाता तब तक बस राह तकती हैं,
प्रेमी के मिलते ही लूटा देती हैं  प्रेम सारा पट्टी बांध आंख पर।

©Prakhar Tiwari स्त्रियां 
प्रेम में रहती हैं, प्रेम करती नहीं..।
वो तो सिर्फ करती हैं, इंतजार अपने प्रेमी की

 जीवन भर, जब तक वो मिल नहीं जाता तब तक बस राह तकती हैं,
प्रेमी के मिलते ही लूटा देती हैं  प्रेम सारा पट्टी बांध आंख पर। #लव #romance #गर्लफ्रेंड 

#shaadi

Snehi Uks

technical .. बद्दुआ😋
 भगवान करे तुझे...
.... गर्लफ्रेंड तो मिले
 लेकिन ....🤔
चक्रवर्ती जैसी😁 #technical .. #बद्दुआ 😋
 #भगवान   #करे  #तुझे
 #गर्लफ्रेंड  #मिले
 #लेकिन  ....🤔
#चक्रवर्ती  j c😁

#myvoice

Hitendra

read more
हास्य कविता
वो कितना सही था

होकर मदमस्त रास्ते से जा रहा था,
सामने से एक फूल वाला आ रहा था।

मुस्कुराते हुए मुझ पर नजर दौड़ाई ;
फूल सस्ते है , थोड़े से ले लो भाई।

फूल देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी ;
सच मे फिर आपकी सारी बाते मान जाएगी ।

छुप छुप कर मिलने का किस्सा ही खत्म हो जाएगा;
अगले ही दिन उसका बाप रिश्ता लेकर घर आ जायेगा।

मैंने इनकार में गर्दन हिलाई, 
गर्लफ्रेंड ना होने की बात उसे समझाई।

वह फिर बोला, कोई बात नही , बाबूजी
अपनी मंगेतर के लिए ही ले लीजिए,
प्यार  का पहला ही तोहफा दे दीजिए।

फूलों की खुशबू उसके तन मन मे समाएगी;
और सदा सदा के लिए आपकी बन जाएगी।

मैं मंद मंद मुस्कुराया और ,
मंगेतर न होने का भी अहसास कराया।

Hitendra

read more
होकर मदमस्त रास्ते से जा रहा था,
सामने से एक फूल वाला आ रहा था।

मुस्कुराते हुए मुझ पर नजर दौड़ाई ;
फूल सस्ते है , थोड़े से ले लो भाई।

फूल देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी ;
सच मे फिर आपकी सारी बाते मान जाएगी ।

छुप छुप कर मिलने का किस्सा ही खत्म हो जाएगा;
अगले ही दिन उसका बाप रिश्ता लेकर घर आ जायेगा।

मैंने इनकार में गर्दन हिलाई, 
गर्लफ्रेंड ना होने की बात उसे समझाई।

वह फिर बोला, कोई बात नही , बाबूजी
अपनी मंगेतर के लिए ही ले लीजिए,
प्यार  का पहला ही तोहफा दे दीजिए।

फूलों की खुशबू उसके तन मन मे समाएगी;
और सदा सदा के लिए आपकी बन जाएगी।

मैं मंद मंद मुस्कुराया और ,
मंगेतर न होने का भी अहसास कराया।

उसने थोड़ा सा विचारा, विनीत स्वर में पुकारा।

थोड़े से फूल अपनी बीवी के लिए ले जाइए ;
इसी बहाने अपने प्रेम का अहसास कराइये।

ये रंग बिरंगे फूल जीवन में खुशियों का मजा भर देगें।
जो जीने मरने की कसम खाई उसे तरोताजा कर देंगे।।

देख लेना प्रेम की गंगा में दोनों कुछ ऐसे डूब जाओगे ;
बार  बार  रोज  फूल लेने आप मेरे पास ही आओगे।

इस बार मैने उस पर एक विशेष दृष्टि डाली;
शादी न होने की बात भी नम्रता से कह डाली।

उसनें मुझे ऊपर से नीचे देखा;
फिर प्रसन्नता के साथ चीखा।

ओ दुनिया के खुश किस्मत इंसान यूँ ही जिंदगी जी लो।
और ये फूल उपहार में मेरी तरफ से फ्री में ही ले लो।।

उसका मन रखते हुए फूल लेकर मैं घर चला आया;
पर उसका कहना सचमुच मुझे बिल्कुल नही भाया।

सोच रहा था उसका इस प्रकार कहना उचित नही था।
पर आज जब मेरी शादी हुई तब समझ पाया
मैं कितना गलत और वह कितना सही था।।😄😄😄🤣🤣🤣

Saurabh Srivastava

मेरे प्यारे दोस्त शायद तुमको कभी मैं ना बोल पाया हूं तुम मेरे लिए अनमोल हो। मैं तुम्हारे साथ रहता हूँ मैं अपनी सभी परेशानी भूल जाता हूँ। तुम मेरे लिए इतने कीमती हो कि मैं तुम्हारे लिए लाखों गर्लफ्रेंड कुर्बान कर दूँ लेकिन ये बात और है कि मेरी एक भी गर्लफ्रेंड नहीं है।
मुझसे बस एक वादा करो, जब मैं इस दुनिया को छोड़ कर जाऊँ, मेरे को कंधा देने जरूर आना। लोग ये ना कह सकें, देखो इनके दोस्त नहीं आये। बहाने ना बनाना की कौन जानता ही हमें, मैं ऊपर से देखूंगा, दोस्त हूँ तुम्हारा तुम्हारी हरकतों पर नज़र रखना मेरा अधिकार है। और हाँ, कभी मेरी याद आये, याद ना करना बस आंखें बंद करना मैं आ जाऊंगा.. #Friends #Friendship #Love #Nojoto #Poetry #Loyal

mukesh@

read more
एक बार भगवान ने मेरी परीक्षा लेनी चाही
"गर्लफ्रेंड" एक तरफ,"मैं"एक तरफ
 बता तू किसे चुनेगा
मैं पड़ गया चक्कर में किसे चुनू?
अगर गर्लफ्रेंड कहूंगा तो ये नाराज हो जाएंगे,
कहेंगे की तूने मेरा मूल्य एक लड़की से भी तुच्छ समझा।
और यदि मैं कहूं आप,
तो कहेंगे तेरा प्यार सच्चा न था।
तूने डर के कारण मुझे चुना।
मैं थोड़ा देर शांत रहा फिर मोबाइल निकाला 
और गाना प्ले कर दिया।
"तुझ में रब दिखता है यारा में क्या करूं"
 फिर क्या उन्होंने कहा बस बस रुलाएगा क्या।।

 #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile