Find the Best बढ़ने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबढ़ने लगी है हवाएं, बढ़ने से ही फुरसत नही, बढ़ने लगी दिल की बेचैनियां, असतं बढ़ने की दवा, बढ़ने की योग्यता,
Mukesh Poonia
मोहब्बत और गर्मी में एक बात समान है दोनों के बढ़ने पर उतरते कपड़े ही हैं। . ©Mukesh Poonia #मोहब्बत और #गर्मी में एक बात समान है दोनों के #बढ़ने पर उतरते #कपड़े ही हैं।
Saurav Das
इस दौर में नज़दीकी बढ़ती है तो बढ़ जाने दो! हालात ने तो दूर रहने पर मजबूर कर रखा है!! ©Saurav Das #नज़दीकी #बढ़ने #Olympic2021
MUKESHKumarRAJPUT57
डर सबको लगता है पर जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करता है ©mukesh kumar Vestige #हमें #जिंदगी #में #आगे #बढ़ने #में #पड़े #करता है #AdhureVakya
Harshul Pandey
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
read moreDivya Jain
लिख लिख कर सदाएं अब उंगलियां जलने लगी है आ जाओ प्रीतम अब तो, की रात बढ़ने लगी है देख के मेरे आंसू ,वो आसमां भी रो दिया वो चांद को भी हमारी जुदाई, अब खलने लगी है आ जाओ प्रीतम, की रात बढ़ने लगी है ........... भोर ढल गई इंतजार म,ें सहर तक ना आए तुम्हारे बिन मोहे पिया, यह दुनिया कैसे भाए मिलन की बेला को अब, आंखें तरसने लगी है आ जाओ प्रीतम, की रात बढ़ने लगी है......... घोर अंधयारी रात में, कहीं तुम खो ना जाना अब भी मेरे हो तुम, कहीं दूर हो ना जाना मुझको जुदाई तेरी, अब चुभने लगी है आ जाओ प्रीतम, की रात बढ़ने लगी है..…. -दिव्या जैन #NojotoQuote aa jao pritam #hindinojoto#nojoto#hindipoem
aa jao pritam #hindinojoto#Nojoto#HindiPoem
read moreParul Sharma
आगे बढ़ने की होड़ में इश्तिहारों की भीड़ है। रूप सबका खूब है पर अंदर खोट हैं पारुल शर्मा #आगे#बढ़ने#होड़#इश्तिहारों#भीड़#रूप#खूब#खोट #nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi# #कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन
Chandrika Lodhi
Ajeeb Dastaan Hai yeh समझ नहीं आता करूं तो क्या करूं ना मंजिल है ना कोई रास्ता और ना ही पता कोई ठिकाना है बस बेजान सी जिंदगी और लंबे चलते जाना जाना है कुछ फूल खुशियों के मेरी जिंदगी में भी आए थे पर पतझड़ ने हरदम कोहराम मचाया मैं क्या करूं किस्मत को मानती नहीं बस जिंदगी ने हर मोड़ पर धोखे से मुझे मिलवाया है मैं कितनी भी कोशिश कर लूं आगे बढ़ने की उसने हमेशा मुझे पीछे गिराया है Bs उन रातों को मैंने हिम्मत बटोर की ताकत लगाई थी किस्मत से लड़ने की मेहनत से बढ़ने की कसम खाई थी लेकिन आज फिर वही खड़ी हूं जहां से चली लड़ाई थी सोचती हूं अक्सर मैं अब क्या होगा हारूंगी तो पर हिम्मत न हारने का मन में सुकून तो होगा जिंदगी कितना खेल खिलाती है हर खेल में भाग लेने का इत्मिनान तो होगा मैं कहूंद पड़ती हुँ रोज सुबह और रात को सोने से पहले लड़ जाती हूं मैं इस अजीब दास्तां के बीच रोज उलझती जाती हूं
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited