Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्वदेशी_अपनाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्वदेशी_अपनाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 5 Stories

आनन्द कुमार

आने दो दुश्मन को, घाव बड़ा हम देंगे।
आंख दिखाने दो,हम देख लेंगे।
कायर है वो सीमा पर चुपके से लडता है।
जब जब हुंकारे है हम,तब तब वो मरता है।

खंजर जो चलाये हैं उसने,
वो उसका चेहरा याद दिलायेंगे।
बढ़ते रहो रफ्तार में आगे,
बस यही कदम आत्मनिर्भर बनायेंगे।

आने दो शत्रु को विदेशी उत्पाद लेकर,
बहिष्कार हम करके दिखायेंगे।
हम भी है अपनी सेना के साथ,
 कंधे से कंधा हम मिलायेगे।
स्वदेशी उत्पादअपनाएंगे, 
आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे
               
               .......... आत्मनिर्भर आनन्द
       आत्मनिर्भर ऐप जल्द आ रहा है।
     www.aatmanirbharbano.com #स्वदेशी 
#स्वदेशी_अपनाओ 
#स्वदेशी_उत्पाद_का

आशुतोष यादव

हमारे दरवाजे पर चीन दे रहा था दस्तक,
हम सहम कर हो रहे थे झुककर नतमस्त।

व्यापार व प्रौद्योगिकी में कर ली थी घुसपैठ,
हम उसके जाल में बेवस हो गए थे बैठ।

भारत मे जोरो-शोर से कर रहा था निवेश,
हम समझ रहे थे इसे सुखद प्रवेश।

जब खेल दिखाए हम यथार्थवादी खेल,
चीन का दिमागी खेल झट से हो गया फेल।

      


         @आशुतोष यादव #IndiaLoveNojoto #चीन_की_ऐसी_की_तैसी #चीनकाबहिष्कार #भारत_माता_की_जय #भारत_का_जवान #स्वदेशी_अपनाओ #स्वदेशी  ..SShikha.. Ruhi.. Amita Tiwari🎤✍️🎸 gokul Drsantosh Tripathi

kanchan Yadav

समझ जाए  स्वदेशी अपनानाए  चाइना को भारत से बाहर भगाए
पावडर, लाली ,लिपस्टिक सब भारत का ही बना मंगवाए
खाने में रोटी सब्जी   नूडल्स को बाहर फेंक आए
दिए मिट्टी के ही हो  चाइना की ना लाइट जलाए
tiktok जैसे appo को तुरंत डिलीट कराएं
जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा स्वदेशी अपनाएं
हम हिंदुस्तानी हैं हिंदुस्तान का परचम फैलाएं
आयुर्वेद से लेकर योग की ताकत सबको दिखलाएं
हम कर सकते हैं अच्छे-अच्छे हम से घबराए
चाइना जैसे देशों को मिलकर हराए
आत्मबल  आत्मनिर्भर होकर हम सब विजई कहलाए
 देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाएं ।

 ।kanchan Yadav । #ChineseAppsBan #स्वदेशी_अपनाओ

Ritesh Gupta

वह लोग जो अपने ब्रांड और स्टेटस को मेंटेन करने के लिए हाथों में एप्पल का मोबाइल पैरों में नाइक एडीडास पूमा के जूते बदन पर विदेशी ब्रांड के कपड़े पहन कर चलते हैं
 क्या वह लोग स्वदेशी अपना पाएंगे ?

Ritesh #bevocalbelocal
#स्वदेशी_अपनाओ
#Saveindia

Shaivya Bhadauriya

अब यह बात तो सब ने मान ली , 
चिकित्सा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान ने दुनिया की डोर सम्भाल ली ,
 
देश में अब तक जो भी विकास हुआ , 
इसमें स्वदेशी ने ही अपना योगदान दिया , 

कुल पूंजी निवेश में, 
 विदेशी पूंजी ने अपना हिस्सा 2%से कम ही दिया, 
वो भी गैर जरूरी काम में निवेश किया, 

बात अंतरिक्ष की करें तो, 
भारतीय वहां भी कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं, 
और अब अंतरिक्ष में जाने के लिए 
अन्य देश भारतीय का ही सहारा माँग रहे हैं, 

आणविक विस्फोट में भारत ने पहले ही दुनिया को अचंभित कर रखा है, 
और अब अग्नि प्रक्षेपास्त्र का निर्माण कर दुश्मन को डरा रहा है, 

सारी जिम्मेदारी डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ही नहीं है, 
कुछ हमारी भी है, 
Tiktok से कुछ नहीं होगा, पहले अपने देश को बचालो , 
नहीं छोड़ा tiktok से मोह, 

तो आज एक कसम जरूर खाएंगे, 
आज के बाद हम हिन्दुस्तानी नहीं कहलायेंगे.. 
अभी भी समय है 
विदेशी निवेश के मोह को त्यागो, और स्वदेशी अपनालो , 

आज जब अमेरिका, यूरोप अर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, 
तब भारतीय स्वदेशी के आधर पर ही अर्थिक विकास कर रहे हैं।। 

                                                      Shaivya #स्वदेशी_अपनाओ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile