Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आबादी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आबादी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफिलिस्तीन की आबादी कितनी है, आबादी भूमि क्या होती है, आबादी जमीन क्या है, आबादी कितनी है, आबादी की जमीन पर कब्जा,

  • 80 Followers
  • 106 Stories

Snehi Uks

#झगड़ालू #बीबी #शादी #आबादी अब्र (Abr) abhijeet rai Kumar Shaurya BenZil (बैंज़िल) Brjesh Dodi

read more

K.S.P.G.PANWAR

#आबादी बढ़ी, पेड़ कटे और मकान बने, पहले हम इंसान थे अब तरक्की के दौर में हैवान बने.

read more
आबादी बढ़ी, पेड़ कटे और मकान बने,
पहले हम इंसान थे अब तरक्की के दौर में हैवान बने.

©K.S.P.G.PANWAR #आबादी बढ़ी, पेड़ कटे और मकान बने,
पहले हम इंसान थे अब तरक्की के दौर में हैवान बने.

Archana pandeyji

SumitGaurav2005

आबादी सब तरफ है बस एक ही शोर ,
आबादी बढ़ रही है  चारों ओर ,
जब रोजगार नहीं वो जुटा पाता 
लाचारी बना देती है उसे चोर!

©Sumit Mandhana 'Gaurav' Surat #Aabadi #आबादी  #sumitmandhana #sumitgaurav #Population #sumitkikalamse #nojotoapp #nojotoquote #nojoto2021 #nojotohindi

Devesh Dixit

#आबादी#nojotohindi आबादी आबादी बढ़ रही है इस कदर कि पग रखना जटिल हो गया और पग भी रुक रहे हैं इस कदर कि आगे बढ़ना मुस्किल हो गया

read more
आबादी    आबादी बढ़ रही है इस कदर
कि पग रखना जटिल हो गया
और पग भी रुक रहे हैं इस कदर
कि आगे बढ़ना मुस्किल हो गया

पग खिच रहे है पीछे को
देख कर संघर्ष का जलवा
देखो इस बेरोजगारी को
मुंह फाड़े खड़ा है ऐसे जैसे  मिलेगा इसको हलवा

बेरोजगारी ने संस्कार को तोड़ा
पेट की आग ने जुर्म से जोड़ा
लूट पाट चोरी और डकैती
बन गए अब उसकी सहेली

जीवन को संकट में डाल के अपना
लूट पाट कर पेट को भरने अपना
जिन्दगी की लड़ाई लड़ रहा है
चोरी डकैती के लिए अब अड़ रहा है

काश मिल जाता सबको रोजगार
तो न होती ये कभी लूट मार
जीवन सबका सफल होता
फिर न कोई अपराधी होता

चैन की सांस लेते सब
खुशहाल जीवन जीते जब
बेरोजगारी का नाम न होता
अपराध का नामो निशान न होता
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #आबादी#nojotohindi

आबादी

आबादी बढ़ रही है इस कदर
कि पग रखना जटिल हो गया
और पग भी रुक रहे हैं इस कदर
कि आगे बढ़ना मुस्किल हो गया

Vijay Vidrohi

#OneSeason

read more
मोदी 6 भाई बहन के बावजूद #प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा

योगी 7 भाई बहन होने के बावजूद #मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा

आडवाणी 8 भाई बहन के बावजूद उप #प्रधानमन्त्री पद तक पहुंचा  

विश्व #हिन्दू परिषद वाले तोगाड़िया के 9 भाई बहन हैं 

लेकिन इनके अनुसार देश में #आबादी बढ़ाने का मुख्य  ज़िम्मेदार एक #विशेष समुदाय है टैक्स 135 करोड़ जनता से चाहिए , वोट 135 करोड़ जनता से चाहिए
लेकिन चुनावों से ऐन पहले #जनता को सुविधाएं देने में नाकाम ये #मूर्ख लोग अब जनसंख्या को विकास में रोड़ा बताकर जनसंख्या #नियंत्रण का ड्रामा रच रहे हैं ?
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Vijay Vidrohi #OneSeason

Santosh 'Raman' Pathak

मिल नहीं पाएगी रोटी बस करो
एक बेटा या कि बेटी बस करो
यूँ सरे बारात दुल्हन ने कहा
बिक गई बापू की धोती बस करो

©Santosh Pathak #आबादी

Dr. Giridhar Kumar

. आबादी world population day! पूरा पढ़िए और लिखिए अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में और पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।

read more
आबादी  साल-दर-साल बढ़ रही ,
 कर रही संसाधनों की बर्बादी।

रोटी-कपड़ा-मकान को तो तरस रहे हैं,
पर, बच्चे तो जैसे वहीं बरस रहें हैं।

अशिक्षा कहीं, तो गरीबी कहीं है,
हैरानी कि ज्यादा बच्चे वहीं है ।

छत के लिए तो पेड़ों को काट रहे हैं,
असल में तो खुद की ही सांसों को छांट रहे हैं।

वह दिन दूर नहीं ,
जब अगली पीढ़ी के सवाल हम पर दागे जाएंगे।
"क्यों हम उनके लिए कुछ बचा ना पाए?" 
हम कुछ बता ना पाएंगे।
 
बढ़ती  बन गई है अब मजबूरी,
हमारा संभलना है अब बेहद जरूरी।

सबको जागरूक और शिक्षित बनाना होगा,
रोकथाम के तरीकों को जल्द ही अपनाना होगा।

©Dr. Giridhar Kumar .
आबादी
world population day!

पूरा पढ़िए 
और लिखिए अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में
और पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।

Santosh 'Raman' Pathak

हमारे घर के हैं श्रृंगार बच्चे
हमारे सपनों के आधार बच्चे
अभी से सोचिए कल ऐसा न हो
हो घर में एक रोटी चार बच्चे

©Santosh Pathak #आबादी

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

आबादी जो बहरी होती जा रही है
कहीं बर्बादी तो नहीं ला रही है
चिंता नहीं संसाधनों की तनिक
व्यर्थ में अमूल्य को लुटा रही है
जीवन में आना पर्याप्त नहीं
जीवन जीना क्यूँ भूलती जा रही है
हर एक को बस अपनी चिंता
दूसरों से आँखें मूँदी जा रही हैं
आबादी जो बिना आकलन बढ़ रही
सारे जीवन गणित विफल कर रही है
नहीं थमी अंधी रफ़्तार अगर इसकी तो
घर-नौकरी को यह तरसने जा रही है
आबादी जो बढ़ती जा रही है!
(स्वरचित)

©Neha M sharma 'Nirjhara' #आबादी #Nojoto #Trending #NojotoFilms #nojoto2021 #thought #kavita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile