Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बीबी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बीबी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबीबीगंज का स्टेशन, गुस्सा बीबीसी हिंदी, बीबीडी किताब, राहुल गांधी बीबीसी, बीबीगंज बाजार,

  • 30 Followers
  • 90 Stories

Snehi Uks

#झगड़ालू #बीबी #शादी #आबादी अब्र (Abr) abhijeet rai Kumar Shaurya BenZil (बैंज़िल) Brjesh Dodi

read more

हेयर स्टाइल by mv

#बीबी के बारे में सुनो#

read more

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बीबी से झगड़ा न हो वो दिन न दिखाना

read more

Snehi Uks

बेचारो को #पता ही #नही की वह उसकी #बीबी है

read more

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

हाय-हाय किस्मत खोटी
तेरी हाथ की सब्जी-रोटी 
मेरी जान पे ही बन आए
जिसे कुत्ता तक ना सूँघें
तू जबरन मुझे खिलाए
😥😥😥

©अनुषी का पिटारा.. #हास्य #बीबी

Diwan G

कल्पित सृष्टि नहीं तेरे बिना,
तुझ बिन क्या विज्ञान है।
जीवन देती,जीवन संवारती,
तुझ से बढ़कर कौन सा ज्ञान है।
खुद को समर्पित किया रिश्तों में,
ऐ नारी तू ही जग में महान है।
वो घर, घर नहीं,वो दर, दर नहीं,
जहाँ तेरा बेवजह अपमान है।
बराबर से ऊँचा है तेरा दर्जा,
दुनियाँ में तेरा ही पहला स्थान है।
सलाम तेरी ममता और क्षमता को,
तू अबला नही,सर्व शक्तिमान है।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #सलाम #नारी #महिला #माँ #बेटी #बहू #बीबी #बहन 

#womensday

Shivraj Solanki

दोस्त मेरा गद्दार हुआ

read more
दोस्त मेरा गद्दार हुआ

सरेआम हुआ कतले आम हुआ
मैने कहा ले जा पर ख्याल रखना
क्योंकि मुझको भी इससे प्यार हुआ
दोस्त प्रेमिका के हाथो छीन गया
प्रेमिका दोस्त के हाथों
ऐसा मजाक मेरे साथ हुआ
दोस्त मेरा गद्दार हुआ 
मेरी प्रेमिका से उसे प्यार हुआ

उदास उजड़े दिल को दिलासा दे रहा था
अपनी बदनसीबी पर अश्रु बहा रह था
इतने में बेटरी का उजास मेरी ओर हुआ
प्रेमिका की मां का आना मेरे घर हुआ
आई और चिल्लाई भगा दिया मेरी बेटी को
सुनकर यह इक्कठा पूरा मोहल्ला हुआ
सबने भला बुरा कहा ताना मुझको दिया
एक बार फिर अपनी ग़लती का एहसास हुआ
दोस्त मेरा गद्दार हुआ़

मेरी प्रेमिका से उसको प्यार हुआ
 इतने में ही दोस्त की बीबी भी आ गई
मैने सोचा मुसीबत टल गई
 मां को दोस्त की बीबी संभाल लेगी
 वो भी आकर मुझको ही सुनाने लगी
करते थे तुम उसके साथ नैन मट्टका
भेज दिया अपने दोस्त के लटका
एक बार गलती का एहसास हुआ

मेरी प्रेमिका से उसे प्यार हुआ
दोस्त मेरा गद्दार हुआ
इसके बाद जो हुआ बहुत खराब हुआ
थोड़ी देर में पुलिस आई
शायद दोस्त की बीबी बुला लाई
पुलिस मुझे थाने ले गई
वहां जोरदार मेरी धुलाई हुई
इसके बाद गलती का एहसास बार बार हुआ
क्योंकि प्रेमिका से उसे प्यार हुआ
दोस्त मेरा गद्दार हुआ़
                शिवराज खटीक दोस्त मेरा गद्दार हुआ

Kavi VijAy KatiyA

"नेता जी"

read more
अगर कही मैं होता नेता 
TV चालू कर घर सोता ,
सास बहू के नाटक मे  थोड़ा मैं भी खोता ,
जनता को TV देखने की राय सुझोता 
बेरोजगारी कब से चली आ रही है सब पे भारी
ऐसे बड़ती है जैसे हो कोई  महामारी
बेरोज गारी का भी पूरा होगा निदान
सड़क किनारे सब लगा के ठेले बेचेगे पकवान 
पड़ लिखकर और कितने बनोगे महान 
पहले से अब और बड़ गई है ,मेरी बीबी कि डिमांड
आखिर नेता हूं पूरी करनी होगी , बीबी की हर डिमांड
 चाँद मे सबको घर बनवा दूंगा , 
आखिर नेता हूं नेता का हक अदा करूंगा
गांव गांव शहर शहर दूध की लाइन बिछवा दूंगा 
घर घर पानी के नल लगवा दूंगा 
 हर गांव मे स्कूल बनवां दूंगा ,
अगर कम हो तो सौ चार सौ वादे और कर दूंगा,
पड़े लिखो को डोर चरबाना सिखवा दूंगा
AC चालू करके ,फिर आराम करूंगा
नेता हूं ,नेता का हक आखिर अदा करूंगा "नेता जी"

Mithlesh sharmma

#हिंदी#कविता#व्यंगकविता झाँक लो किसी भी घरो में बेचारा पति नाचता नजर आयेगा वो अंबानी हो या टाटा हर कोई पत्नी के इशारे पर ठुमके लगाता नजर आएगा गलतियाँ कोई भी करे मगर इल्जाम पति बेचारा पर आयेगा

read more
 #हिंदी#कविता#व्यंगकविता
झाँक लो किसी भी घरो में
बेचारा पति नाचता नजर आयेगा
वो अंबानी हो या टाटा हर कोई
पत्नी के इशारे पर ठुमके
लगाता नजर आएगा
गलतियाँ कोई भी करे
मगर इल्जाम पति बेचारा पर आयेगा

कवि रोशनलाल "हंस"

read more
कालू की बीबी गोरी
 और 
सुन्दर की बीबी काली

बीबी चाहे जैसी भी हो

सबको भाती है साली
 #NojotoQuote
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile