Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best थोडा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best थोडा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutथोडा फिल्म के गाने, आवडला का थोडा, थोडा meaning in english, थोडा दिल, करलो थोडा प्यार,

  • 136 Followers
  • 618 Stories

Krishan Sharma

#cg_forest

read more

Satya

#थोडा है,थोडे की जरुरत है,जिन्दगी फिर भी यहा खुबसुरत है।

read more

𝓯𝓱 k̸u̸m̸a̸r̸

💜💝🧡तेरी यादो 😕💘 का हिसाब 🤔🧡 #हर रोज 😒💔 कर लेता 😟💗 हूँ, #थोडा 🙂💖 हँस लेता 😏💝 हूँ #थोडा 😥💙 रो लेता हूँ💕💛💓

read more

Monali Sharma

चल आज मिलकर कुछ हम बाँटते है 
थोड़ा तुम बाटो थोड़ा हम बाँटते है ।
अगर तुम्हारे हिस्से मे है खुशी तो तू 
खुशी बाट और अगर  हमारे हिस्से मे है 
 गम तो हम गम बाँटते है । #थोडा#थोडा #गम़ #थोडी़ #खुशी

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#थोडा सा वक्त अपना वीरों के नाम कर दो

read more

Ankur Sangwan

आओ #मिलकर #बात #पक्की कर लेते हैं। थोडा #तूम #थोडा #हम #प्रेम कर लेते हैं॥ #lovegif #sangwanankur2000 #heart_of_dark

read more
आओ मिलकर बात पक्की कर लेते हैं।
थोडा तूम थोडा हम प्रेम कर लेते हैं॥



:-@sangwan आओ #मिलकर #बात #पक्की कर लेते हैं।
थोडा #तूम #थोडा #हम #प्रेम कर लेते हैं॥
#lovegif #sangwanankur2000 #heart_of_dark

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Saurav Sachan

आदमी बगल वाली गिफ्ट सेंटर की दुकान  में चला गया  और निधी मेरे सामने खड़ी हो गई 
और थोड़ा पास आकर बोली "तो फिर..... 
मैंने आंखें साइकिल के पैडल की तरफ करके हडबडाी में कहा  "तो फिर क्या.... 
वो गिफ्ट सेंटर की दुकान की ओर देख कर मेरे और करीब अाकर फुससुसा कर 
बोली " मेरा दोस्त बनो गे .......
मैं जब तक कुछ बोलता तब तक वो आदमी गिफ्ट पैक करा कर बाहक आ गया 
अब मेरी हलत ऐसे थी जैसे पुलिस को देखकर चोर की होती है 
खैर उधर से आवाज आई "निधी बेटे ....गिफ्ट पैक होगया 
घर चले 
वो बोली "जी पापा 
और चली गई 
मैंने मन में बुदबुदाते हुये कहा "आच्छा है बला टली ......
इन सबके बीच मै ये भूल गया था कि मेरा रूम मेट भी मेरे साथ था 
जो सब कुछ देख रहा था 
कुछ देर तक वो हसा और फिर बोलो " सही है बे एक दम मस्त है 
मैं थोडा उससे गुस्से में बोला "मुझे क्या कैसी भी हो 
हम लखनऊ सिर्फ पढाई करने आये हैं और सिर्फ पढाई ही करे गे 
ये सब करने के लिए तो सारी उम्र पडी हैं 
अब वो थोडा चिडाते हुये बोला " दोनो साथ में पढ लेना निधी भी तो सेकेंड रैंकर हैं 
मेरा मतलब वो आग्रेजी में क्या कहते हैं...... 
मैं -ग्रुप स्टडी 
.वो -हा वही ग्रुप स्टडी 
मैं -अच्छा ....... 
वो -क्या? 
नही कुछ नहीं 
मैं -अब उसकी टॉग खीचते हुये" होस्टल चले या फिर यही ग्रुप स्टडी करे 
अब मैं मन ही मन सोचने लगा ये लड़की क्या सबसे दोस्ती कर लेती है 
तो फिर इसके दोस्त कितने होगे 
दोस्त सिर्फ लडकिया हो गी या फिर लडके भी...... 
खैर मुझे इससे क्या 
मगर न चाहते हुये भी मेरे मन में बस उसी का ख्याल आ रहा था 
ये बस कोइ झूठी हकीकत थी या फिर मैं भी निधी का दोस्त बनना चाहता था? thrird part #LOVECYCLE-3
#sayriwale #hindiwriting #lovestory

Anindita chatterjee

वक़्त विचार

read more
हज़ारो से जाय्दा किताब सायद अलमारी में रखी होगी 
फिर भी वक़्त नहीं लोगो के पास उसे पढ़ सके ,
महंगी घड़ी सबके पास हैं 
फिर भी ईतना सा वक़्त नहीं के अपनो के साथ बिता सके, 
आलिशान घर तो बना लिया 
फिर भी इतना सा वक़्त नहीं के 
चैन से थोडा सो सके ,
रफ़्तार ईतनी तेज़ हो गई  
बदलते दुनिया की 
वक़्त सबको चाहिए 
पर किसी के पास  थोडा सा वक़्त नहीं #वक़्त
#विचार

POONAM SHARMA

read more
कोरा बचपन कोरा बचपन कोरा न रहने दो ,
इसमे थोडा शिक्षा का रंग भरो,
न झुकने पाये ये सर किसी के आगे
इसमे इतना अभिमान भरो
कोरा बचपन कोरा न रहने दो 
इसमे थोडा शिक्षा का रंग भरो.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile