Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गौरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गौरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगौरी किसका नाम है, अंबे गौरी की आरती, सिद्धिविनायक गौरी के नंदन, गौरीशंकर का समास विग्रह, नाचतोय छान गौरीचा गण mp3 song,

  • 23 Followers
  • 84 Stories

?

.......❤️ karan mittal Dheeraj bakshi @it's_ficklymoonlight

read more
तू अविनाशी, तू चंद्रप्रभा
तू शैलपुत्री, तू चंद्रघंटा
तू नियति, तू वेदप्रिया
तू वैदेही, तू ही शिवा
तू दिव्य स्वरूप जगदम्बा
तू ही रौद्र महाकाली
तू अनंता, तू मणिकर्णिका
तू विराट रूप वैष्णवी
तू ही शिवांशी
तू कामदेव की शक्ति
तू राधे की सुंदरता
तू केशव की मोरपंखी
तू ही अधरो की आभा
तू सरस्वती की वीणा 
तू ही लक्ष्मी, तू ही संतोषी
तू साक्ष्य अवतार अशोकसुंदरी

तेरा रौद्र रूप ब्रह्मांड विनाश करने वाला
तेरा करुण रूप बालक के समान
तुझमें है संसार सकल
तुझमें ही महाभारत का रण

तू खोज खुदी को ,जो खोई है
पहचान स्वयं को,जो सोई है
तेरी नियति है प्रेम
तू इसे मन में दबाई है

तू कठोर नही तू कोमल है
मन से बिल्कुल निश्छल है
तू नर्मदा की पुत्री है
तू शिव की अंश है
तू सत्य देव विष्णु है

तू भूमिजा का अद्वित्य अवतार
तू पहचान स्वयं को, कर साकार

✍ कृष्णा आयुष देव 
      
   #गौरी ❤️

🙃🙂

©? .......❤️
karan mittal Dheeraj bakshi @it's_ficklymoonlight

Divyanshu Pathak

🌹🍵🍵☕🍫good morning 🍵🌹☕☕🍫🌹🍵🌹🌹🍫🍫🍫🍫 #पंछी #पाठक #हरे कृष्ण #गौरी मिश्रा : धरती तो यह गुलज़ार है,पैरों तले अंगार है छप्पर जले, दिलबर जले,फिर जान पर यलग़ार है।

read more
"माँ"


मैं अग्निपथ पर चलूँगी तुम्हारे लिए 
आरती के दीपसी जलूँगी तुम्हारे लिए !
दुश्मनो केलिए बनकर चट्टान खड़ी हूँ
हाँ मैं मोम बनकर गलूँगी तुम्हारे लिए !! 🌹🍵🍵☕🍫good morning 🍵🌹☕☕🍫🌹🍵🌹🌹🍫🍫🍫🍫
#पंछी
#पाठक
#हरे कृष्ण
#गौरी मिश्रा
:
धरती तो यह गुलज़ार है,पैरों तले अंगार है 
छप्पर जले, दिलबर जले,फिर जान पर यलग़ार है।

Self Made Shayar

#गौरी शंकर

read more

Mili

#गौरी पूजन

read more
आज सारया जगाची माता आली तिच्या माहेरी
तिच्या दर्शनासाठी जमले आहेत भक्त गण सारी
मी ही गेलो त्यांच्या दर्शनाला
दर्शन करितास विसरलो माझ्या मी पणाला
मिलिंद गुद्द्णत्तीकर(सुतार) #गौरी पूजन

Dr Manju Juneja

गणेश चतुर्थी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🙏🏼🙏🏼🌷 #ganesha #गणपति #विध्नहर्ता #पान #फूल #मोदक #चरणों #गौरी #शंकर #मनाते

read more
हे गणपत गणेश तोहे हम गा- गा रिझाते हैं
पान, फल,मोदक का हम भोग लगाते हैं
मात गौरीऔर शंकर के तुम सूत हो 
चरणों मे फल पुष्प हम चढ़ाते है 
विध्न हर्ता मंगल कर्ता हर घर मे पूजे जाते हो 
 हर साल भादो के महीने में उत्सव आपका मनाते हैं रिद्धि सिद्धि को प्रदान करने वाले हो तुम 
मंगल गान हम सब मिलकर तुम्हारा गाते हैं गणेश चतुर्थी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🙏🏼🙏🏼🌷

#ganesha #गणपति #विध्नहर्ता #पान #फूल #मोदक #चरणों #गौरी #शंकर #मनाते

Pankaj Priyam

read more
माँ

सती चण्डी जगत जननी, महादेवी उमा गौरी,
भवानी मात जगदम्बा, महाकाली  महागौरी।
भरो माँ रंग जीवन में, प्रियम की चाह है इतनी-
तुम्हारा हाथ हो सर पे, सदा आशीष माँ गौरी।

भरो माँ रंग जीवन में,..समर्पण भाव भक्ति माँ,
करूँ पूजा सदा तेरी,...भवानी आदि शक्ति माँ।
नहीं कोई बड़ी हसरत,..नहीं है चाह दौलत की-
तुम्हारा प्रेम मिल जाये, बता वो खास युक्ति माँ।

©पंकज प्रियम

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

नारी तु निराली गौरा रंग तेरे बदन का , तुझे बहुत भाता है! जब लगता काला टिका, तब उससे चंदा शर्माता है कहने का मतलब ,,,,काला रंग से ही गौरे रंग की शोभा है,,इसी को श्रृंगार कहते है

read more
बिखरे बाल गरीबी पुरुष के बाल बिखेर देती है,,और अमीरी महिला के नारी तु निराली 
 गौरा रंग तेरे बदन का ,
तुझे बहुत भाता है!
जब लगता काला टिका,
तब उससे चंदा शर्माता है

कहने का मतलब ,,,,काला रंग से ही गौरे रंग की शोभा है,,इसी को श्रृंगार कहते है

Shiwalika_SSS

🙏रिद्धि-सिद्धि शुभ-लाभ के दाता,
🙏  देख हर्षाये गौरी माता,
  🙏श्री मुरुगन के तुम प्रानप्रिय भ्राता,
    🙏शिव शंकर के हृदय समाता ..।। गणेशजी
#गणेशजी ##NozotoHindi #Hindi#Nozoto #happyganeshchaturthi #shriganesha #शुभलाभ #रिद्धिसिद्धि #मुरुगन #गौरी #शिव #शंकर

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile