Find the Best मनाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछोटी दीपावली क्यों मनाते है, रिपब्लिक डे क्यों मनाते है, मनाते है, मनाते meaning in english, हूरों मलक मनाते हैं सब,
R...Khañ
सच कहो तो मुंँह फेरते हैं लोग! अपनों से नाते तोड़ते हैं लोग! 🖤 कहते हैं.., झूठ हमें बर्दाश्त नहीं 'राजा' पर झूठ पे ही यहाँ.., खुशियांँ मनाते हैं लोग! ©R...Khan #खुशियां#मनाते#हैं#लोग🖤 #thought Anshu writer khubsurat Saurav Das Ramjan Ali Sachin Ahir
Dr Manju Juneja
हे गणपत गणेश तोहे हम गा- गा रिझाते हैं पान, फल,मोदक का हम भोग लगाते हैं मात गौरीऔर शंकर के तुम सूत हो चरणों मे फल पुष्प हम चढ़ाते है विध्न हर्ता मंगल कर्ता हर घर मे पूजे जाते हो हर साल भादो के महीने में उत्सव आपका मनाते हैं रिद्धि सिद्धि को प्रदान करने वाले हो तुम मंगल गान हम सब मिलकर तुम्हारा गाते हैं गणेश चतुर्थी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🙏🏼🙏🏼🌷 #ganesha #गणपति #विध्नहर्ता #पान #फूल #मोदक #चरणों #गौरी #शंकर #मनाते
Mr_Aditya Bhardwaj
खुद खाओ और छोटे भाई को भी खिलाते रहो। गला बेसुरा है तुम्हारा फिर भी दीदी तुम गाते रहो। हमेशा खुश, सूखी और संपन्न रहते हुए भी, सौ साल तक कंजूसों की तरह जन्मदिन मनाते रहो।। (जन्मदिन मुबारक हो नीकु दीदी) - आदित्य भारद्वाज #सौ #साल #तक #कंजूसों #की #तरह #जन्मदिन #मनाते #रहो।।
Priya Gour
अगर मैं रावण होता तो अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती, और अपने पापों की सजा मैंने अपना कुल और राज्य खोकर चुकाई थी, अपना सम्मान मान प्रतिष्ठा भी मैंने सब कुछ गवाई थी, रावण का अहंकार-रावण का अहंकार कह कर तुम सबको ताना देते हो, अगर मैं रावण अहंकारी होता तो अंत में भी क्षमा की याचना नहीं करता, और ना ही श्रीराम लक्ष्मण को मेरे अंतिम दर्शन के लिए भेजते, पर आजकल का मानव तो दुष्टता की हर हद पार कर चुका है, उनमें ना दया बची है ना शर्मिंदगी, हर साल दशहरा मनाते हो बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है, पर मन तो तुम्हारे मैल से सने हैं और तुम दशहरा मनाते हो, फिर किस अच्छाई की तुम उम्मीद लगाते हो, आखिर हर साल रावण जलाकर तुम क्या साबित करना चाहते हो, एक ही बार में अपने मन के रावण को क्यों नहीं जला देते, ताकि संसार से सारे अपराध ही खत्म हो जाए, पुरुष पराई स्त्री को मां बेटी बहन समान समझे, और स्त्री पराये पुरुष को पिता भाई पुत्र के समान समझे, किसी की भलाई ना कर सको तो किसी का बुरा तो ना करो, हां मैं रावण जिसे तुम हर साल जलाते हो, अपने मन के रावण को फिर भी तुम सब कुशल बचाते हो, असली दशहरा तो तभी जलेगा जब तुम अपने अंदर के रावण को खत्म कर दोगे, अपने मन की सारी बुराइयों को मिटा दोगे क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता इस दशहरे अपने मन के रावण को जलाना।। #अगर #मैं #रावण #होता #तो अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏 अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,
#अगर #मैं #रावण #होता #तो अगर आज रावण होता तो रावण भी आज के समाज की दुर्दशा देखकर कहता कि अच्छा हुआ मैं बहुत पहले भगवान के हाथों मारा गया🙏🙏🙏🙏🙏 अगर मैं रावण होता तो कहता मानव जात को, बंद करो यह अत्याचार, बस करो अब ये विनाश, मेरी किस्मत में लिखा था श्रीराम के हाथों मुक्ति पाना, इसलिए मैंने हरिप्रिया का किया था हरण, अधर्मी कह कर फिर मुझे पुकारा गया था, अधर्मी में अगर होता तो सीता मेरे राज्य में पवित्र ना रहती,
read moreBalraj Chaprana
चुनाव आ गए हैं मुर्दे खड़े हो गए हैं। यही जश्न मनाते मनाते हम बड़े हो गए हैं।blrj मुर्दे
मुर्दे
read moreपवन कश्यप
बस उसकी दिल्लगी का शोंक था मैं जानता था एक दिन छूट जाऊंगा...। तुझको यूँ मनाते मनाते न था मालूम खुद से इस क़द्र रूठ जाऊंगा...। सुना है उसने जगाई है मुझसे गले लगने की तमन्ना "पवन"...। मुश्किल से समेटा है मैनें अपने टुकड़ो को तुझे छुआ तो मैं फिर टूट जाऊंगा..।
Firoz Khan Shekh
वो रुठना सीख़ गए हम मनना सीख़ गए, फर्क बस इतना रहा कि वो रूठते रहे और हम मानते रह गए।। गर वो रूठे हो तो माना भी लेते हम मगर, वो तो रूठते रूठते दूर चले गए,,, ओर हम बस मनाते मनाते रह गए।।।। अब ज़रूरत नही है उन्हें हमारे मनाने कि क्योंकि उन्हें मनाने वाले मिल गए,,, ओर हम उनके इन्तज़ार में रह गए।।।।
गौरव गोरखपुरी
नींद भेज दुनिया को सुकुं बाटती फिरती रात! सुन जरा, मैं थक गया हूं उसे मनाते मनाते मुझे थोड़ा आराम की जरूरत है मेरे लिए भी थोड़ी नींद भेज नींद #nojotohindi #nojotopost
नींद #nojotohindi #nojotopost
read moreMp Raj
शादी एक ऐसा मोका है जब लोग खुशियाँ मनाते हैं, लेकिन हमारे देश में लोग इस मोके पर लोग अपने रूठे रिश्तेदार मनाते है..