Find the Best खुदसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
इक _अल्फाज़@air
नहीं है कोई गिला शिकवा मुझे तुझसे.... क्योंकि अरमां तो मैने तेरा रखा.... ख्वाहिशें मैने तेरी की..... तू तो आज भी वैसी ही है... शुद्ध पाक निश्चल अविरल.... कसूर तो मेरा है जो मैंने तुम्हे माना खुद से भी ज्यादा... तो भला इन दुरियों का दोषी मैं तुम्हे कैसे बना सकता हूं.... तेरी भी जिंदगी है न जिसको तुम्हे जीना है... उसमे चाहे मैं शामिल रहूं ना रहूं... पर मेरी ज़िंदगी में तू तो हमेशा शामिल है.... चाहे तू पास रहे या दूर... क्यूंकि चाहा तो मैने है तुझे खुद से भी ज्यादा... ©इक _अल्फाज़@ars #darkness #कुसूर #चाहत #शिकवा #खुदसे #Jyada #Nojoto
Suditi Jha
अर्ज किया है.... बसा लू गर तुझे नजर में कसूर मेरा नही कर लूं खुद से ज्यादा मोहब्बत तुझसे कसूर मेरा नही।।। #qsstichonpic2049 #yqdidi #yqdidi #कसूर_मेरा #कोराकाग़ज़ #खुदसे #मोहब्बतहैतुमसे #someonespecial
Suditi Jha
चलो अब कहि दूर चलते है खुद से भी और इस दुनिया से भी।।। #qsstichonpic2049 #yqdidi #yqbaba #yqdada #yqshayari #कोराकाग़ज़ #दुनिया #खुदसे
Suditi Jha
ढूंढ लिया है उन्होने अपना कोई नया सहारा वरना यूं अपनी जान को खुद से जुदा न करते। #qsstichonpic2049 #खुदसे #जान #सहारा #yqdidi #yqdadawrite #sadness #sadquotes
Shahana Parveen
अगर तुमको खबर हो जाये तुमको कितना चाहता हूँ मैं तुम्हें खुद से मौहब्बत न हो जाये तो कहना #मौहब्बत #खबर #तुमको #खुदसे #मौहब्बत #YQ #YQbaba #YQdidi
Aamir Qais AnZar
ज़िन्दगी की रफ़्तार... में ही गिरफ्तार है हर शख्स, के मिलते तो हैं पर खुद से नहीं।। बस यही वहम था; मैं अहम था। #ज़िन्दगीकासफर #गिरफ्तार #खुदसे #ज़िन्दगीकाख़्वाब #raftaar #giraftaar #मिलते #खुद_से_मुलाक़ात
बस यही वहम था; मैं अहम था। #ज़िन्दगीकासफर #गिरफ्तार #खुदसे #ज़िन्दगीकाख़्वाब #Raftaar #giraftaar #मिलते #खुद_से_मुलाक़ात
read moreसुनिल शर्मा
Dr Manju Juneja
हारना नहीं हारना नहीं सीखा हमने ख़ुद से, आने वाली बाधाओं को, हँसकर पार करते हैं अपने मंज़िल के रास्ते, हम ख़ुद इख्तियार करते हैं। डटकर मुकाबला करते हैं दुश्मनों का दुश्मनों के सीने पर हम वार करते हैं अपने देश पर आंच आने नही देते कोई भी अपने भारत माँ के लिए अपनी जाँ भी कुर्बान करते हैं ©Dr Manju Juneja #हारनानहीं #सीखा #खुदसे #हमने #मंज़िल #रास्ते #खुद #इख़्तियार #poetry #PoetInYou
#हारनानहीं #सीखा #खुदसे #हमने #मंज़िल #रास्ते #खुद #इख़्तियार #Poetry #PoetInYou
read moreDikshita Sharma
खुद ही खुद को चाहने लगी हूं आज कल कभी यूं ही आईने में खड़े खुद ही खुद को निहार लिया करती हूं, फ़ुरसत में कभी यूं ही बेवजह मुस्कुरा दिया करती हूं.. हा, आजकल खुद ही खुद को चाहने लगी हूं!! यूं तो बहुतो ने बार बार ये दिल दुखाया बिठाके पलको पर, अपने ही नज़रों से मुझे गिराया! पर फिर भी मैने ही उनको मनाया, जो खुद ना समझा वो भी उनको मैंने है समझाया.. अब बस। इन सब से आजकल मैं थक सी गई हूं.. जिनको कुछ फर्क नहीं पड़ता, आजकल उनमें और गैरो में कुछ भी फर्क रखती नहीं हूं। मैं आज कल खुद ही खुद को चाहने लगी हूं!! कभी मैं खुद ही हंसा देती हूं खुद को तो कभी खुद ही बेफिक्र सी हंस भी लेती हूं, मैं खुद के लिए लिखती हूं आज कल खुद ही खुद को पढ़ भी लेती हूं। मैं आजकल खुद ही खुद को चाहने लगी हूं!! लगा कर सीने से जिस जिस ने घोंपा हैं पीछे से खंजर, सामने से मैं आज उनको पहचान लेती हूं.. मैं खुद ही हराती हूं खुद को खुद ही खुद को जीताने में लगी हूं.. हा, मैं आजकल खुद ही खुद को चाहने लगी हूं!! © Dikshita Sarmah #selflove #खुदसे
Sushma Sonu Thakur
कल रात के ख़्वाब में जब उनसे मुलाकात हुई कल रात तुमसे मिलकर लगा जैसे खुद से मुलाकात हुई #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolines #sushmathakur #sushmathakur #ख़्वाब #मुलाकात #खुदसे #रात