Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इसने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इसने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसनेप डील,

  • 40 Followers
  • 1111 Stories

Saheb

Manmohan Singh अपन तो कुछ और लिखेंगे..

वह मंदी का दौर था, माहौल कुछ और था, "विकास" का जन्म इसी डॉक्टर के हाथों हुआ है,  लेकिन बंदा खामोश था

देश की लिए बहुत कुछ किया इसने, महंगाई को भी मुंह तोड़ जवाब दिया इसने, वह दौर कुछ और था, इसी के काम का शोर था, लेकिन बंदा या खामोश था

आज कुछ जाहिल लोग इसके नाम का मजाक उड़ाते हैं, क्या तुम्हें पता भी है?? इसके नाम की स्कॉलरशिप पाने के लिए बच्चे कितना खून पसीना बहाते है??

यह दौर कुछ और है अभी भी इसके काम का थोड़ा बहुत शोर है लेकिन बंदा यह अभी भी खामोश है #manmohansingh

ankit gupta

नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला, हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला। सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला  अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला। हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला

read more
 नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला,
हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला।


सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला 
अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला।
हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला

Deemusicofficial

read more
परिंदा है दिल उड़न दे इसने।
अपनी खवाशिए पूरी करने दे इसने।
गुलाम तो अंग्रेज भी करके गए थे।
दिल पे तो बस अपना चलने दे।

Saket Ranjan Shukla

सुप्रभात। हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते। #ज़मींसेरिश्ता nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #Bond #Soil #Earth

read more
2 Years of Nojoto मेरा जमीं से रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे,
उड़ती पतंग से जुड़ा हो कोई धागा जैसे,
मेरा अस्तित्व ही कुछ नहीं है इसके बिना,
जमीं से ही मिलती हो मुझे मेरी पहचान जैसे,

मेरी इन ऊंचाइयों को सहारा दिया है इसने,
मेरी नादानियों को भी बर्दाश्त किया है इसने,
मैं लहरों से जूझता हुआ कोई नाविक था कभी,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों को किनारा दिया है इसने,

जिस्म से जुड़ी है अब तक मेरी जान जैसे,
मेरा इस जमीं से ये रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे।

:—🙇✍️@my_pen_my_strength✍️🙇—: सुप्रभात।
हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते।
#ज़मींसेरिश्ता #nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #bond  #soil #earth

Secret superstar

छु रहा है बुलंदिया , हर पल बस आगे बढ़ता
कुछ समय पहले तो सिर्फ जमी पर, 
       पर अब तो आसमां पर भी अपना नाम है लिख चुका .......
कितनी तो महान हस्तियों को उभारा है इसने
     और अनगिनत मेडल्स को है अपना बनाया ........
हर क्षेत्र में आगे बढ़ इसने जमाया है रुतबा अपना
और हर जगह कमाया है नाम अपना......

             #INDIA My Country #INDIAMYCOUNTRY

कवि मनोज कुमार मंजू

आज देश महफूज कहाँ है अपने ही गद्दारों से
सीमा पर तो रण करलेंगे निपटें कैसे धोखों से
कौन कहे इन हैवानों की करतूतें कब होंगी कम
बच्चा बच्चा चीख रहा है और सभी की आँख है नम
जुबां जुबां बोले फिर अब तो इन्कलाब की बोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

शरहद के रखवाले कीमत देशद्रोह की चुका रहे
कुछ जयचंद घरों में बैठे शीश देश का झुका रहे
अपनी धरती अपना आंगन हमें जान से प्यारा है
कैसे बंट जाने दें इसको ये कश्मीर हमारा है
घर घर छुपी हुई है इन पत्थरबाजों की टोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

सत्ता की चाहत ने इनको गिरा दिया है इतना क्यों
लालच में कर बैठे देखो अपनी माँ का सौदा क्यों
अपने वीर जवानों के साहस पर इनको शंका है
लेकिन दुनियां मान चुकी अपनी सेना का डंका है
दुश्मन तो दुश्मन अपने भी दाग रहे हैं गोलियां
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

दुनियाँ भी पहचान चुकी आतंक किसी का सगा नहीं
बचा नहीं कोना ऐसा अब जिसको इसने रंगा नहीं
फिर भी कुछ सत्ता के लोभी गले इन्हें ही लगा रहे
कुछ को भटके हुए किसी को मासूमों सा बता रहे
खण्डित हुई अजान छीन ली इसने चन्दन रोलियां
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ

धर्म युद्ध में वीर सैनिकों तनिक न घबरा जाना तुम
घर में भी कुछ छुपे भेड़िये इनको सबक सिखाना तुम
माँ को तुम पर गर्व तू ही तो अब अपना अभिमान है
शान तिरंगा है भारत का वीर देश की जान है
वीर सपूतों से भारत की भरी हुई हैं झोलियाँ
अपने ही अपनों से खेलें आज खून की होलियाँ 
                         ~ मनोज कुमार "मंजू"
                             मैनपुरी, उत्तर प्रदेश #manojkumarmanju
#manju
#hindipoems

अgni

फ़ैसला सपना अपने कमरे में बिस्तर के एक तरफ कोने में बैठ कर रो रही थी और उसकी सात साल की बेटी ईशु जो अपनी माँ के जख्मों पर बड़े प्यार से दवा लगा रही थी। ये सपना के घर रोज़ होता था , उसका पति सौरव शराब पीकर आता सपना को मारता पीटता फिर जाकर सो जाता और ईशु हर बार अपने पिता के दिये जख्मों पर मरहम लगाती। सौरव पहले ऐसा नहीं था लेकिन शादी के बाद न जाने वो इतना कैसे बदल गया उसने शराब पीना शुरू कर दिया और फिर घर में मारपीट भी शुरू हो गयी। सपना ने आजतक घरवालों को ये खबर नहीं की। सौरव जैसा भी था उसका पति था

read more
फ़ैसला


(story read in caption👇) फ़ैसला


सपना अपने कमरे में बिस्तर के एक तरफ कोने में बैठ कर रो रही थी और उसकी सात साल की बेटी ईशु जो अपनी माँ के जख्मों पर बड़े प्यार से दवा लगा रही थी। ये सपना के घर रोज़ होता था , उसका पति सौरव शराब पीकर आता सपना को मारता पीटता फिर जाकर सो जाता और ईशु हर बार अपने पिता के दिये जख्मों पर मरहम लगाती। सौरव पहले ऐसा नहीं था लेकिन शादी के बाद न जाने वो इतना कैसे बदल गया उसने शराब पीना शुरू कर दिया और फिर घर में मारपीट भी शुरू हो गयी। सपना ने आजतक घरवालों को ये खबर नहीं की। सौरव जैसा भी था उसका पति था

"Manraaz" Brijesh Sharma

नौजवाँ ऐ सुन,
आज मेरी धुन,
देश की खातिर ही जीना,
और मरना तुम।।
जो दिया इसने दिया,
और जब दिया इसने दिया,
राजगुरु-सुखदेव-भगत सिंह,
जैसे बनना तुम,
देश की खातिर ही जीना,
और मरना तुम।।

"वीर पुत्रों को शत शत नमन" #ShaheedDivas #Bhagatsingh #rajguru #shukhdev #kavishala #nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile