Find the Best 13July Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about4th of july love quotes, fourth of july love quotes, born on the fourth of july movie, people born in july are more likely to, 10 july 2023 news headlines in english for school assembly,
Sh@kila Niy@z
कुछ लोग अपनी ग़लतियाॅं कभी नहीं मानते हैं ये जानते हुए भी की उनसे ग़लती तो हुई है। वो अपनी ग़लती को मजबूरी का नाम दे देते हैं, ग़लत-फ़हमी कह देते हैं, या फ़िर उनकी की हुई ग़लती किस तर तरह जायज़ है इस बात पर वज़ाहतें देते रहते हैं बहस भी दिल खोलकर करते हैं और सामनेवाले इंसान को ही ग़लत साबित कर देते हैं, या फ़िर ख़ामोश ही कर देते हैं। आप चाहे कितना भी सर फोड़ लीजिए उनके सामने उन्हें समझाने के लिए लेकिन फ़िर भी ... कुछ लोग अपनी ग़लतियाॅं कभी नहीं मानते हैं। #baa yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #13July #Path
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #13July #Path
read morePriya Gour
White क्या-क्या छोड़ दू चाहना मैं और किस कदर किसी भी चीज को चाहलू मुश्किल बढ़ जाती हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #13July 11:54 #sad_shayari
❤🌸 #13July 11:54 #sad_shayari
read moreSh@kila Niy@z
Roz hi hoti hai logon ko mere baare me galat-fahamiyaan. Roz hi unki galat-fahamiyon ko door karte-karte ab thak chuki hun Mai. Ab jab dil chahta hai, jo dil chahta hai aur jo dil ko sahi lagta hai ab bas utna hi kehti hu aur utna hi likhti hu Mai. Logon ke saamne khud ko sahi-galat, achchha-buraa,kuchh bhi saabit karna ab chhod chuki hu Mai. ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #13July
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #13July
read moreSethi Ji
दिल दे दिया फ़िर जान की क्या जरूरत हैं मोहब्बत में किसी के अभिमान की क्या जरूरत हैं हम तुम पर मरते है , प्यार करते है कुछ इस कदर जैसे शिव जी के दिल में बसी सिर्फ़ पार्वर्ती की मूरत हैं चूम लेते है हम तेरे नैनों से बहते हुए आँशु अपने होंठो से यह एहसास हमारी ज़िन्दगी को बनाता जन्नत सा खूबसूरत हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ©Sethi Ji ❣️ तेरा इश्क़ मेरा नाम , तेरी सुबह मेरी शाम ❣️ हर शाम पर तेरा नाम लिख दिया मैंने अपनी आँखों से तेरी आँखों के लिए पैग़ाम लिख दिया ।। तू आई मेरे पास अपना सब कुछ छोड़ कर मेरी मोहब्बत की ख़ातिर अपनों से मुंह मोड़ कर
❣️ तेरा इश्क़ मेरा नाम , तेरी सुबह मेरी शाम ❣️ हर शाम पर तेरा नाम लिख दिया मैंने अपनी आँखों से तेरी आँखों के लिए पैग़ाम लिख दिया ।। तू आई मेरे पास अपना सब कुछ छोड़ कर मेरी मोहब्बत की ख़ातिर अपनों से मुंह मोड़ कर
read morePriya Gour
अब नहीं उलझती यूँही हर किसी से जो अपना है उसे बार-2 कहना नहीं होता जो अपना नहीं उस पर किये प्रयास विफल है। ©Priya Gour 🌸 #13July 9:49 #Raftaar
Sethi Ji
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 ख़ुदा की इबादत , दिल में मोहब्बत 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 खोजा उसको जाता है , जिसको तक़दीर से भुलाया जाता हैं ढूंढा उसको जाता है , जिसको दिल से निकाला जाता हैं हम इबादत करते है उनकी जिनको लोग सिर्फ़ मतलब पड़ने पर याद करते हैं जो हमको रोज़ देते है शबब करने की वज़ह उस ख़ुदा की हर चीज़ को अपने मन में बसाया जाता हैं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ ©Sethi Ji 🌟 मंज़िल का शोर , राहों की डोर 🌟 जो रिश्ते खामोश हो चुके है अब उन के लिए शोर नहीं करना ।। बहुत लड़ लिए सबके लिए अब खुद को कमज़ोर नही करना ।।
🌟 मंज़िल का शोर , राहों की डोर 🌟 जो रिश्ते खामोश हो चुके है अब उन के लिए शोर नहीं करना ।। बहुत लड़ लिए सबके लिए अब खुद को कमज़ोर नही करना ।।
read morePriya Gour
पाने की चाह तो सब करते हैं मुझे तलाश उसकी हैं जो पाकर खोना ना चाहे मुझे। ©Priya Gour 💫💫 #realityoflife #Chah #13July 8:56 #Her
💫💫 #realityoflife #Chah #13July 8:56 #Her
read morePriya Gour
ये बारिश की बूंदे तुझको ही तुझको ढूंढे, चले आओ ना साजन तुम्हें देखने को तरसे, कुछ बातें तुमसे कह दूँ कुछ बातें तुमसे सुनलू, वक्त बीत ना जाये ये पल फिर आये ना आये, ये बारिश की बूंदे तुझको ही हरदम ढूंढे, चले आओ ना साजन तुम्हें देखने को तरसे, तुमको बाहों में भरलूँ हर मुश्किल तुम से कह दूँ, जो शिकवे शिकायत तेरे उनको में सारे सुनलू, ये बारिश की बूंदे तुझको ही हरदम ढूंढे, चले आओ ना साजन तुम्हें देखने को तरसे, प्रेम के इस मौसम में तुम्हें अपने रंग में रंग दूँ, जो लाओगे चुनरी वो प्रीत रंगी में ओढू, तेरे होंठों की हँसी चेहरे की ख़ुशी में बन लू, ये बारिश की बूंदे तुझको ही हरदम ढूंढे, चले आओ ना साजन तुम्हें देखने को तरसे, कहता हैं ये जग सारा बेहद होना है जरुरी, उस जमाने को हद वाला इश्क़ सिखा दू, तुम थामों हाथ फिर जिंदगी भर साथ निभा दू। ©Priya Gour बारिश... प्रेम में जरुरी नहीं एक दूसरे पर बहुत सारा दिखावटी प्रेम जताये ये चाँद ला दू, तारे तोडू जैसी बात करे या ये भी जरुरी नहीं की लोगों के बीच अपने रिश्तो को दिखा तमाशा बनाएं,महँगे उपहार और status वाला प्यार जताये, ऐसा जरूरी तो नहीं कुछ रिश्ते समझ, समझदारी और अपनेपन, प्यार, विश्वास,सम्मान, समर्पण से बने होते हैं एक दूसरे की फ्रिक से निभाए जाते हैं जैसे मां हमसे कितना प्यार करती है पर वो कभी ये दिखावे नहीं करते की हम उनके लिए कितने खास है...बिना शब्दों को जाया किये माँ का प्रेम समझ सकते हैं।❣️
बारिश... प्रेम में जरुरी नहीं एक दूसरे पर बहुत सारा दिखावटी प्रेम जताये ये चाँद ला दू, तारे तोडू जैसी बात करे या ये भी जरुरी नहीं की लोगों के बीच अपने रिश्तो को दिखा तमाशा बनाएं,महँगे उपहार और status वाला प्यार जताये, ऐसा जरूरी तो नहीं कुछ रिश्ते समझ, समझदारी और अपनेपन, प्यार, विश्वास,सम्मान, समर्पण से बने होते हैं एक दूसरे की फ्रिक से निभाए जाते हैं जैसे मां हमसे कितना प्यार करती है पर वो कभी ये दिखावे नहीं करते की हम उनके लिए कितने खास है...बिना शब्दों को जाया किये माँ का प्रेम समझ सकते हैं।❣️
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited